Games

Dream11 Fantasy Cricket Se Paise Kaise Kamaye – Dream 11 Information in Hindi – Kaise Khele Tarika, Tips, Tricks

Dream 11 Information in Hindi

चाहे कोई भी इंसान हो हर इंसान चाहता है की वह पैसे कमाए ? जिसके लिए वह कई तरह के काम करता है कई लोग अपना बिज़नेस भी करते है व कई लोग कई तरह के शॉर्टकट तरीको से पैसे कमाते है | इसीलिए इंटरनेट की दुनिया में भी कई ऐसे एप्लीकेशन व वेबसाइट है जिनसे की आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है | हम आपको एक गेम Dream 11 के बारे में बताते है की इस गेम को किस तरह से आपको खेलना है ? इसकी क्या ट्रिक है ? इनके बारे में जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट द्वारा जान सकते है |

Dream 11 Hindi Jankari – Dream 11 Kya Hai

ड्रीम 11 एक इंट्रेस्टिंग गेम है जिसमे की आप गेम से लाखो रुपये तक कमा सकते है इसमें आपको लाइव चल रहे मैच में अपनी दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों में से अपनी खुद की एक टीम बनानी होती है | ड्रीम 11 उन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए आपको 100 Credit देता है यानि की 100 क्रेडिट में आपको अपनी एक टीम बनानी होती है हर प्लेयर का अपना एक अलग क्रेडिट स्कोर होता है और लाइव चल रहे मैच में अपने प्लेयर जितने रन बनाते है उसी की अकॉर्डिंग आपको कुछ पॉइंट्स मिलते है जिनकी जानकारी हम आपको नीचे बताएँगे | ड्रीम 11 हर क्रिकेट मैच अलग-2 तरह के कॉन्टेस्ट करवाते है जिनकी कुछ एंट्री फीस होती है आप वह देकर उस कांटेक्ट में पार्टिसिपेट कर सकते है |

Dream 11 Kaise Jite – Dream11 Tricks Hindi – Dream11 Me Kaise Jeete

  1. ड्रीम 11 खेलते समय सबसे पहले आपको ध्यान में रखना है की आपको उसी प्लेयर को अपना कप्तान या वाईस कप्तान बनाना है जो की अच्छा खेलता हो और मैच में अच्छा खेल रहा हो |
  2. आपके द्वारा बनाये गए कप्तान और उपकप्तान के पॉइंट्स में Captain x2 तथा Vice Captain x1.5 जुड़ जाता है जिससे की आपको अधिक फायदा मिलता है |
  3. आपको उन्ही प्लेयर को लेना है जो की मैच में खेलेंगे अगर आप कोई ऐसा प्लेयर ले लेते है जो की मैच में नहीं खेल रहा तो आपको उसका कुछ भी पॉइंट्स नहीं मिलेगा |

Dream11 Kaise Khele

सब पहले आपको लाइव चल रहे मैच में अपनी एक टीम क्रिएट करनी है और आपको अपनी टीम में से खुद captain व Vice Captain बनाना होगा जिनको अलग से पॉइंट्स भी मिलते है उसके बाद आप जिस कांटेस्ट में भाग लेना चाहते है उस कांटेस्ट की एंट्री फीस आप Paytm द्वारा या अपने Debit Card Credit card या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से दे सकते है | Cricket, Football या NBA Matches सबके कांटेस्ट अलग-2 होते है और उनके पॉइंट्स की जानकारी भी आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद मिल जाती है |

Dream11 Fantasy Cricket Se Paise Kaise Kamaye

Dream11 Me Register Kaise Kare

  1. ड्रीम 11 एप्लीकेशन किसी भी स्टोर पर आपको उपलब्ध नहीं मिलेगी इसके के लिए या तो कोई आपको Invite Link सेंड करे या फिर हमारे द्वारा बताये गए इस लिंक पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है – Dream 11
  2. उसके बाद जब एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते है तो उसके बाद आपके सामने Register का ऑप्शन आता है आपको उस पर क्लिक करना है आप उसे Facebook Account, Google Account, से रजिस्टर कर सकते है कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर ले |
  3. उसके बाद आपको Regiter के नीचे Invited by a Friend का ऑप्शन मिलता है आपको उस ऑप्शन को क्लिक करना है और Referral Code – VIVEK33060PQ को डाल देना है |
  4. इस तरह से आपके अकाउंट में Bonus prize के रूप में 100 rs. मिल जाते है |
  5. उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करना है और अपनी Mobile Number, Email ID, Pan Card, Bank Details सभी चीज़े Verify करनी है |
  6. Verify करने के बाद आप इसमें किसी भी तरह के कांटेस्ट में भाग लेकर लाखो रुपये प्रतिदिन कमा सकते है |

How to Withdraw Money From Dream 11 in Hindi

इसमें सब पहले आपको अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई करनी है फिर मोबाइल नंबर और फिर Pan card Verify उसके बाद Bank Details फिल करनी है | जब आप अपनी बैंक डिटेल्स को फिल कर देंगे तो ड्रीम 11 अकाउंट से आपका बैंक अकाउंट का लिंक हो जायेगा और उसकी वेरिफिकेशन कुछ दिन में पूरी हो जाती है उसके बाद आप जो भी विनिंग करते है उसे Winning के ऑप्शन में जाकर Withdraw पर क्लिक करके अपने अकाउंट में Withdraw पर क्लिक कर सकते है | जिससे की आपका ड्रीम 11 अकाउंट का विनिंग अकाउंट डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है लेकिन ध्यान रहे की आप कम से कम 200 रुपये ही अपने अकाउंट में ले सकते है |

1 Comment

1 Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot