भीम अप्प फ्री डाउनलोड : जब से भारत में BJP की सरकार आयी है तब से भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने अपना ध्यान डिजिटल कैशलेस ट्रांसक्शन की तरफ कुछ ज्यादा ही दिया है इसीलिए उन्होंने Bhim App को लांच किया जिसकी मदद से हम आसानी से कैशलेस ट्रांसक्शन कर सकते है | इसीलिए हम आपको भीम एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते है की आपको इस एप्लीकेशन को किस तरह से डाउनलोड करना होगा ? इसके क्या फायदे है ? इसको अपने बैंक अकाउंट से किस तरह से रजिस्टर करना होगा ? इन सबके बारे में पूरी जानकारी आप यहाँ से पा सकते है |
भीम ऐप की जानकारी
भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए NPCI (national payment corporation of india) के जरिए ये BHIM (bharat Interface of money) App को भारत में लांच करके डिजिटल ट्रांसक्शन को बहुत आसान बना दिया है | यह एप्लीकेशन UPI ( Unified Payment Interface ) के ऊपर कार्य करता है | भीम एप्प की मदद से आप किसी को भी बैंक में अपने मोबाइल की मदद से पैसे भेज सकते है इसका किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता |
भीम ऐप डाउनलोड करें – भीम अप्प डाउनलोड फॉर एंड्राइड
अगर आप bhim apps download, भीम एप्प डाउनलोड करे, भीम ऐप डाउनलोड करना है तथा भीम एप्प डाउनलोड करना है के बारे में जानकारी विस्तार में पाना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताई गयी जानकारी को पढ़ सकते है और स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से भीम एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है :
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को ओपन करना है |
- उसके बाद वहां आपको BHIM APP को सर्च करना है उसमे आपको BHIM – MAKING INDIA CASHLESS का एप्लीकेशन मिलती है |
- आप प्लेस्टोर से उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
Bhim App Ko Register Kaise Kare ?
- भीम एप्प को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है |
इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करे और उसमे Choose Language के ऑप्शन में से अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव करे | - उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट में जो नंबर रजिस्टर्ड है वह नंबर सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको अपनी UPI pin को सेट करना है जो की आप भीम एप्प द्वारा किये गए किसी भी तरह के ट्रांसक्शन में यूज कर सकते है |
- उसके बाद आपको वहां बैंक के नाम की लिस्ट दिखाई देती है आपका खाता जिस बैंक में है आप वह बैंक सेलेक्ट कर सकते है |
- उसके बाद आपका बैंक अकाउंट भी आपके भीम एप्प से रजिस्टर हो जायेगा और आपको virtual payment id प्राप्त होगा जो की कुछ इस तरह से दिखाई देगा yournumber@upi
- इस तरह से आपका UPI रजिस्टर हो जायेगा और UPI की मदद से किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रांसक्शन को आसानी से कर सकते है |
UPI Sapoorted बैंको के नाम
अब तक टोटल 32 बैंक के पास ही UPI की सुविधा है जो की UPI को सपोर्ट करती है इन बैंक के नाम हमने आपको नीचे बताई गयी जानकारी में बताये है आप इन्हे पढ़ सकते है :
- Karur Vysya Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- RBL Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Catholic Syrian Bank
- Allahabad Bank
- Central Bank of India
- DCB Bank
- Dena Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- IDFC Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- IndusInd Bank
- Karnataka Bank
- South Indian Bank
- Standard Chartered Bank
- State Bank of India
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
