अगर आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं पर आप नहीं जानते की ऑनलाइन ब्लॉग कैसे बनाया जाता है, तो इस वेबसाइट पर आज हम आपको ब्लॉग बनाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं !
ऑनलाइन ब्लॉग बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप एक गूगल अकाउंट बनाये | इसे जीमेल अकाउंट भी बोलते हैं |
- इसके बाद आप ब्लॉगर वेबसाइट पर जाएँ | इसका वेब एड्रेस है – Google Blogger
- वहाँ जाकर आप अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें |
- इसके बाद आपके पास एक स्क्रीन पर नाम और ब्लॉगर का यूआरएल लिखने का आप्शन आएगा ! वहाँ पर अपने ब्लॉग का नाम डालें और यूआरएल बनाये ! ये blogspot का सबडोमेन होगा !
- उसके बाद क्रिएट ब्लॉग बटन पर क्लिक करें !
- आपका ब्लॉग रेडी हो जायेगा !
ब्लॉग पर कस्टम थीम इनस्टॉल करने का तरीका
- अगर आप ब्लॉग बना चुके हैं और अब ऑनलाइन ब्लॉग डिजाईन करना चाहते हैं, जो आपको थीम इनस्टॉल करनी पड़ेगी !
- उसके लिए ब्लॉगर डैशबोर्ड में वो ब्लॉग सेलेक्ट करें
- वहां थीम सेक्शन में जाएँ
- उसके बाद बैकअप/रिस्टोर का आप्शन होगा, उसपे क्लिक करें
- डाउनलोड किया गया थीम का xml फाइल अपलोड करें
- अपलोड बटन पर क्लिक करें
- आपका थीम इनस्टॉल हो जायेगा
ब्लॉग में कस्टम डोमेन डालने का तरीका
- Godaddy पर जाके अपना डोमेन नाम खरीदें
- उसके बाद अपने ब्लॉगर सेटिंग में जाएँ
- कस्टम डोमेन में अपना ख़रीदा गया डोमेन नाम ऐड करें
- आपको वेरिफिकेशन के लिए एक जोन फाइल डाउनलोड करने का आप्शन नज़र आएगा
- गूगल जोन फाइल डाउनलोड करें
- फिर Godaddy डैशबोर्ड पे जाएँ
- अपने डोमेन के सेटिंग में जाए और DNS Manager खोलें
- वहां Import Zone File का आप्शन होगा
- अपना जोन फाइल अपलोड करें
- थोड़ी देर इंतज़ार करें, आपका कस्टम डोमेन नाम ब्लॉग से लिंक हो जायेगा
तो इस तरह आप ऑनलाइन ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं और ब्लॉग सेटप कर सकते हैं ! बाकी जानकारी के लिए हिंदी गाइड पढ़ते रहे !
