Shayari

Chaitra Navratri Wishes in Hindi 2022 – Happy Navratri Shubhkamnaye, Shayari, Text, SMS, Messages, Quotes, Whatsapp Status, Facebook Greetings, Images

Chaitra Navratri Wishes in Hindi 2018

नवरात्रि के दिनों को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस दिन सभी घरो में माता के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना बड़े ही भक्ति भाव से की जाती है लेकिन आजकल इंटरनेट के इतने यूज के कारणवश लोग व्हाट्सएप्प, फेसबुक तथा इंस्टाग्राम के लिए मैसेज इंटरनेट पर सर्च करते है जिन्हे वह अपने दोस्तों के साथ के साथ शेयर भी कर सके | इसीलिए आप इस पोस्ट में नवरात्रि के कुछ बेहतरीन कोट्स, शायरी यहाँ से जान सकते है |

Navratri Ki Shubhkamnaye in Hindi Font

अगर आप Top 6 Trending Navaratri SMS जानना चाहे तो navratri shayari in hindi 2022 , navratri shayari in hindi font, navratri shayari hindi 2022 , navratri ki shayari hindi, navratri hindi shayari 140 words, mata rani shayari in hindi, maa durga shayari in hindi, sherawali ke hindi shayari, chaitra navratri 2022 images in hindi, navratri wishes hindi font, chetrasudi navratra ki shubhkamna 2022 hindi, chayat navratri wish photo, happy navratri wishes, chaitra navratri ki shubhkamnaye, navratri ki shubhkamnaye hindi, chaitra navratri 2022 in hindi wish, navratri wishes in hindi with images, happy chaitra navratri wishes, chaitra navratri wish, Navratri status for whatsapp, navratri sms hindi 140 तथा navratri 2022 quotes के बारे में जानने के लिए यहाँ से जान सकते है :

“माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है,
माँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने_का ये पर्व है,
“भक्ति” का “दिया_दिल_में_जलाने” का पर्व है…नवरात्रि…शुभ नवरात्रि..

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!

Chaitra Navratri Quotes in Hindi

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी”

पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी.

1..2..3..4.. माता जी की जे जेकर,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे….जय माता दी.

Chaitra Navratri Greeting – Navratri Image in Hindi

अगर आप चैत्र नवरात्री की बधाई, शुभकामनायें देने के लिए कुछ बेहतरीन बधाई के मैसेज, एसएमएस Hindi, Punjabi, Gujarati, Marathi, Telugu, Kannada, Malayalam, Tamil, Bengali, Hariyanvi Language Font में HD & 3D Images, Wallpapers, Pictures, Greetings, Photos Free Download जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :

status

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है

sms

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..! जय माता दी

Chaitra Navratri SMS in Hindi

क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.

देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके.

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….

Chaitra Navratri Message in Hindi

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं.

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ

Chaitra Navratri Status in Hindi

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें.

मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं!!!

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
Navaratri ki Shubh Kamnaye

6 Comments

6 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot