Government Services

प्रधानमंत्री आवास योजना राशि 2018-19 – Prime Minister Awas Yojana Amount

Pradhan Mantri Awas Yojana Amount

भारत एक ऐसा देश है जहा 2014 से पहले खुद का घर होना गरीब एवं माध्यम वर्ग के लोगो के लिए एक सपना ही था| बहुत से ऐसे लोग थे जो कच्चे या फिर झुग्गी झोपड़ी में नियास करते है या फिर कुछ ऐसे भी लोग है जो की घर किराय पर लेके उसमे निवास करते है| कच्चे मकान में निवास करना बहुत जानलेवा एवं खतरनाक है| बहुत से ऐसे लोग थे जो की सरकारी बैंको से ऋण लेकर भारी ब्याज देकर घर बनवाते है| पर हर कोई भारी ब्याज देने के शक्षम नहीं होता| इस समस्या के मद्देनज़र भारत सरकार ने एक योजना का शिलान्यास किया जो की भारत के माध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग को खुद का सपनो का घर बनवाने में सहायता करती है| इस योजना के तहत वे ग्रामीण एवं सहरो गरीब जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है वे इस योजना से जुड़कर अपना खुद का पक्का मकान बनवा सकते है|

प्रधानमंत्री आवास योजना राशि 2018

इस योजना को 1 मई 2015 में लागू किया गया| हाल ही में निकले गए वित्तीय बजट के अनुसार इस योजना में ब्याज दर बहुत ही काम है जिसपर आवेदनकर्ताओ को ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी| प्रधानमन्त्री आवास योजना भारत के प्रधानमन्त्री द्वारा निकाली गई एक महत्वकांक्षित योजना है जिसके चलते हर गरीब एवं मध्यमवर्गी भारत के निवासी को उनका खुद का सपनो का आवास बनवाने में सहायता करती है| इस योजना का मुख्या उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की हर भारत के ग्रामीण एवं शहरी श्रेत्र के गरीब के सर के उप्पर एक पक्का निवास हो| यह योजना उन लोगो को आर्थिक सहायता करती है जो की खुद घर बनवाने के लिए शक्षम नहीं है| इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को निवास प्रदान करने के लिए इस योजना से जोड़ना है| साथ ही साथ आप इंदिरा आवास योजनाप्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची की जानकारी भी पा सकते हैं|

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण राशि

Pradhan Mantri Awas Yojana Rashi

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि:बहुत से लोग प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि कितनी है, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना अनुदान राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना लागत राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहायता राशिप्रधानमंत्री आवास योजना में कितनी राशि मिलती है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना में कितनी राशि दी जाती है, प्रधानमंत्री आवास योजना की कुल राशि कितनी है, आदि की जानकारी चाहते है जो की आपको नीचे प्रदान की गई है|

  • इस योजना के तहत वे व्यक्ति जो की सालाना 3 लाख या उससे कम आय कमाता है वे ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आवेदक है|
  • हालांकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आने का दवा करने वाले व्यक्ति से सरकार द्वारा प्रमाण माना जाता है|
  • पीएमएवाई के तहत वे आवेदक जो 3 से लेकर 6 लाख तक सालाना आय प्राप्त करते है वे एलआईजी श्रेणी के अंतर्गत पात्र है|
  • इस श्रेणी में आवेदन करने के लिए आवेदक को अपनी सालाना आय का प्रमाण देना पड़ता है|
  • इस योजना के तहत वे व्यक्ति जो की सालाना 12 लाख या उससे कम आय कमाता है वे एमआईजी 1 श्रेणी में आवेदक है|
  • इस श्रेणी के आवेदक को 9 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है|
  • पीएमएवाई के तहत वे आवेदक जो 12 से लेकर 18 लाख तक सालाना आय प्राप्त करते है वे एमआईजी 2 श्रेणी के अंतर्गत पात्र है|
  • इस श्रेणी के आवेदक को 12 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है|

Pradhan Mantri Awas Yojana Rashi

प्रधानमन्त्री आवास योजना के आवेदकों को 4 पात्रता श्रेणी में बात गया है जिसमे ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी 1 एवं एमआईजी 2 में बात गया है| यह श्रेणी उनकी आय के मुताबित तय की गई है| पहले तालिका में कमजोर वर्ग एवं कम आय समूह के आवेंकार्ताओ की आय एवं ऋण राशि के ब्याज की सब्सिडी के बारे में बताया गया है|

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गकम आय समूह
वार्षिक घरेलू आयRs.3 LakhsRs. 3-6 Lakhs
सब्सिडी के लिए अधिकतम ऋण मूल्यRs. 6 LakhsRs.6 Lakhs
प्रक्रिया शुल्क6 लाख ऋण तक कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं6 लाख ऋण तक कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं
अधिकतम ऋण कार्यकाल20 years20 Years
ब्याज पर सब्सिडी6.5%6.5%
अधिकतम ब्याज सब्सिडी2.67 Lakhs2.67 Lakhs
अधिकतम क्षेत्र योग्य है30  Sq Mtr (~323 Sq Ft)60 Sq Mtrs (~646 Sq Ft)
संपत्ति कहां स्थित हो सकती हैजनगणना 2011 के तहत शहर के रूप में माना जाने वाला कोई भी क्षेत्रजनगणना 2011 के तहत शहर के रूप में माना जाने वाला कोई भी क्षेत्र
योजना आवेदन की समय सूचीअभी तक कोई आखिरी तारीख नहीं हैअभी तक कोई आखिरी तारीख नहीं है

नीचे प्रदान की गई सूची में MIG जिन्हे माध्यम आय श्रेणी वाले आवेदक कहा जाता है उनकी आय के अनुसार दो श्रेणी में बात गया है जो की MIG 1 और MIG 2 है| यह श्रेणी उनकी आय के मुताबित तय की गई है| इस तालिका में आवेंकार्ताओ की आय एवं ऋण राशि के ब्याज की सब्सिडी के बारे में बताया गया है|

ParticularsMIG 1MIG 2
वार्षिक घरेलू आय (Household Income) Rs.6 lakh to Rs.12 lakh के बीच Rs.12 lakh to Rs.18 lakh के बीच
ब्याज पर सब्सिडी4.00%3.00%
अधिकतम ऋण कार्यकाल20 years20 years
सब्सिडी के लिए अधिकतम ऋण मूल्यRs.9 lakhRs.12 lakh
अतिरिक्त क्षेत्र योग्य है90 square metres110 square metres
अधिकतम क्षेत्र योग्य है968.5 square feet1,184 square feet
एनपीवी के लिए छूट दर9.00%9.00%
2 Comments

2 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot