आईपीएल जैसी लीग का हर मैच हर इंसान देखना चाहता है जिसमे की कई मैच अलग-2 वेन्यू पर होते है इसीलिए कई लोग तो स्टेडियम पर जाकर ही टिकट खरीदते है और कई लोग ऑनलइन वेबसाइट पर टिकट खरीदते है | कई लोगो को ऑनलाइन टिकट खरीदने की वेबसाइट नहीं पता होती तो वह लोग इसके बारे में जानकारी कहाँ से पता करे ? अगर आप भी आईपीएल की टिकट्स के बारे में जानना चाहते है और जानना चाहते है की टिकट किस तरह से खरीदेंगे तो इसके बारे में जानकारी आप हमारे माध्यम से यहां से जान सकते है |
IPL Ticket Booking Bookmyshow
आईपीएल की टिकट की बुकिंग के लिए आप चाहे तो हर टीम की वेबसाइट पर जाकर भी वहां से टिकट बुक कर सकते है तथा इसके अलावा आपको Book My Show पर जाकर भी टिकट बुक कर सकेंगे |
कैसे बुक करें और खरीदें आईपीएल टिकट ऑनलाइन
आईपीएल की टिकट खरीदने के लिए आपको नीचे बताई गयी वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आपको हर अलग-2 स्टेडियम की टिकट की प्राइस लिस्ट मिलती है और आप अपनी सीट वहां से चुन सकते है :
- Book My Show , PayTM या INSIDER.in की वेबसाइट पर जाएं |
- उसके बाद वहां आपको अपना नाम और शहर दर्ज करना है |
- आईपीएल 2018 मैच का चयन करें जो टिकट खरीदने के लिए चाहते हैं।
- Book के बटन पर क्लिक करे |
- आप जो भी सीट चुनना चाहते है उस सीट पर सेलेक्ट करे |
- आप कितनी सीट लेना चाहते है अपनी सीटों की संख्या का चयन करें |
- Payment method के लिए आगे बढ़ें |
- सभी प्रक्रिया के बाद टिकट आपके मेल आईडी पर मेल करेंगे।
आईपीएल टिकट प्राइस लिस्ट
आईपीएल लगभग डेढ़ महीने तक चलता है इसीलिए इस बार आईपीएल अप्रैल महीने में 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा जिसके लिए कई स्टेडियम्स को बुक कर दिया गया है | आईपीएल की टिकट के लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आप अपने मनपसंद मैच की टिकट को बुक कर सकते है जिसके लिए हमने आपको नीचे बताया है की टिकट की प्राइस क्या है :
- मुंबई इंडियंस – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई – 800 से 8,000 रू
- किंग्स इलेवन पंजाब – आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली और होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर – रु। 500 से 8,500
- कोलकाता नाइट राइडर्स – ईडन गार्डन, कोलकाता – 400 से 26,000 रुपये
- चेन्नई सुपर किंग्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई – टिकट की कीमत जल्द ही घोषणा की जाएगी
- सनराइजर्स हैदराबाद – राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद – 500 से 3, 9 06 रुपये
- दिल्ली डेयरडेविल्स – फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, नई दिल्ली – 750 से 12,500 रुपये
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु – रु 1,750 से 35,000
- राजस्थान रॉयल्स – सवाई मानसिंग स्टेडियम, जयपुर – 500 से 15,000 रुपये
- आईपीएल 2018 एलाइमिनेटर राउंड प्लेस – एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे – टिकट की कीमत जल्द ही घोषणा की जाएगी |
