Shayari

इश्क वाली शायरी – इश्क मोहब्बत की शायरी – Ishq Shayari in Hindi Font – 2 Line Sher Shayari SMS Images

इश्क वाली शायरी

इश्क मोहब्बत और प्यार यह सब एक ही चीज़ होती है और जिस इंसान को प्यार मोहब्बत या इश्क़ हो जाता है उसे केवल उस व्यक्ति के अलावा जिससे प्यार हुआ होता है उसके अलावा कोई नहीं दिखता है | इसीलिए हमारे इस समाज में इश्क़ करने वाले कई आशिक़ होते है जिसके लिए हम आपको इश्क़ के ऊपर कुछ बेहतरीन शायरियो के बारे में बताते है जिन शायरियो को पढ़ कर आप इनके बारे में काफी कुछ जानकारी पा सकते है |

Ishq Mohabbat Shayari Hindi Facebook

अगर आप ishq hai shayari ranjish, dard ae ishq shayari 2 liners, husn o ishq shayari, ishq 1 line shayari, 4 line ishq shayari, saza e ishq shayari, gham e ishq shayari, junoon e ishq shayari, shayari ishq e nabi, shayari ishq na karna, shayari ishq e nabi by mirza ghalib, shayari ishq e rasool, facebook page के बारे में जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :

इक बात कहूँ इश्क़ बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी मौज के थे दिन, तुमसे पहचान से पहले।

एक बात पुछु जवाब मुस्कुरा के देना ..
मुझे रुला कर खुश तो होना ??

फ़ुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना ज़रुर,
मैं नायाब उलझनों की मुकम्मल किताब हुँ…

Dard e Ishq Wali Shayari

तेरी हसरतों के पंख लगा के उड़ता हूँ…
मैं हवा से शर्तं लगा के उड़ता हूँ!

जाने क्यूँ बरसने से, मुकर जाता है हर बार,
मेरे हिस्से में आया है, जो टुकड़ा बादल का…

तुम ताल्लुक तोड़ने का जिक्र किसी से भी ना करना,
हम लोगों से कह देंगे कि उन्हें फुर्सत नहीं मिलती..

Ishq Wali Shayari in Hindi

इश्क़ लिखने को इश्क़ होना बहुत जरूरी है
जहर का स्वाद बिना पिए कोई कैसे बताएगा

इश्क में तेरे जागा वर्षों और तन्हाई बनी रही,
धूप रही मेरे चौतरफा पर पुरबाई बनी रही।

लोग मुझे पत्थर मारने आये तो वो भी साथ थे….
जिनके गुनाह कभी हम अपने सर लिया करते थे….

इश्क की शायरी

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं……!!

उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।

बहुत नज़दीक आती जा रही हो,
बिछड़ने का इरादा कर लिया है क्या…..!!

इश्क मोहब्बत की शायरी

Ishq Shayari in Urdu

हम एस कदर तुम पर मर मिटेंगे
तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे

खुद में भी तलाश किया लोगों से भी पूछा…
तेरे दूर जाने की वजह आज तक नहीं मिली…

मेरी बहादुरी के किस्से मशहुर थे शहर में ,
तुझे खो देने के डर ने कायर बना दिया ।

Ishq Shayari Two Lines

मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुझपे बरस जाऊं,
तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए…

अजीब शक्श था वो
जिंदगी बदल कर, खुद भी बदल गया….

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे.,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे.!

इश्क शेर शायरी

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!

इश्क का दस्तूर ही ऐसा है
जो इस को जन लेता है ये उसकी जन लेता है

रोकना मेरी हसरत थी और चले जाना उनका शौक,
वो शौक पूरा कर गए मेरी हसरतें तोड़ कर

2 Line Ishq Shayari

अगर आप शायरी मोहब्बत भरी, इश्क का दर्द शायरी, प्यार इश्क की शायरी, इश्क शेर शायरी, इश्क़ शायरी रेख़्ता, तेरे इश्क में शायरी, ishq shayari in one line, ishq shayari.com, kitab e ishq shayari, gham e ishq shayari in hindi, husn e ishq shayari, mohabbat e ishq shayari, ishq shayari in one line, izhaar e ishq shayari, tashan e ishq shayari, tamanna e ishq shayari, aye ishq shayari in two lines, shayari ishq na karna के बारे में जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :

मेरे हवास इश्क़ में क्या कम हैं मुंतशिर,
मजनूँ का नाम हो गया क़िस्मत की बात है।

मेरी किस्मत में है एक दिन गिरफ्तार-ए-वफ़ा होना,
मेरे चेहरे पे तेरे प्यार का इलज़ाम लिखा है।

कैसे भुला देते हैं लोग तेरी खुदाई को, या रब!
मुझसे तो तेरा बनाया हुआ एक शख्स, भुलाया नहीं जाता

ये इश्क भी शराब का नशा जैसा है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।

Ishq Shayari in Hindi Font

इश्क पर शायरी

करो फिर से कोई वादा कभी न बिछड़ने का,
तुम्हें क्या फर्क पड़ता है फिर से मुकर जाना

रोज़ सोचती हूँ भूल जाऊँ तुम्हें …,
फिर रोज़ ही ये बात भूल जाती हूँ​…!!!

तेरी जब याद आती है तो फिर साँसें नहीं आती,
इश्क़ में हम सी बेचैनी कहाँ पर पाओगे हमदम।

Ishq Shayari SMS

बरसती बारिशों से बस इतना ही कहना है
के इस तरह का मौसम मेरे अंदर भी रहता है

इश्क के रास्ते में मुमसिक तो बहुत मिले,
मिला दे महबूब से ना आज तक कोई ऐसा मिला.

लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,
बदल ही जाते हैं आखिर बदल जाने वाले..!!!

Dard e Ishq Shayari in Hindi

साहिब ए अकल हो तो एक मशविरा तो दो….
एहतियात से इश्क करुं या इश्क से एहतियात

लगाके इश्क़ की बाजी सुना है दिल दे बैठे हो,
मुहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो।

बहुत खूबसूरत वहम है मेरा….
कहीं तो कोई है….जो सिर्फ मेरा है…!!

इश्क क्या चीज होती है यह पूछिये परवाने से,
जिंदगी जिसको मयस्सर हुई मर जाने के बाद।

Ishq Ibadat Shayari Facebook 2 Lines

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो

अकेले हम ही शामिल नहीं हैं इस जुर्म में जनाब,
नजरें जब भी मिली थी मुस्कराये तुम भी थे।

जिस दिन खुद से दोस्ती हो जायेगी,
इस कमबख्त अकेलेपन से निजात मिल जायेगी..

2 Line Sher Shayari SMS Images

Izhar e Ishq Shayari

अगर आप इश्क की शायरियो के लिए अन्य भाषाओ जैसे Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Telugu, Urdu, Tamil, Gujarati, Punjabi, Nepali, English Language Font 120 Words, 140 Character के 3D HD Image, Wallpapers, Photos, Pictures, Pics Free Download के बारे में जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :

इसमें इश्क़ की किस्मत भी बदल सकती थी,
जो वक़्त बीत गया मुझको आजमाने में।

जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर
ऐ इश्क़ हम तो अब तेरे काबिल नहीं रहे।

कितना मुश्किल सवाल पूछा है . . .
आज उसने मेरा हाल पूछा है .

Ishq o Mohabbat Shayari

सीने में जलन आँखों में तूफ़ान क्यों होता है,
इस आशिकी में हर आदमी परेशान क्यों होता है।

अगर इश्क़ गुनाह है तो गुनाहगार है खुदा,
जिसने बनाया दिल किसी पर आने के लिए।

मैंने तक़दीर पे यक़ीन करना छोड़ दिया है …!
जब इंसान बदल सकते है तो ये तकदीर क्यो नही…

Namaz e Ishq Shayari

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ,
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ,
मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि,
तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ।

महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलना न सही जुदाई तो मिलती है,
कौन कहता इश्क़ में कुछ नहीं मिलता?
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है।

इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार-ए-इश्क तो ख्वाहिश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

Salaam e Ishq Shayari

इस इश्क ने हमें मगरूर कर दिया,
हर खुशी से बहुत दूर कर दिया,
सोचा नहीं था कभी हमें इश्क़ होगा,
पर आपकी नजरों ने मजबूर कर दिया।

जब्त से काम लिया दिल ने तो क्या फक्र करूँ,
इसमें क्या इश्क की इज्ज़त थी कि रुसवा न हुआ,
वक्त फिर ऐसा भी आया कि उससे मिलते हुए,
कोई आँसू भी ना गिरा कोई तमाशा ना हुआ।

दिल की हसरत मेरी जुबान पे आने लगी,
तूने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क़ की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।

Daawat e Ishq Shayari

गर हो जाए इश्क…
तो हमसे साझा कर लेना।
कुछ हम रख लेंगे
कुछ तुम रख लेना।

वो मुझ तक आने की राह चाहता है,
लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है,
खुद आते जाते मौसमों की तरह है,
और मेरे इश्क़ की इन्तहा चाहता है।

गजल-ए-उल्फत पढ़ लिया करो,
एक खुराक सुबह एक खुराक शाम,
ये वाहिद दवा है जिससे,
बीमारे-इश्क को मिलता है तुरंत आराम।

1 Comment

1 Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot