भारत में जिस समय स्वतंत्र संग्राम की आंधी चल रही तब चंद्रशेखर आज़ाद जी उस संग्राम के एक महत्वपूर्ण स्वतंत्रता सेनानी थे इन्होनें भारत को आज़ादी दिलाने के लिए अपनी जान तक गवा कर अपना नाम शहीद लोगो की लिस्ट में सबसे ऊपर कर लिया | आज़ाद जी की सोच के चलते ही इन्होने भारत की आज़ादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसके लिए आपको उनके क्रन्तिकारी और देशभक्ति विचारो को जानना बहुत जरुरी है अगर आप उनके द्वारा बताये गए कोट्स व विचारो के बारे में जानना चाहे तो इसके लिए यहाँ से जानकारी पा सकते है |
Famous Quotes by Chandrashekhar Azad in Hindi
अगर आप chandra shekhar azad thoughts, chandra shekhar azad shayari, hindi kavita for chandra shekhar azad, chandra shekhar azad in hindi, slogans given by chandra shekhar azad, short note on chandrashekhar azad in hindi, chandra shekhar azad image, chandra shekhar azad death के बारे में यहाँ से जान सकते है :
चिंगारी आजादी की सुलगती मेरे जश्न में है। इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है। मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है। कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है।
शहीदों की चिताओं पर पड़ेंगे खाक के ढेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा
Quote by Chandrashekhar Azad
दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद रहेंगे
दूसरों को अपने आप से आगे बढ़ते हुए न देखो। हर दिन अपने आप के कीर्तिमान को तोड़ो, क्योकि सफलता आपकी अपनी खुद की लड़ाई है
मेरा नाम आजाद, मेरे पिता का नाम स्वाधीनता, और मेरा घर जेल है
Chandra Shekhar Azad Quotes in English
अगर आप चन्द्रशेखर आजाद के नारे, चन्द्रशेखर आजाद शायरी, चन्द्रशेखर आजाद पर शायरी, चन्द्रशेखर आजाद कविता, चन्द्रशेखर आजाद पर निबंध, चंद्रशेखर आजाद वॉलपेपर, चन्द्रशेखर आजाद के अनमोल वचन, आजाद की क्रांतिकारी शायरी, चंद्रशेखर आजाद मराठी माहिती, चंद्रशेखर आजाद हिंदी के बारे में यहाँ से जान सकते है :
अगर आपके लहू में रोष नहीं है, तो ये पानी है जो आपकी रगों में बह रहा है। ऐसी जवानी का क्या मतलब अगर वो मातृभूमि के काम ना आए
यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता है, तो उसका जीवन व्यर्थ है
अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है; जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है
Chandra Shekhar Azad Famous Quotes
मात्रभूमि की इस दुर्दशा को देखकर अभी तक यदि आपका रक्त क्रोध नहीं करता है, तो यह आपकी रगों में बहता खून नहीं है ये तो पानी है
ऐसी जवानी किसी काम की नहीं, जो अपनी मातृभूमि के काम ना आ सके
दूसरों को खुद से आगे बढ़ते हुए मत देखो। प्रतिदिन अपने खुद के कीर्तिमान तोड़ो, क्योंकि सफलता आपकी अपने आप से एक लड़ाई है
चन्द्र शेखर आजाद Quotes
यदि खून में रोष नहीं है, तो वह पानी के समान है जो फिर पानी मे रंग मिलकर बह रहा है
मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाता है
एक विमान जब तक जमीन पर है वह सुरक्षित रहेगा, लेकिन विमान जमीन पर रखने के लिए नहीं बनाया जाता, बल्कि ये हमेशा महान ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए जीवन में कुछ सार्थक जोखिम लेने बनाया जाता है
Quotes Said by Chandra Shekhar Azad
टूटी हुई बोतल है, टूटा हुआ पैमाना सरकार तुझे दिखा देंगे, ठाठ फकीराना
भले ही मेरा प्रारम्भिक जीवन आदिवासी इलाके में बीता है, लेकिन मेरे दिल में मातृभूमि ही बसती है
आप हर दिन दूसरों, को अपने रिकॉर्ड तोड़ने का प्रतीक्षा मत करो। बल्कि खुद उसे तोड़ने का प्रयत्न करो क्योंकि सफलता के लिए आपकी खुद से लड़ाई है
