Government Services

प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची – Prime Minister Housing Scheme Eligibility List

Prime Minister Housing Scheme Eligibility List

भारत में 2011 में हुए एक सर्वे के अनुसार भारत में कुल 30 % जनसँख्या ऐसी थी जो की कच्चे या फिर झुग्गी झोपड़ी में नियास करते है या फिर कुछ ऐसे भी लोग है जो की घर किराय पर लेके उसमे निवास करते है| ऐसा ही चलता रहा तो भारत में झुग्गी में निवास करने वालो की संख्या बढ़ जाएगी| ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए 2015 में भारत सरकार ने इस संकट के खिलाफ आवास योजना का शिलान्यास किया जिसके चलते वे ग्रामीण एवं सहरो गरीब जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है वे इस योजना से जुड़कर अपना खुद का पक्का मकान बनवा सकते है| आज के इस पोस्ट में हम आपको up, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, 2018-19, राजस्थान, प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची, मराठी, kanpur, 2018 up, छत्तीसगढ़, 2019, महाराष्ट्र, cg, शहरी, आदि की जानकारी देंगे|

प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची 2018

प्रधानमन्त्री आवास योजना भारत के प्रधानमन्त्री द्वारा निकाली गई एक महत्वकांक्षित योजना है जिसके चलते हर गरीब एवं मध्यमवर्गी भारत के निवासी को उनका खुद का सपनो का आवास बनवाने में सहायता करती है| इस योजना को 1 मई 2015 में लागू किया गया| हाल ही में निकले गए वित्तीय बजट के अनुसार इस योजना में ब्याज दर बहुत ही काम है जिसपर आवेदनकर्ताओ को ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी| यह एक बहुत ही लाभदायक योजना है जिसके चलते कोई भी बहुत आसानी से अपने सपनो का निवास बनवा सकता है| इस योजना के तहत भारत के हर उस व्यक्ति को आवास प्रदान करना है जिनके पास खुद का घर नहीं है| साथ ही साथ आप इंदिरा आवास योजनाप्रधानमंत्री आवास योजना राशि की जानकारी भी पा सकते हैं|

पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची 2018-19

prime minister awas yojna eligiblity list

  • इस योजना की समय सीमा 2022 तक तय की गई है|
  • इस योजना के तहत सरकार 2022 तक करीब 2 करोड़ आवास बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है|
  • इस योजना का मुख्या उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की हर भारत के ग्रामीण एवं शहरी श्रेत्र के गरीब के सर के उप्पर एक पक्का निवास हो|
  • यह योजना उन लोगो को आर्थिक सहायता करती है जो की खुद घर बनवाने के लिए शक्षम नहीं है|
  • इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को निवास प्रदान करने के लिए इस योजना से जोड़ना है|
  • इस योजना का महत्वपूर्ण मकसत यह सुनिश्चित करना है की 2022 तक हर किसी पर खुद का निवास हो|

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता (PMAY-G Eligibility)

प्रधान मंत्री आवास योजना के आवेदन करने से पूर्व हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना होगा की वे इस योजना के आवेदन करने के लिए पात्रात है या नहीं| अगर आप इस योजना के आवेदन करने के पात्र नहीं हुए तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा| हमारे दवरा प्रदान किये गए पात्रता सूची को पढ़कर आप यह सुनिश्चित कर सकते है की आप आवेदन कर सकते है या नहीं|

  • यदि आपकी परिवार की कुल वार्षिक आय 6 से 18 लाख के बीच है तो आप इस योजना के आवेदन के लिए शक्षम है|
  • आवेदक को आवेदन प्रक्रिया के समय माता या पिता की आया भी शामिल करने की आवश्यकता है|
  • कोई भी भरिया महिला नागरिक इस योजना के आवेदन के लिए पात्र है|
  • यदि आपके या आपके परिवार के किसी भी सदस्य के पास खुद का मकान है तो आप इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं है|
  • आवेदक या उसके परिवार में से किसी के पास भारत के किसी के कोने में खुद का घर नहीं होना चाहिए|
  • कम आय वाले समूह यानी एलआईजी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूजी वाले आवेदक भी इस योजना के आवेदन के पात्र है|
  • अनुसूचित जनजाति इस योजना को आवेदन देने के लिए पात्र है|
SnoState
1Uttar Pradesh
2Maharashtra
3Bihar
4West Bengal
5Madhya Pradesh
6Odisha
7Telangana
8Kerala
9Jharkhand
10Assam
11Himachal Pradesh
12Tripura
13Meghalaya
14Manipur
15Nagaland
16Tamil Nadu
17Rajasthan
18Karnataka
19Gujarat
20Punjab
21Chhattisgarh
22Haryana
23Jammu and Kashmir
24Goa
25Arunachal Pradesh
26Mizoram
27Sikkim
28Andhra Pradesh
29Uttaranchal
2 Comments

2 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot