जो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है वे एक दुसरे से आये दिन फनी चुटकुले साझा करते ही रहते होंगे| चुटकुले सुनकर किसी का भी मन हर्षोउल्लास से भर जाता है| दूसरो के चेहरे पर खुशिया बाटने के लिए चुटकुले एक बहुत ही महत्वपूर्ण पात्र निभाते है| आप भी फेसबुक एवं व्हाट्सप्प पर अपने रिश्तेदार, दोस्त, माता, पिता, भाई, बहन, सर, टीचर, gf, bf, आदि के साथ नीचे दिए हुए चुटकुले साझा कर सकते है|
Hindi me chutkule
आजकल लोग बहुत लापरवाह और गैरजिम्मेदार हो गये है,
“दिवाली” सर पर है और ..
.“चाइना की झालरों” का विरोध अभी तक शुरू नही हुआ..!!
जोक्स हिंदी में
वो तो भगवान का शुक्र है कि
पति अक्सर सुन्दर ही होते हैंवरना दो दो लोगों का
ब्यूटी पार्लर जाना कितना भारी पड़ता़!
जोक्स फॉर व्हाट्सएप्प
विदेशों से मेरा बहुत पुराना नाता है।
बचपन मे जब माँ डाट देती थी तो में
“रूस” जाया करता था। 😀 😀
Chutkule hindi
कुछ अमीरों की चर्चा…😳😳
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!
शेखचिल्ली के चुटकुले
समर मे कितना ही….
गन्ने वाला रस,
निबू पाणी,
पुदिना- कैरी पना,
छाछ-दहीलस्सी
पिले….*थंडक तो मायके जाकर ही पडती है…
छोटू के चुटकुले
कमाल के दिन थे वो भी…
मैडम मुर्गा हमे बनाती थी
और
Exam में अंडे खुद देती थी!!! 😀
कॉमेडियन चुटकुले
लड़का: तुम्हारा नाम क्या है
लडकी: SILENT LADY
लड़का: ये कैसा नाम है
लड़की(शर्माते हुये):
हिंदी में… “शाँती बाई”!!
जोक्स चुटकुले
एक आदमी ने भगवान से पूछा – कि आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं ?
भगवान – एक सेकंड के बराबर
आदमी – और करोड़ों रूपये ?
भगवान – एक फूटी कौड़ी के बराबर
आदमी – तो क्या,आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं ?
भगवान – क्यों नहीं , रुक एक सेकंड… 😀
हिन्दी चुटकुले
मम्मी – बेटा जरा पापा को बुलाना
बेटा पापा से
-चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया हैपापा – जय माता दी…!
हिंदी में चुटकुले
बाबा रामदेव ने कहा
“ठण्ड से बचने के लिए पानी मैं
आजवाइन डालकर पिए ”कुछ भक्तों ने ये समझा पानी मैं
आज Wine डालकर पियें।अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।
चुटकुले वीडियो
रेलवे स्टेशन पर…
बेगम: प्यास लगीं है पानी तो ला दो
शेख: कयो ना चिकन बिरयानी खिलाऊ?बेगम: वाह मुँह मैं पानी आ गया
शेख: बस इसी पानी से काम चला लो!!
Hindi ke chutkule
न्यूटन के तीसरे नियम के अनुसार हर क्रिया की बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है, इसलिए…
अगर आप भगवान् को रोज “दीया – बत्ती” नहीं करेंगे,
तो भगवान् आपको रोज़ “बत्ती – दिया” करेंगे ।।
चुटकुले डाउनलोड
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार :
बहन, रहम कर थोड़ा,
उसमें मेरा LUNCH है
वीडियो में चुटकुले
शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,
Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है,
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!
हिंदी चुटकुले
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा ,औरत –
“मार साले को, अपनी बीवी को घुमाते नहीं,
दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है।”इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा…
औरत –
“मार साले को… ना खुद घुमाने ले जाता है और ना किसी और को घुमाने देता है”!“जय महिला विभाग की”
चुटकुले दिखाओ
अकबर (बीरबल से…):
वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो।
तेरी बीवी को kiss मैं करूँगा पहले ।.बीरबल:
बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है ।अकबर:
क्या शर्त है ।बीरबल:
मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।।
अकबर आज तक होश में नहीं आया
कॉमेडी इन हिंदी
चौधराइन ने चौधरी से कहा:
“अब तू हुक्का मत पिया कर…”चौधरी बोला:
“रै बावली… तन्नै के पता…
इसमें तीन देवता निवास करैं सैं…नीचे जल देवता,
बीच में पवन देव…
और ऊपर अग्नि देवता…!!”अब चौधरी हुक्का पीता है, और…
चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है…!!
चुटकुले इन हिंदी
अगर आपको चुटकुले ही चुटकुले, शायरी, वीडियो में, कॉमेडी नए, कहानी, बृजेश शास्त्री चुटकुले, शायरी हिंदी, की जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट की मदद ले सकते है|
एक दो बादाम खा कर गाणित के पूरे फार्मूला याद थे ।
अब मुट्ठी भर कर खाते है फिर भी बीवी का जन्मदिन याद नहीं रहता।।।
लगता है बादाम नकली आने लगा है
