यूसी ब्राउज़र एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसे की हम अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है यह एक बहुत उपयोगी एप्लीकेशन है इसे हम मोबाइल में तो आसानी से डाउनलोड कर सकते है लेकिन कंप्यूटर या पीसी या लैपटॉप में डाउनलोड नहीं कर सकते | UC Browser को कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए आपको एक ट्रिक आजमानी होगी जिसके लिए हम आपको एक तरीका बताते है जिसकी मदद से आप आसानी से यूसी ब्राउज़र को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है |
UC Browser for PC 7.4 Free Download
UC Browser की एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर, पीसी या लैपटॉप में डाउनलोड करना बहुत आसान होता है उसकी मदद से आप यूसी ब्राउज़र के सभी फीचर्स कंप्यूटर में यूज कर सकते है | इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और जान सकते है की कैसे इसका फायदा आपको उठाना है |
UC Browser Download Kare
यूसी ब्राउज़र को कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे और आसानी से यूसी ब्राउज़र को डाउनलोड कर ले | इसके अलावा अगर आप uc browser se kaise download kare, uc browser se video kaise download kare, how to download movies from uc browser in pc, uc browser hindi download तथा uc browser se video download karna के बारे में जानकारी के लिए यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते है :
Step 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में BLUESTACKS नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा |
Step 2. जिसके लिए आप चाहे तो यहाँ से क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है – Bluestacks
Step 3. उसके बाद आप उस एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लीजिये |
Step 4. इनस्टॉल करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में Bluestacks की एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिये |
Step 5. उसके बाद आपको Bluestacks के सर्च बॉक्स में UC Browser डाल कर सर्च करना होगा |
Step 6. उसके बाद वहां पर UC Browser आ जायेगा उसके पास Download का ऑप्शन होता है आपको उस Download के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
Step 7. उसके बाद आपको UC Browser एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा कुछ देर में वह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाएगी |
Step 8. उसके बाद आप BlueStacks की एप्लीकेशन को ओपन करे उसमे My App पर क्लिक करे और वहां से UC Browser को ओपन करके ब्राउज़िंग कर सकते है |
