बारिश का मौसम बेहद ही सुहाना होता है | अगर आप किसी हरियाली वाली जगह हैं तो बारिश के वक़्त मिटटी से आने वाली भीनी-भीनी उसकी खुशबू का एहसास अलग ही होता है | बहुत लोगोनों को बारिश का मौसम बहुत पसंद होता है और कुछ तो शायद नहीं भी| बारिश के मौसम में पेड़-पौधों में जान सी आजाती है और फल-फूल खिलने लगते हैं व चारों और हरियाली छा जाती है | बारिश के मौसम में गरमा-गर्म चाय के साथ पकोड़े खाने का ाँद ही कुछ और होता है | बारिश का होना कहीं न कहीं सभी के लिए जरूरी है |
Barish shayari hindi
बारिश में आज भीग जाने दो,बूंदों को आज बरस जाने दो,न रोको यूँ खुद को आज,भीग जाने दो इस दिल को आज। Click To Tweet आज की इस बारिश मेंसाथ तुम नहीं हो तो,आँख नम सी कितनी हैसांस तंग सी कितनी है,रूह प्यासी कितनी हैये उदासी कितनी है,आज की इस बारिस में। Click To Tweetबारिश शायरी रोमांटिक इन हिंदी
ये मौसम भी कितना प्यारा है,करती ये हवाएं कुछ इशारा है,जरा समझो इनके जज्बातों को,ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है। Click To Tweet कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते,अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है। Click To TweetBarish shayari images

बारिश पर शायरी
एक रात हुई बरसात बहुत,मैं रोया सारी रात बहुत,हर गम था जमाने का लेकिन,मैं तन्हा था उस रात बहुत,फिर आँख से एक सावन बरसा,जब सहर हुई तो ख्याल आया,वो बादल कितना तन्हा था,जो बरसा सारी रात बहुत। Click To Tweet बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है,किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं,यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है। Click To TweetShayari in hindi 140
सतरंगी अरमानो वाले सपने दिल में पलते हैं,आशा और निराशा की धुन में रोज मचलते हैं,बरस-बरस के सावन सोंचे प्यास मिटाई दुनिया की,वो क्या जाने दीवाने तो सावन में ही जलते हैं। Click To Tweet ऐ बारिश जरा थम के बरस,जब वो आ जाये तो जम के बरस,पहले न बरस के वो आ न सके,फिर इतना बरस के वो जा न सके| Click To TweetRain shayari in hindi
मेरे ख्यालों में वही सपनो में वही,लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं,हम जागते रहे दुनियां सोती रही,एक बारिश ही थी जो हमारे साथ रोती रही। Click To Tweet क्या मस्त मौसम आया है,हर तरफ पानी ही पानी लाया है,तुम घर से बाहर मत निकलना,वरना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं,और मेढक निकल आया है। Click To Tweetबारिश शायरी फोटो

Pehli barish shayari
तुमको बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,तुमको हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,तुमको बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,तुमको सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम। Click To Tweet अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाईयों की। Click To TweetFunny barish shayari
गर मेरी चाहतों के मुताबिक,जमाने की हर बात होती,तो बस में होता तुम होती,और सारी रात बरसात होती। Click To Tweet तेरी गलियों में ना रखेंगे कदमआज के बाद….क्योंकि…किचड़ हो गया है, बरसात के बाद Click To TweetRomantic barish shayari for boyfriend/ girlfriend
ये ही एक फर्क है तेरे और मेरे शहर की बारिश मेंतेरे यहाँ 'जाम' लगता है, मेरे यहाँ 'जाम' लगते हैं। Click To Tweet पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हम से,लो अब गिन लो… बारिश की ये बूँदें। Click To TweetBarish shayari ghalib
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,तेरी याद कुछ इस तरह आती है,नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है| Click To Tweet कैसी बीती रात किसी से मत कहना,सपनो वाली बात किसी से मत कहना,कैसे उठे बादल और कहां जाकर टकराए,कैसी हुई बरसात किसी से मत कहना| Click To TweetBarish shayari sad
काश कोई इस तरह भी वाकिफ होमेरी जिंदगी से,कि मैं बारिश में भी रोऊँ औरवो मेरे आँसू पढ़ ले। Click To Tweet बारिशें कुछ इस तरह से होती रहीं मुझ पे,ख्वाहिशें सूखती रहीं और पलकें रोतीं रहीं। Click To TweetShayari in urdu
آج پھر موسم میری آنکھوں کی طرح تھا،شاید بادلوں کا دل بھی ٹوٹا جائے گا. Click To Tweet میں نے خود کو بھی روکا،یہ بارش موسم اسے یاد کرتا ہے. Click To TweetShayari facebook
A Click To Tweet जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी,
जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आयी,
मेरे भाई तू ने मेरी छतरी क्यों नहीं लौटायी।” via=”no”]
ऊपर हमने आपको barish shayari wallpaper, shayari image, barish pe shayari, barish shayari urdu, बारिश शायरी इन हिंदी, बारिश वाली शायरी, 2 line, बारिश की शायरी इन हिंदी, in hindi, बारिश शायरी हिंदी, बारिश की शायरी, in urdu. english, hindi 140, facebook, rain shayari in english आदि की जानकारी दी है जिसे आप किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं |
