Quotes

सुकरात के अनमोल विचार – Sukrat Ke Vichar – Socrates Quotes Hindi

Socrates Quotes Hindi

सुकरात जी का जन्म जन्म 469 ई.सा. पूर्व एथेंस में हुआ था इन्हे पश्चिमी सभ्यता का जनक भी कहा जाता है यह यूनान के महान दार्शनिक थे | पश्चिमी देश के लोगो ने इनके द्वारा बताये गए सिद्धांतो को अपनाया और अपने जीवन को महान बनाया | इसीलिए हम आपको सुकरात जी द्वारा बताये गए कुछ बेहतरीन विचार बताते है जो की आपके लिए काफी प्रेरणादायक सिद्ध होते है जिनकी मदद से आप इनके बारे में काफी कुछ जान सकते है |

महान दार्शनिक सुकरात के प्रसिद्द विचार

अगर आप सुकरात के प्रेरक विचार, सुकरात के जीवन बदलने वाले अनमोल विचार, दार्शनिकों के विचार, सुकरात का जीवनी, सुकरात हिस्ट्री, सुकरात विधि, सुकरात बुक्स, सुकरात दार्शनिक, सुकरात alopece
तथा सुकरात sophroniscus के बारे में जानकारी यहाँ से पा सकते है :

अपना कीमती समय लोगो की किताबें पढने में लगाये. इससे आपको वह जानने में आसानी हो जाएगी जो वह लोग बड़ी मुश्किल से जान पायें

गुणहीन व्यक्ति सिर्फ खाने – पीने के लिए ही जीते है जबकि गुणवान व्यक्ति जीने के लिए खाते – पीते है

वह सबसे अधिक धनवान होता है जो कम में ही संतुष्ट हो जाता है. सन्तुष्टि ही प्रकृति का नियम है

दोस्ती आराम से करे. लेकिन जब एक बार दोस्ती हो जाये तो उसे बहुत ही मजबूती के साथ निभाते हुए चले

शिक्षा एक लौ जलाने के समान है नाकि एक बहुत बड़ा बरतन भरने के समान।

वो दूसरों के साथ कभी ना करे जो यदि दूसरा आप के साथ करे तो आपको गुस्सा आए।

ना मैं एथेनियन और न ही एक ग्रीक, बल्कि मैं विशव का एक नागरिक हूँ।

Quotes of Socrates in Hindi

अपना समय औरों के लेखों से खुद को सुधारने में लगाइए, ताकि आप उन चीजों को आसानी से जान पाएं जिसके लिए औरों ने कठिन मेहनत की है।

बिना जांचे हुए जीवन का कोई मूल्य नहीं है।

किसी से भी मिलते वक़्त आवशयकता से अधिक अच्छे रहो। प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी तरह का युद्ध लड़ रहा है।

सबसे गर्मजोशी वाले प्यार का सबसे ठंडा अंत होता है।

इस दुनिया में सम्मान से जीने का सबसे महान तरीका है कि हम वो बनें जो हम होने का दिखावा करते हैं।

झूठे शब्द सिर्फ खुद में बुरे नहीं होते,बल्कि वो आपकी आत्मा को भी बुराई से संक्रमित कर देते हैं।

केवल एक अच्छाई है ज्ञान और एक बुराई है अज्ञान।

सुकरात के अनमोल वचन

मजबूत दिमाग वाले विचारों पर, साधारण दिमाग वाले घटनाओ पर जबकि निम्न दिमाग वाले लोगों पर चर्चा करते हैं।

यदि आप एक अच्छे काठ साज़ बनना चाहते है तो सबसे खराब घोड़े की काठ बनाए ; यदि आप ने उस एक को वश में कर लिया तो आप सब को वश में कर सकते है।

स्वयं को जानने के लिए स्वयं के बारे में सोचो।

मैं किसी को भी कुछ नहीं सीखा सकता हूँ, मैं उन्हें केवल सोचने लायक बना सकता हूँ।

सभी लोगो की आत्मा अमर है. लेकिन जो व्यक्ति नेक इन्सान होते है उनकी आत्मा दिव्य और अमर है

ख़ुशी का रहस्य ज्यादा पाने में नहीं बल्कि थोड़े का आनंद लेने की क्षमता विकसित करने में है।

सबसे आसान और विनर्म तरीका यह है की आप दुसरो को कुचले नहीं बल्कि खुद में सुधार करे।

सुकरात के अनमोल विचार

Sukrat Vichar in Hindi

एक गलत विचार का समर्थन जारी रखने से अच्छा है आप अपनी राय बदल लें।

सच्चा ज्ञान केवल यह जानने में है की आप कुछ नहीं जानते है।

वो सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्ट है, क्योंकि संतुष्टि प्रकृति कि दौलत है।

दिमाग सब कुछ है; आप जो सोचते है वो बन जाते हैं

संसार को चलाने के लिए पहले हमें स्वयं को चलना होगा।

जीने के लिए खाना चाहिए ना की खाने के लिए जीना चाहिए।

मूल्यहीन व्यक्ति केवल खाने और पीने के लिए जीते हैं; मूल्यवान व्यक्ति केवल जीने के लिए खाते और पीते हैं।

Sukrat Vichar Hindi

व्यस्त ज़िन्दगी की दरिद्रता से सावधान रहो।

हम उस बच्चे को आसानी से माफ़ कर सकते है जो की अँधेरे से डरता है; लेकिन जीवन की वास्तविक त्रासदी तब है जब आदमी प्रकाश से डरने लग जाए।

प्रत्येक कार्ये की अपनी ख़ुशी और अपना मूल्य होता हैं।

जहाँ सम्मान है वहां डर है, पर ऐसी हर जगह सम्मान नहीं है जहाँ डर है, क्योंकि संभवतः डर सम्मान से ज्यादा व्यापक है।

सिर्फ जीना मायने नहीं रखता, सच्चाई से जीना मायने रखता है।

जहाँ तक मेरा सवाल है, मैं बस इतना जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता।

मैं सभी जीवित लोगों में सबसे बुद्धिमान हूँ, क्योंकि मैं ये जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता हूँ।

हमारी प्रार्थना बस सामान्य रूप से आशीर्वाद के लिए होनी चाहिए, क्योंकि भगवान जानते हैं कि हमारे लिए क्या अच्छा है।

Sukrat Ke Vichar

Socrates Great Quotes in Hindi

ज़िन्दगी नहीं, बल्कि एक अच्छी ज़िन्दगी को महत्ता देनी चाहिए।

हर व्यक्ति की आत्मा अमर होती है, लेकिन जो व्यक्ति नेक होते हैं उनकी आत्मा अमर और दिव्य होती है।

मजबूत बुद्धि के व्यक्ति विचारो पर, साधारण बुद्धि के व्यक्ति घटनाओ पर और वही छोटे बुद्धि वाले लोगो पर बाते करते है.

जो भी हो पर शादी कीजिये. अगर आपकी पत्नी अच्छी होगी तो आपको खुशियाँ मिलेंगी और अगर पत्नी अच्छी न भी हो तो आप दार्शनिक बन जाओगे

सौंदर्य एक अल्पकालिक अत्याचार है।

मृत्यु संभवतः मानवीय वरदानो में सबसे महान है।

एक ईमानदार आदमी हमेशा एक बच्चा होता है।

Sukrat Ke Vichar In Hindi

आलस्य में जीवन बिताना आत्महत्या के समान है।

शादी या ब्रह्मचर्य, आदमी चाहे जो भी रास्ता चुन ले, उसे बाद में पछताना ही पड़ता है।

दोस्ती करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये।

चाहे जो हो जाये शादी कीजिये। अगर अच्छी पत्नी मिली तो आपकी ज़िन्दगी खुशहाल रहेगी, अगर बुरी पत्नी मिलेगी तो आप दार्शनिक बन जायेंगे।

जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं।

अधिकतर आपकी गहन इच्छाओं से ही घोर नफरत पैदा होती है।

झूठ बोलने से सिर्फ हम खुद ही बुरे नहीं बन जाते बल्कि इससे हमारी आत्मा भी बुरी बन जाती है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot