Poem (कविता)

बाबासाहेब अम्बेडकर पर कविता 2022 – Dr BR Ambedkar Poem in Hindi – जय भीम कविता

बाबासाहेब अम्बेडकर पर कविता 2018

डॉ. भीमराव आंबेडकर जी एक समाज सुधारक, शिल्पकार, अर्थशास्त्री तथा राजनीतिज्ञ थे उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ तथा उनकी मृत्यु 6 दिसम्बर 1956 में हुई थी | पुरे देश में 14 अप्रैल के दिन आंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है इसीलिए कई महान कवियों द्वारा अम्बेडकर जी के ऊपर कुछ बेहतरीन कविताये लिखी गयी है जिन कविताओं को जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है |

Ambedkar Jayanti Par Kavita

अगर आप भीम जी के ऊपर कविता भाषा Hindi, English, Punjabi, Kannada, Marathi, Telugu, Tamil, Malayalam,Marathi, Nepali, Bengali के Language Font में बाबा साहब शायरी, डा भीमराव अम्बेडकर पर कविता, भिम शायरी, बाबा साहब पर शायरी, बाबासाहेब शायरी, बाबा साहब अम्बेडकर के विचार, भीम शायरी हिंदी के बारे में जानकारी पाना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :

बचपन से साए में जीते जीते
बड़े हुए… फिर भी रहे वही साए उनके पीछे पीछे
नजर न आया क्या करना है
थोड़े समय में खूब पढ़ लिख गये
पढाई पूरी करने विलायत भी गये
वापस आकर भी दिखी उन्हें वही दशा
देश तो आज़ादी मांगे और हम आपस में खफा
हर एक मार्ग देख लिया उन्होंने
बात अहिंसा की करते थे
गौतम बुद्ध के आदर्शो पर चलते थे
नामुमकिन पथ को.. मुमकिन कर डाला
समाज में न थे जो.. उनका समाज बना डाला
हर तरह से वाकिफ थे वो
कोई उनकी नहीं सुनता था… लेकिन सबके लिए अकेले काफी थे वो
मकसद.. एक एक को इन्साफ दिलाना
वकालत में भी हाथ आजमाया
उनके जितना न था किसी के पास ज्ञान
गाँधी नेहरु प्रसाद ने रचवा डाला उनसे संविधान
मानते है आज भी सब उनको बहुत दिमाग वाला
1990 में भारत सरकर ने उन्हें याद कर … भारत रत्न दे डाला
छोटी सी कविता में इतने बड़े इंसान को बयां कैसे करू
जिसने भारत को चलने लायक बनाया उसके बारे में और क्या लिखूं
अब न केवल संविधान बनाया.
इन्होने समानता का भी पाठ पढाया
जब भी जरुरत पड़ी भारत को
तब इंसानों को इंसान बनाया

Ambedkar Par Kavita

अगर आप ambedkar jayanti par kavita, dr br ambedkar poem in hindi, ambedkar jayanti poem in hindi, poems on ambedkar jayanti, dr bhimrao ambedkar poem, short poem on br ambedkar, poem on babasaheb ambedkar, poem on br ambedkar in hindi, poem on ambedkar in hindi, poem on dr ambedkar, babasaheb ambedkar kavita भीमराव रामजी आंबेडकर पर कविता, dr babasaheb ambedkar poem के बारे में जानकारी यहाँ से जान सकते है :

संवारा है विधि ने वह छण इस तरह से,
दिया जब जगत को है उपहार ऐसा ।
सुहाना महीना बसंती पवन थी,
लिए जन्म ‘बाबा’ हुआ हर्ष ऐसा ।
पिता राम जी करते सेना में सेवा,
मदिरा मांस जिसने कभी नहीं लेवा,
माता जी भीमाबाई धर्म की विभूति थी,
विनय-सद्भावना की साक्षात मूर्ति थीं,
उनके प्रताप का प्रकाश प्राप्त कर के,
हुआ सुत विलक्षण कोई जग न ऐसा ।।
शिक्षा संगठन के थे वे पुजारी,
अधिकार हेतु किए संघर्ष भारी,
मानव मेँ रक्त एक, एक भाँति आये,
स्वारथ बस होके जाति पाति हैं बनायें,
युगो की यह पीड़ा रमी थी जो रग-रग,
गहे अस्त्र जब वे गया दर्द ऐसा ।।
देश के विधान हेतु संविधान उनका,
हित है निहित जिसमें रहा जन-जन का.
एकता अखंडता स्वदेश प्रेम भाये,
धर्म वे स्वदेशी सदा अपनाये,
छुवा-छूत मंतर छू करके भगाये
सहे दीन दुखियों के हित क्लेश ऐसा ।।
दिये उपदेश उसे सदा अपनायें,
किसी के समक्ष कर नहीं फैलायें,
मार्ग शांति का पुनीत कभी नहीं भूलें,
श्रम अरु उमंग भाव गहि गगन छू लें,
सदा दीप होगा ज्वलित जग में जगमग,
लगें सब सगे ‘राज’ सबके सब ऐसा ।।

Dr BR Ambedkar Poem in Hindi

Poem on Dr BR Ambedkar in Marathi & Hindi

अगर आप दलित कविता संग्रह के लिए dr babasaheb ambedkar shayari, speech on dr br ambedkar in hindi, dr babasaheb ambedkar slogan in hindi, jay bhim kavita marathi, poem on ambedkar in english, dr ambedkar speech in hindi, dr babasaheb ambedkar quotes in marathi, dr babasaheb ambedkar poem, b r ambedkar poems के बारे में जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :

“मत काटो प्रतिभाओं को आरक्षण की तलवार से”
उस कविता के जवाब मे ये . . .
किस प्रतिभा की बात करो ,जो जन्म से तुमने पायी है
आरक्षण तलवार नही है ,समानता की लड़ाई है
गर पूना पेक्ट लागू होता तो सचमुच तुम बीमार थे
प्रतिभा नही तुम खुद कटते हो, आरक्षण के वार से
रेल पटरियों पर जो भी बेठे, आज दिखाई देते हैं
आरक्षण को सारे वो,मान मिठाई बेठे हैं
मिलकर तुम षडयंत्र चलाते हो ,संघी सरकार से
प्रतिभा नही तुम खुद कटते हो, आरक्षण के वार से
गृहयुद्ध की धमकी देकर ,भयभीत किसे तुम करते हो
आरक्षण का विरोध करो ,आरक्षण पर ही मरते हो
फिर बयान देने लगते हो बिल्कुल ही बेकार से
प्रतिभा नही तुम खुद कटते हो, आरक्षण के वार से
जातिवाद ही प्रमुख समस्या, आधार ब्राह्मणवाद है
जन्माधारित उंच नींच दलितों का क्या अपराध है
सदियों जिसने काम किया है बिन पैसे बेगार से

Ambedkar Kavita in Hindi

लिखने को मजबूर हुआ मै तो बाबा साहब की नाखुश आवाज पर
मै समाज की तारीफ में कोई गुणगान नहीं करूंगा
समाज के दुश्मनों का मरते दम सम्मान नहीं करूंगा
शर्मिंदगी है मुझको और होगी तुमको भी उन बातो की
जो अब तक परिभाषा भी न समझ पाये बाबा के संवादों की।
क्या लिखूँ मै अपनी इस पिछड़ती हुई कौम पर
है पिघलने को जो तत्पर जा बैठी है उस मोम पर
वैसे तो हो आजाद देश में ,पर तुम्हारा कोई वजूद नहीं
सोये हो सब के सब पर मान पाने कि सूद नहीं
आज़ादी के वर्षो बाद भी सम्मान पाने कि सूद नहीं।
क्या इसी लिए बाबा साहब ने आज़ादी का मतलब समझाया था
क्या इसी लिए उन्होने तुमको गुलामी से लड़ना सिखलाया था
क्या इसी लिए बाबा साहब ने तुमको ताकत दिलवाई थी
क्या इसी लिए बाबा ने तुमसे कसमें खिलवाई थी
अरे बाबा साहब के परम सपने को ऎसे ना नकेरो तुम
और उनकी बनाई कौम को इस तरह ना बिखेरो तुम
बाबा साहब की जीवन कहानी तुम भूल गये
उनकी संघर्षमय वो ज़वानी तुम भूल गये
तोड़ दी सारी कसमें और वादे भी तुम भूल गये
और बाबा की दी वो सारी सौगाते तुम भूल गये
तुम स्वार्थी ज़रूर हो पर अन्य कुछ और नहीं
तुम्हारा वज़ूद क्या है करते तुम कभी गौर नहीं
अधिकारी, नेता का ताज़ तुम्हारे सर पे नहीं
पूर्ण आज़ादी का स्वरूप साज तुम्हारे घर में नहीं
अरे याद करो था वो इक सिंह जिसने सारे विश्व को हिला डाला था
और तुम्हारे लिए ही मनुवादियों को अपने कदमों में झुका डाला था
गैर मनुवादियो को तुमने अपना सम्राट बनाया है
अपना आया आगे कोई तो तुमने उसको ठुकराया है
जाति-जाति में भेद कर भाईचारा भी तुमने मिटा दिया
और बाबा के सपनों तुमने कुम्भकर्ण की नींद सुला दिया॥

2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती विशेष और उनके अनमोल विचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot