Quotes

अम्बेडकर जयंती स्टेटस 2022 – Dr. Babasaheb Ambedkar Jayanti Status in Hindi Marathi for WhatsApp

अम्बेडकर जयंती स्टेटस 2018

अम्बेडकर जयंती दलित समाज के लोगो के लिए बहुत महत्वूर्ण रखती है इस दिन को वह लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते है | डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था इसीलिए अम्बेडकर जी की मृत्यु के बाद से ही हर साल उनके लिए उनके जन्म दिवस को अम्बेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है इस दिन भारत में सरकार छुट्टी होती है | इसीलिए हम आपको अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कुछ बेहतरीन व्हाट्सएप्प स्टेटस बताते है जिन्हे आप फेसबुक व्हाट्सएप्प तथा अन्य सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर सकते है |

Ambedkar Jayanti Facebook Status

अगर आप जय भीम शायरी मराठी, बाबा साहब पर कविता, जय भीम स्टेटस मराठी, जय भीम शेर शायरी, बाबा साहेब की शायरी, भीम शायरी हिंदी, बाबा साहब पर शायरी, जय भिम स्टेटस, आंबेडकर जी के विचार, बाबासाहेब शायरी के Images, Wallpapers, Photos, GIF, Pictures, Pics, Greeting, Inspirational, Message, SMS, Quotes, Wishes, Shayari, Thoughts के बारे में जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :

नजारों मे नजारा देखा एसा नजारा नही देखा,
आसमान मे जब भी देखा
मेरे भीम जैसा सितारा नही देखा।

देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था
गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था
इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था

फूलो की कहानी बहारो ने लिखी…
रातो की कहानी सितारों ने लिखी…
हम नहीं है किसी के गुलाम…
क्योंकि हमारी जिंदगी,
बाबासाहब जी ने
लिखी!!
जय भिम !

कर गुजर गये वो भीम थे,
दुनिया को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो,
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे।

Ambedkar Jayanti Whatsapp Status Hindi

नीले अर्श पर नीली घटा छायी है ….
तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है….
कोई नही पराया सारे भाई भाई है…
मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है…
छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो…
दिल से दिल मिलाने ये भिम जयंती आयी है…

पंचशीला विना हे मन
बुध्दाकडे वळणार नाही
भिमाने सांगितलेला बुध्द
तोवरी कळणार नाही
जन्माला रोज इथे लाखो
लोक येतात…
पण बुध्दाच्या धम्माचे
आचरण केल्या शिवाय
माणसाला माणूस
बनताच येणार नाही..
*नमो_बुद्धाय*

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में.

देश के लिये जिन्हो ने विलाश को ठुकराया था।
गीरे हुये को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था।
जिसने हम सबको तूफानों से टकराना सिखाया था।
देश का वो था अनमोल दिपक जो बाबा साहब कहलाया था।
आज हम उनकी बातो को आज दिल से अपनायेंगे,च
लो आज हम सब मिलकर आंबेडकर जयंती मनाये।

Dr. Babasaheb Ambedkar Jayanti Status in Hindi

Bhimrao Ambedkar Whatsapp Status

आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका इक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।

जिसने सबको समझा इक समान
ऐसे थे बाबा साहेब हमारे महान
सबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया भीम ने
स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया भीम ने.

जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा
ऐसा इक रस्ता टीम बाबा बना गये
हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों
भीम ने इक नया इतिहास लिख दिया.
* जय भीम *

Whatsapp Status For Ambedkar Jayanti

सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं
अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं
जो भूल गये भिम के एहसान को हमेशा
ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।

पैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला नहीं होता
बे रंग रहती ये ज़मी और आसमान का रंग नीला नहीं होता
भारत तो कब का कंगाल हो जाता यारो
अगर भीम राव आंबेडकर जैसे हीरा मिला नहीं होता

कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

भारत के जनसागर मे भीम सा कोई तारा नहीं
और बोधिवृक्ष से बढकर पेढ इतना कोई हरा नहीं
मानवता का जो ज्ञान धम्मग्रंथ में लिखा है
वैसा और कोई मजहब के ग्रंथ में भरा नाहीं
हमने देखे है इस देश के नेता मरे इसी देश के लोगो के हाथो
लेकिन मेरा भीमराव आंबेडकर किसी के बंदूक की गोली से मरा नहीं।

Ambedkar Jayanti Whatsapp Status

Dr Babasaheb Ambedkar Jayanti 125 Status

अगर आप हर भाषा जैसे की Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Telugu, Tamil, Gujarati, Punjabi, Nepali, English के Language Font में Happy Ambedkar Jayanti के babasaheb ambedkar marathi status, Essay On Ambedkar Jayanti 14 april ambedkar jayanti marathi, jay bhim status for whatsapp in hindi, jay bhim status app, ambedkar shayari image, dr. ambedkar shayari in hindi के बारे में जानकारी यहाँ से जान सकते है :

नींद खोयी अपनी बाबा साहेब आपने
हम रोते हों को हंसाया बाबा आपने
कभी न भूलेंगे हम अपने बाबा साहेब को
कहता है जमाना बाबा साहेब आंबेडकर जिनको

भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है
हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है
नये युग की हमे पहचान बना डाला है
और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है.।

जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते
भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते
इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला
बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला

ममता,करणा और समता जिसका है आधार
हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार
हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने
खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने

Ambedkar Jayanti Special Status

नज़ारे देखे हमने हजारों
देखा न कभी ऐसा नजारा
आसमां में देखे सितारे बहुत
पर भीम जैसा सितारा न देखा

खाली नाम के यहा पर कितने भगवान हो गये……….
लेकीन एकही भीम के करम से आज हम इन्सान बन गये……….
जिन्हे चलना, संभलना याद न था….
आज धूल से उठकर आसमान बन गये …….
ये मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने…..
अरे ठुकराया था उस दुनिया ने…..
तो पहले गले से लगाया तुमने.

गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा।

Ambedkar Jayanti Facebook Status

रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है
ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है
औरो को जो मिला है वो मुकदर से मिला है
हमें तो मुकदर भी तेरे संविधान से मिला है
*ना ‘जिंदगी’ की खुशी* ना ‘मौत’ का गम*
*जब तक है..दम..*”जय भीम” कहेंगे हम….!!!*

वीराने जमीन पार बाबा भिमाजीने
ये गुलाबोंका बाग फुला दिया,
सदियों से पिछ्डे भाई और बहनो को
ये बुद्ध के द्वार मिला दिया,
अरे इज्जत कि रोटी तो क्या
पिने को दो घुट पानी तक नाही मिलता था,
उन सब अछुतों को प्यारे भीमराज ने
शेरनी का दुध पिला दिया |

Babasaheb Ambedkar Jayanti Status in Marathi

देऊ गगणात जय भीमचा नारा।
करून टाकू भारत बुद्धमय सारा।
येणाऱ्या भीम जयंतीला एकत्र येऊ समाज सारा।
दाखऊन देऊ मनुवद्याला भिमाचा दरारा।।।

छाती फुगवून स्वाभिमानानं तू कधीच चालू 🚶शकला नसता ,
पोपटासारखं बोलतोस असं कधीच बोलू शकला नसता,
अरे उचलू शकला असता तु आभाळाएवढा डोंगर
पण भिम माझा नसता तर हा वीस ग्रँमचा पेन✒ तु कधीच उचलू शकला नसता..

कोणालाही जमणार नाही,
अशी क्रांती करून दावली….
जातीयवाद्याला देऊन टक्कर,
चवदार ओंजळ भरून दावली ..
निसर्ग नियमाप्रमाणे,
पाणी आग विझवते.
पण माझ्या भिमाने तर
पाण्यालाच आग लावली ..

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot