Shayari

इंस्पिरेशनल शायरी इन हिंदी – Best 2 Line Inspirational Shayari for Success In Hindi

इंस्पिरेशनल शायरी इन हिंदी

किसी भी व्यक्ति को इंस्पायर करने के लिए या उनके अंदर प्रेरणा भरने के लिए केवल कुछ लाइन्स की ही आवश्यकता होती है यह लाइन उन्हें किसी भी प्रेरणादायक व्यक्ति, मोटिवेशनल स्पीकर या महापुरुषों द्वारा मिल सकती है | हमारे कुछ महान शायरों द्वारा प्रेरणा लाने के लिए कुछ बेहतरीन शेरो शायरियां लिखी गयी है जिसके बारे में जानने के लिए आप हमारे द्वारा यहाँ से जान सकते है जो की आपके लिए काफी बेहतरीन है व इन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है |

Inspirational Shayari by Ghalib

अगर आप 2 line inspirational shayari in hindi, motivational shayari in hindi 140 words, motivational shayari in hindi for students pdf, education shayari in hindi, motivational shayari in english के बारे में जानकारी यहाँ से जान सकते है :

वो महोब्बत के सौदे भी अजीब करती है,
बस मुस्कुराती है और दिल चुरा लेती है..

टुटी कलम और, औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती।

पसीने की सियाही से जो लिखते हैं इरादों को,
हाँ…. उनके मुक़द्दर के सफ़े कोरे नहीं होते…

कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता,
एक वोही तो दिखता है जब कोई दिखाई नहीं देता…

युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के;
लेकिन लोग… वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है…!!

Inspirational Shayari in Urdu

जिनके इरादे नेक होते है..
उनके दोस्त अनेक होते हैं !!

सारा शहर अब जलने लगा है मुझसे ,,
यकीनन कुछ अच्छा किया होगा मैंने .. ..

आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख,
जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है।।।

अब हर कोई हमें आपका आशिक़ कह के बुलाता है
इश्क़ नहीं न सही मुझे मेरा वजूद तो वापिस कीजिए ।

वक़्त की कीमत कोई उस अख़बार से पूछे
दिन बीत जाने के बाद जिसकी कोई कीमत नहीं होती

Inspirational Shayari in Urdu

Inspirational Shayari on Life in Hindi

जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली ,
बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे..!!

शब्द शब्द सब कोइ कहे, शब्द के हाथ न पांव;
एक शब्द औषधि करे और इक शब्द करे सो घाव.

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंग..

काटकर गैरों की टाँगें ख़ुद लगा लेते हैं लोग,
इस शहर में इस कदर भी कद बढ़ा लेते हैं लोग….

जिसके पास उम्मीद है वो
लाख बार हार कर भी नहीं हार सकता..

Inspirational Shayari on Love

जब मुझे यकीन है के खुदा मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।

किस किस तरह से छुपाऊँ तुम्हें मैं,
मेरी मुस्कान में भी नज़र आने लगे हो तुम

जब मुझे यकीन है के खुदा मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।

ये रास्ते ले ही जाएंगे…. मंजिल तक, तू हौसला रख,
कभी सुना है कि अंधेरे ने सुबह ना होने दी हो..!!

कमाई तो जनाज़े के दिन पता चलेगी..
दौलत तो कोई भी कमा लैता हे…….!!

Inspirational Shayari by ghalib

Inspirational Shayari in Punjabi

हम वही हैं,बस ज़रा ठिकाना बदल लिया है
तेरे दिल से निकलकर अब ख़ुद में रहते हैं

आईना भला कब किसी को सच बता पाया है,
जब भी देखो दांया, तो बायां नज़र आया है….

खूबसूरत चेहरे से “नकाब” क्या उतरा…,
जमाने भर की नीयत ” बेनकाब” हो गयी…!!!

बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं…
अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती…

” उन्हे छत पे जाने से मना कर दिया हमने…….
शहर मेँ बेवजह, ईद की तारीख बदल जाती….!!”

Motivational Shayari Inspirational Shayari Encouragement

यदि आप लोगो को प्रेरणादायक बनाने के लिए अन्य भाषाओ जैसे Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Telugu, Urdu, Tamil, Gujarati, Punjabi, Nepali, English Language Font 120 Words, 140 Character के 3D HD Image, Wallpapers, Photos, Pictures, Pics Free Download में जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :

कागज़ पे रख कर रोटियां खायें भी तो कैसे?
खून से लथपथ आता है अखबार आज कल…

पत्थर की मूरत को लगते हैं छप्पन भोग,
दो रोटी के वास्ते मर जाते हैं लोग…

नया हूँ अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा.. पर,
किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा…..!

झुठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं ,,
तरक्की के बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती ।

खुद को भूल न जाऊं भटक न जाऊं कहीं…
एक टुकड़ा आइना जेब में रखता हूँ अक्सर…

Inspirational Shayari

2 Line Motivational Shayari in Hindi Font

बड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे चंद सांसो में फूल जाते हैं
थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर अपनी औकात भूल जाते हैं …

दुश्मनों को हराओ या ना हराओ,
लेकिन उनके सामने जरूर मुस्कुराओ !!

जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है।

हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते ;
क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की ।

सोचने वालों की दुनिया…
दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…

Motivational Shayari for Students

किसी फकीर की झोली में जब मैंने एक सिक्का डाला,
तब ये जाना कि इस मंहगाई के दौर में दुआएँ आज भी कितनी सस्ती है !!

तेरी वफ़ा के खातिर ज़लील किया तेरे शहर के लोगों ने !!
इक तेरी कदर न होती तो तेरा शहर जला देते..

आईना देख क्या लिया मैंने,
अब कोई भी बुरा नहीं लगता…

चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से,
धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले !!

दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं..!

Best 2 Line Inspirational Shayari for Success In Hindi

Inspirational Urdu Shayari in Hindi

कोशिशें की समझदार बनने की..
लेकिन खुशियाँ बेवकूफियों से ही मिली….!!

कुछ लोग बडे होने के वहम में मर गये…
और जो लोग बडे थे वो अहम में मर गये…

क्यों हम फिर अलग होके यहाँ नफरत को बो रहे हैं,
हासिल नहीं कुछ होता, बस अपनों को खो रहे हैं….

एक रास्ता यह भी है, मंजिलों को पाने का,
कि सीख लो तुम भी हुनर, हाँ में हाँ मिलाने का.

मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी,
बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया.

Inspirational Sher o Shayari in Hindi

भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम –
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।

छोटा बनके रहेगा तो मिलेगी हर बड़ी रहमत…
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है…

मेरे खुदा ले चल ऐसे मंजर पर मेरे कदम,
जहां न कुछ पाने की खुशी हो, न कुछ खोने का गम …

कोई वकालत नहीं चलती ज़मीन वालों की ,
जब कोई फैसला आसमान से उतरता है ..!!

एक दिन मिट्टी को सौपा जायेगा, इतना गुरूर मत कर
आदमी को आदमी का रहने दे, आदमी से दूर मत कर

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot