हर इंसान का कोई न कोई जीवन साथी जरूर होता है जब उसकी शादी होती है और शादी के बाद उसे उसके जीवन जीने के लिए जो साथी मिलता है उसे ही लाइफ पार्टनर कहा जाता है | जिसके लिए हमारे कुछ महान शायरों ने हमारे लाइफ पार्टनर के ऊपर भी कई तरह की शायरियां भी लिखी है अगर आप उन शायरियो के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए हम आपको कुछ दिल छूने वाली शायरियां बताते है जो की आपके लिए रोमांटिक है जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सएप्प व इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है |
Life Partner Shayari In Hindi
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
हर पल तेरी यादों में खोए रहते हैं,
हर घड़ी तेरा सपना आँखों में बसायें रखते हैं,
यक़ीन ना आयें तो पूछ ले अपने दिल से,,
क्यूँ ये “वक़्त बेवक्त” हमें याद करता रहता हैं,
उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है…
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो !
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
कल का क्या पता हम हो नहो
इसलिए जब भी मिलू
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना
Message For Life Partner In Hindi
मेरी हर खुशी का रास्ता,
तुझसे होकर गुजरता है..!!
अब ये मत पुछना मेरे क्या
लगते हो तुम
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम
हर सांस में यू आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम।
jeevansathi shayari hindi
देखकर बहते आँसू तुम्हारे हम सह नहीं सकते ,
मोहब्बत तुमसे कितनी है हम कह नहीं सकते ,,
कितना भी नाराज़ हो जाएँ हम तुमसे सनम ,
मगर ये सच है तुम्हारे बिन हम रह नहीं सकते ,,
चाहते तो हम भी तुम्हे बहुत है, लेकिन बताने से डरते है,
हर पल तेरे ही खयालो मे खोये रहते है,
तुम मानो या ना मानो,
कसम से हम तुम्हे सच्चावाला प्यार करते है
Romantic Shayari For Husband In Hindi
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है
प्यार करना सीखा है,
नफरतों का कोई ठौर नहीं….!!
बस तू ही तू हैं दिल में,
दूसरा कोई और नहीं….!
चल चले उस मोहब्बत के जहाँ मेँ,
जहाँ मेरी आँखे कभी ना नम हो,
मेरे दामन मेँ भरी रहेँ खुशिया तेरी मोहब्बत से,
और वो मोहब्बत कभी ना कम हो
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये !
मुश्किलें बढ़ें तो आसां बन जाये !!
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ !
जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !!
हर रोज़ पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के ग़म में,
वर्ना पीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं,
बहुत याद आते है तेरे साथ बिताए हुये लम्हें,
वर्ना मर मर के जीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं|
Pyar Bhari Shayari For Husband in Hindi
कई लोग इंटरनेट पर जिन्दगी कविता, पति के लिए कविता, ज़िन्दगी पर कविता, पति के जन्मदिन पर कविता, बीवी पर शायरी, जन्मदिन पर शायरी, बेटे के जन्मदिन पर कविता, laif patnar sayri, पति पर कविता भी सर्च करते है जिससे की वह जीवन साथी के ऊपर शायरी भी वहां से जान सकते है :
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
मिटाना भी चाहूँ
तो भी मिटा नही सकता…!!
उसका नाम अपने दिल से…
क्यूंकि मिटाए तो वो जाते हैं
जो गलती से लिखे जाते हैं…!
महक उठती हैं हवाएं भी
सिर्फ तेरी यादों से,,,
बता मेरे प्यार को
गुलाबों की जरूरत क्या है.
जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कन्ने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे प्यार
करने की ज़िद्द करता हैं.
कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है
कुछ बोलूं तो तेरा ही नाम आता है
कब तक छुपाऊं दिल की बात
तुम्हारी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है
Romantic Shayari For Wife in Hindi
तेरी आँखों में वो कशिश हैं,
जो दिल को छू जाती हैं,
तेरी बातों में वो ख़ुशी हैं,
जो मेरे रूह में समा जाती हैं,
“देर रात जब किसी की याद सताए,
ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाये.
कर लो आंखे बंद और सो जाओ क्या पता,
जिसका है ख्याल वो खवाबों में आ जाये.”
“इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते,
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते.”
आप भुलाकर देखो, हम फिर भी याद आएंगे,
आपके चाहने वालों में,
आपको हम ही नज़र आएंगे,
आप पानी पी-पी के थक जाओगे,
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे.
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है,
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है,
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ,
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है…
Status For Life Partner In Hindi
लोग कहते हैं कि इश्क मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो,
कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये.
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है
तेरे इश्क़ मे हद से गुजरने
का दिल करता है
खुशी का हिस्सा बनू या न बनूं
पर तेरे गम मे डूबने का दिल करता है।
इन धड़कनो में तुम्हें बसा लू..
इन आँखों में तुम्हें सज़ा लू…
मेरे दिल की आरज़ू हो तुम,
इन संसो में तुम्हें छुपा लू.
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ…!!
Love Shayari In Hindi
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है
प्यार हो जाता है करता कौन हैं ?
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान..
लेकिन पता तो चले कि..
हम से प्यार करता कौन हैं
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता
सुन पगली
सुबह शाम में तुम्हें अपने
दिल के पास रखता हु
वरना ये धड़कने” नाराज़
हो जाती हैं
मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते,
शमां जिसको जलाती है परवाने बन जाते,
हासिल करना इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर लोग दिवाने बन जाते.
Shayari On Husband Wife Relation
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी…
विश्वास करने वाले से ज्यादा
बेवकूफ विश्वास को तोड़ने वाला होता है
क्योंकि…..
वो सिर्फ एक छोटे से स्वार्थ के लिये
एक प्यारे से मनुष्य को खो देता है
प्यार एक अहसास है,
जो दिल के बड़ा पास है।
सारी दुनिया लगती है बेगानी,
वही लगता है प्यारा जिसका दिल मे वास है।।
तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया..!!!
“कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.”
