आधार कार्ड आज के समय में सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण आइडेंटिटी प्रूफ बना हुआ है भारत के अंदर आपको अधिकतर कामो में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है | हमारे कई ऐसे सरकार कार्य जो की बिना आधार कार्ड के संभव नहीं है यानि हमें आधार कार्ड की आवश्यकता हर तरह के काम में पड़ती है | लेकिन कई बार ऐसा होता है की आधार कार्ड में हुई गलती की वजह से हमारे ज्यादातर काम रुक जाते है इसीलिए हम आपको बताते है की अगर आप खुद के माध्यम से ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह का अपडेशन या करेक्शन करना चाहे तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स की मदद ले सकते है |
Aadhar Card Sudhar Form
आधार कार्ड में किसी भी तरह का सुधार आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से कर सकते है लेकिन कई लोगो को ऑनलाइन प्रोसेस ही पसंद होता है क्योकि इसमें घर बैठे-2 आप अपने आधार कार्ड की किसी भी तरह की कोई गलती को ख़त्म कर सकते है इसीलिए हम आपको आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन करने की कुछ बेहतरीन तरीके के बारे में बताते है जो की आपके लिए आसान भी होता है |
Aadhar Card Sudhar Karne Ka Tarika
अगर आप आधार कार्ड में ऑनलाइन किसी भी तरह का करेक्शन करना चाहते है तो इसके बारे में आप नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से जान सकते है | इसके अलावा अगर आप aadhar card ka address change, how to update email id in aadhar card online तथा aadhar card online kaise kare के बारे में जानकारी जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :
Steps 1. सबसे पहले आपको aadhar card update करने के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है – Aadhaar Online Services
Steps 2. उसके बाद आपको वहां पर Aadhaar Update का ऑप्शन मिलता है उसमे से आप Address Update Request (Online) रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे |
Steps 3. उसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको कुछ स्टेप्स बताई जाएगी आप चाहे तो उन्हें पढ़ सकते है उसमे आपको To submit your address update/ correction request please के आगे Proceed पर क्लिक कर दे |
Steps 4. उसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपसे आधार कार्ड नंबर एंटर करने के लिए माँगा जायेगा आप जिस आधार कार्ड में करेक्शन करना चाहते है आपको वह आधार कार्ड नंबर एंटर करके Text Verification एंटर करके Send OTP पर क्लिक कर दे |
Steps 5. उसके बाद OTP में आपको आपके आधार कार्ड में रजिस्टर नंबर पर एक OTP Code मिलता है आपको वह OTP कोड एंटर कर देना है |
Steps 6. उसके बाद अगले स्टेप में आपके सामने कुछ और ऑप्शन आते है जिसमे की जानना चाहेंगे की आप अपने आधार कार्ड में किस चीज़ में सुधर करना चाहते है उस ऑप्शन पर टिक करके Submit पर क्लिक कर दे |
Steps 7. अपने जो ऑप्शन सेलेक्ट किया है उसके अंतरगत उसमे करेक्शन करे और Submit Update Request पर क्लिक कर दे |
Steps 8. उसके बाद Confirmation के मैसेज पर टिक करके Proceed के बटन पर क्लिक कर दे |
Steps 9. नेक्स्ट ऑप्शन में आपके द्वारा किये गए करेक्शन के अनुसार आपसे उस करेक्शन की Scan Copy की आवश्यकता पड़ेगी आपको वह अटैच करके Submit पर क्लिक कर देना है |
Steps 10. अगला स्टेप BPO service provider selection का होगा जिसमे की आपको अपने एरिया का BPO service provider select करना है उस प्रोसेस को पूरा करके Submit पर क्लिक कर दे |
Aadhar Card Kitne Din Me Update Hota Hai
इस तरह से आधार कार्ड अपडेशन या करेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है आपकी यह प्रोसेस करीब 10 से 15 दिन तक चलती है | आपको उसमे आपके आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए URN Number मिलेगा जिससे आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हो |
