Technology

Amazon Ka Order Track Kaise Kare – How to Track Your Order on Amazon India

Amazon Ka Order Track Kaise Kare

अमेज़न दुनिया की नंबर वन शॉपिंग वेबसाइट है यह वेबसाइट जेफ़ बेज़ोस की है जो की वर्तमान में सबसे धनी बिजनेसमैन में आते है | एक दिन में करोडो लोग अमेज़न पर शॉपिंग पर करते है और अपनी पसंद की चीज़ को ऑर्डर करते है लेकिन कभी-2 हमारे द्वारा मंगाई गयी चीज़ आने में थोड़ा लेट आ जाती है या किसी कारणवश हम जानना चाहते है की हमारा प्रोडक्ट अभी कब तक आएगा या कहाँ पहुंचा है ? इसके बारे में हम आपको बताते है इस ट्रिक की मदद से आप आसानी से ट्रैक कर सकते है |

Amazon Ka Order Online Track Karne Ka Tarika

नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अमेज़न का ऑर्डर ट्रैक कर सकते है और जान सकते है की इस समय आपके द्वारा बुक किया हुआ प्रोडक्ट कहाँ पहुंचा है ?

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अमेज़न की साइट को ओपन करना है इसके लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करना होगा – Amazon

Step 2. अमेज़न की वेबसाइट पर जाकर आपको अपने अमेज़न अकाउंट को लॉगिन करना है याद रखे की आप उसी अकाउंट से लॉगिन करे जिस अकाउंट से अपने अपना ऑर्डर बुक किया हो |

Step 3. जब आप अपना अकाउंट लॉगिन कर लेते है तो उसके बाद आपको My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर Your Order के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

How to Track Your Order on Amazon India

Step 4. अगले पेज पर आपको आपके द्वारा बुक किये प्रोडक्ट की लिस्ट मिलती है आप जिस भी प्रोडक्ट को ट्रैक करना चाहते है उस आर्डर पर क्लिक कर दे |

Step 5. उसके बाद अपने जब ऑर्डर बुक किया होगा तब अपने जो नंबर या ईमेल आईडी डाली होगी उस ईमेल आईडी पर ट्रैकिंग नंबर आया होगा |

Step 6. आपको वहां से वह ट्रैकिंग नंबर नेक्स्ट पेज में Tracking ID के नाम से ऑप्शन मिलता है उसमे डाल कर Track पर क्लिक कर देना है |

Step 7. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आर्डर की ट्रैकिंग की इनफार्मेशन आ जाती है की वह कब तक आ जायेगा या अभी कहाँ पहुँच गया है |

2 Comments

2 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot