एडसेन्स गूगल के एड नेटवर्क का एक हिस्सा है जो पब्लिशर्स के लिए होता है | इसका मतलब है की अगर आपके पास कोई बे साधन है जहाँ आप ऑनलाइन एड दिखा सकते हैं, तो गूगल एडसेन्स आपको पैसे कमाने का मौका देता है !
एडसेन्स कैसे इस्तेमाल करते हैं?
- आप अपने ब्लॉग पर एडसेन्स के एड्स लगा के पैसे कमा सकते हैं
- आप अपने वीडियोज पर एडसेन्स एड लगा कर पैसे कमा सकते हैं
- आप गेम्स में एडसेन्स एड डाल सकते हैं
- आप एप्प्स में एडसेन्स एड डाल सकते हैं
तो इन तरीको से आप एडसेन्स एड पर ट्रैफिक और क्लिक्स भेज कर पैसे कमा सकते हैं ! एडसेन्स में CPM और CPC मोडल के एड होते हैं यानी कुछ ऐड्स आपको सिर्फ विजिटर के देखने पर पैसे देते हैं तो कुछ उस ऐड पर क्लिक होने पर |
कुछ इम्पोर्टेन्ट टर्म्स होते हैं – Adsense RPM, Adsense CPC, Adsense CPM and Adsense CTR
इनपे एड्सेंसे से इनकम डिपेंड करती है !
Adsense Account | Adsene Guide
