Quotes

दृढ़ संकल्प पर विचार – दृढ़ संकल्प उद्धरण प्रेरणादायक अनमोल विचार व कोट्स

दृढ़ संकल्प पर विचार

दृढ संकल्प से मनुष्य की कोई भी समस्या आराम से सॉल्व हो जाती है अगर किसी व्यक्ति को कोई भी कार्य करने में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो या फिर वह काम नहीं हो रहा हो तो अगर वह मनुष्य अपने अंदर दृढ संकल्प रखता है तो निश्चित रूप से वह काम जरूर पूरा होगा | मनुष्य को दृढ संकल्प मनुष्य बनाने के लिए उन्हें प्रेरणा की आवश्यकता पड़ती है जिसके बारे में हम आपको कुछ कोट्स बताते है जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है |

Dridh Sankalp Quotes

अगर आप दृढ़ संकल्प का मतलब, दृढ़ संकल्प के अर्थ, संकल्प क्या है, दृढ़ संकल्प कैसे करे, संकल्प की शक्ति, संकल्प पर कविता, दृढ़ संकल्प translation in english तथा संकल्प का अर्थ के बारे में जानना चाहे तो इसके लिए आपको इनके विचार पढ़ने की आवश्यकता है :

अगर आप रात में संतुष्ट हो कर सोना चाहते हैं तो सुबह दृढ संकल्प के साथ उठिए।

आप दुनिया को कैसे देखते हैं, सर्वप्रथम इसी से आपका रवैया निर्धारित होता है और उसके बाद आपका रवैया ही ये निर्धारित करता है कि ये दुनिया आपको कैसे देखेगी।

अगर आपका दृढ संकल्प स्थाई है तो मैं आपको उम्मीद छोड़ने का परामर्श नहीं दूंगा। कुछ चीज़ें परिश्रम और योग्यता के परे होती हैं। बड़े कार्य क्षमता से नहीं बल्कि दृढ़ता से संपन्न होते हैं।

अनिश्चितता, समय के साथ निर्णय बन जाती है।

प्रसन्नता, हमारे मष्तिष्क की ही प्रवृति है जो कि हर परिस्थिति में खुश रहने के दृढ संकल्प से पैदा होती है।

Dridh Sankalp Quotes

दृढ़ संकल्प के उद्धरण

जब एक बार आप कोई निर्णय लेते हैं तो पूरा ब्रह्माण्ड उसे पूरा करने के लिए साजिश रचने लगता है।

एक सफल और असफल मनुष्य के बीच में न तो योग्यता का अंतर है और न ही ज्ञान का, बल्कि अंतर है तो दृढ संकल्प का।

जीतने के लिए दृढ संकल्प ही जीत का सबसे बेहतर हिस्सा है।

वो चीज़ें निश्चित कीजिये, जो हो सकती हैं और होनी चाहिए और उसके बाद उसके लिए रास्ता तलाश कीजिये।

अगर आप किसी चीज़ की कल्पना कर सकते हैं तो आप उसे प्राप्त भी कर सकते हैं और अगर आप कोई सपना देख सकते हैं तो आप वो बन भी सकते हैं।

Determination Quotes In Hindi

असंभव और संभव के बीच का अंतर किसी व्यक्ति विशेष के दृढ संकल्प पर निर्भर करता है।

असफलता सिर्फ ये प्रमाणित करती है कि सफल होने के लिए हमारा संकल्प पर्याप्त दृढ नहीं था।

विजेता कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी विजयी नहीं होते।

कुछ लोग सफल होते हैं क्यूंकि सफल होना उनके भाग्य में लिखा है, लेकिन अधिकतर लोग सफल होते हैं क्यूंकि वे दृढ संकल्पी होते हैं।

एक अजेय दृढ-संकल्प कुछ भी प्राप्त कर सकता है और ये ही एक महान व्यक्ति और सामान्य व्यक्ति के बीच का भेद भी बताता है।

दृढ़ संकल्प उद्धरण

Determination Quotes for Students in Hindi

प्रश्न यह नहीं कि कौन मुझे अनुमति देगा बल्कि प्रश्न यह है कि कौन मुझे रोकेगा ?

महान व्यक्तियों के बिना इस संसार में कुछ भी महान नहीं हो सकता और लोग महान होते हैं क्यूंकि उनके अन्दर महान कार्य करने के लिए दृढ संकल्प होता है।

कोई भी सपना जादू से पूरा नहीं होता, उसे पूरा करने के लिए पसीना बहाना होता है और साथ ही चाहिए दृढ संकल्प और कठिन परिश्रम।

दृढ संकल्प ही सच्ची बुद्धिमानी है।

असफलता आपको विनम्र बनाये रखती है, सफलता आपको उत्साही बनाये रखती है,लेकिन सिर्फ विश्वास और दृढ संकल्प ही आपको कुछ करते रहने की प्रेरणा देते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot