Sarkari Yojana

E-Shram Card Bhatta 2022: ₹1000 क़िस्त का पैसा चेक करे खाते में? – बैलेंस चेक

E-Shram Card Bhatta

E-Shram Card Payment Status 2022: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के असंगठित जाती के लोगों के लिए श्रमिक भरत-पोषण भत्ता योजना 2022 का आयोजना किया है। इस योजना के अंतर्गत असंगठित छेत्र के जितने भी मजदूर हैं, वे लोग अपना E-Shram Card बनवा सकते हैं। जिन श्रमिकों के पास यह इ-श्रम कार्ड होगा, उन्हें सरकार की और से ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह ₹2000 की सहायता उन्हें 1000 रुपये की दो किश्तों में दी जाएगी। अगर आप भी UP E-Shram Card yojana में इच्छुक हैं, तो आप नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर अपना E-Shramik Card बनवा सकते हैं। काफी व्यक्ति ऐसे हैं जिनके पास इ-श्रम कार्ड है लेकिन उन्हें यह नहीं पता की वे कैसे UP E-Shram Card Bhatta 2022 Payment Status Check करें? अगर आप भी इ-श्रम कार्ड ₹1000 पेमेंट चेक करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

E-Shram Card Bhatta Highlights

A short overview for UP E-Shram Card Bhatta 2022 is given below:

योजना का नामश्रमिक कार्ड योजना 2022
सरकारउत्तर प्रदेश सरकार
पोर्टल का नामइ-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal)
लाभ₹2000 श्रमिकों को 4 माह तक
लाभार्थीलेबर / श्रमिक
Year2022
लेवलराज्य स्तरीय
CategoryUP Sarkar Yojana
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Payment ProcessOnline
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website)eshram.gov.in

Shramik Card Payment Check

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें तो नीचे दिए गए steps को follow करें:

  1. आप अपने bank account से linked mobile number के messages चेक करें कि आपके खाते में ₹1000 credit हुए या नहीं।
  2. अपने नजदीकी जान सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड व fingerprint की सहायता से अपने bank account में पैसे check करें।
  3. आप bank जाकर अपनी passbook की entry करवाएं और EShram Payment Status check करें।
  4. अपने bank के द्वारा जरी किये गए Toll Free number पर missed call की सहायता से mini statement चेक करें।
  5. Umang App की सहायता से अपने account में E Shram Card balance check करें।
  6. Public Finance Management System – PFMS की सहयता से ऑनलाइन shramik card का पेमेंट स्टेटस check कर सकते हैं।

E-Shram Card Payment Check – UMANG App

उमंग ऐप के द्वारा अपने श्रमिक कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आप Umang App की आधिकारिक वेबसाइट https://web.umang.gov.in/landing/ पर जाएं।
  • इसके बाद Login/Register के बटन पर click करें।
  • उसके बाद MPIN या फिर Mobile number की सहयता से Login करें।
  • इसके बाद Search box में “PFMS” type करें और search करें।
  • स्क्रीन पर आ रहे search results में “Know Your Payment” पर click करें।
  • फिर आप अपने Account number दर्ज करें और bank का चयन करें।
  • अंत में submit के button पर click करें।
  • फिर आपकी स्क्रीन “Shramik Card 1st installment” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर click करें।
  • अब आपकी screen पर आपकी पेमेंट का result आ जायेगा।

ऊपर दिए गए steps को follow करके आप EShram card की पहली किश्त check कर सकते हैं। अगर आपके खाते में यह पैसा अभी तक नहीं पहुंचा है तो “Record not found” लिखकर आ जायेगा।

Shram Card Balance Check – PFMS Portal

आप अपने ई श्रम कार्ड के पैसे PFMS (Public Finanacial Management System) web portal की सहायता से भी check कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप PFMS portal की official website https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx पर जाएं।
  • फिर “Know Your Payment” के विकल्प पर click करें।
  • इसके बाद form में पूँछी हुयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें जैसे Account Number, Captcha Code आदि।
  • अब “Send OTP on Registered Mobile No” के button पर click करें।
  • उसके बाद आपके Mobile number पर एक OTP आएगा।
  • प्राप्त हुए OTP को दर्ज करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके श्रमिक कार्ड पेमेंट की details आ जाएँगी।

Indian Bank Toll Free Number

आप नीचे दिए गए Toll Free नंबर का इस्तेमाल करके अपने bank account में E Shram Card ka Paisa Check कर सकते हैं:

State Bank of India09223766666
Allahabad Bank09224150150
Andhra Bank09223011300
Bank of Baroda08468001122
Bank of India09015135135
Bank of Maharashtra1800-233-4526
Canara Bank09015734734
Central Bank of India 9555144441
Punjab National Bank1800-180-2223

UP Shram Card Benefits

श्रम कार्ड के लाभ कुछ इस प्रकार हैं:

  • श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत योगी सरकार द्वारा प्रतिमाह श्रमिकों के बैंक खाते 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • UP Government की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  • ई-श्रम कार्ड धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली हर सुविधा का सीधा लाभ मिल सकेगा।
  • भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है।
  • स्वास्थ्य इलाज में आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए उचित सुविधा दी जाएगी।
  • मकान निर्माण में सहायता के लिए धनराशी प्रदान की जाएगी।
  • बच्चे की पढ़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

Shram Card Required Documents

अगर आप भी अपना इ-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको दिए गए जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता है:

  1. आधार कार्ड।
  2. पैन कार्ड।
  3. पासपोर्ट साइज फोटो।
  4. मोबाइल नंबर।
  5. बैंक खाता विवरण।

Shram Card के पैसे कैसे आएंगे?

UP सरकार द्वारा जारी किये गए आदेश अनुसार जिन श्रमिक व असंगठित छेत्र के कार्यरत मजदूरों ने अपना E-Shram Card बनवाया है, उन मजदूरों को सरकार की ओर से 4 महीने तक ₹500 की धन राशि उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी। यह धनराशी इसलिए प्रदान की जा रही है ताकि वे लोग आने वाली corona लहर में अपना गुजारा कर सकें। इस EShram Card Yojana 2022 का लाभ उन मजदूरों को नहीं दिया जायेगा जिन्हें pm kisan samman nidhi yojana का लाभ मिल रहा है या फिर श्रमिकों को किसी और सरकारी योजना से पेंशन प्राप्त हो रही है।

जिन असंगठित छेत्र के मजदूरों व श्रमिकों ने अपना इ-श्रमिक कार्ड बनवाया है, उन श्रमिक मजदूरों को भरत-पोषण भत्ता योजना के तहत दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 तक ₹500 हर महीना दिया जायेगा। यह भत्ता श्रमिकों को ₹1000 की दो किश्तों के रूप में पहुँचाया जायेगा। इस योजना में ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि कोरोनावायरस की तीसरी लहर से सुरक्षित और आर्थिक तौर पर श्रमिकों को मजबूती प्राप्त हो सके।

इ-श्रम कार्ड हेल्पलाइन

E-Shram Card से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए आप नीचे दिए गए helpline number पर call कर सकते हैं:

Address: Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110001, India

Shramik Card FAQ

Shramik Card कितने दिन में बनकर आ जाता है?
श्रमिक कार्ड बनाने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है और इसे तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है।

E-Shram Card कौन लोग बनवा सकते हैं?
श्रमिक कार्ड 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच के श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है वह इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना श्रमिक कार्ड बना सकते हैं।

Shram Card बनाने की आख़री तरीक क्या है?
सरकार की तरफ से अभी इसकी लास्ट डेट को लेकर किसी प्रकार का कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है ना ही इसकी कोई लास्ट डेट निश्चित की गई है।

श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?
श्रमिक कार्ड की ₹1000 की दूसरी किस्त मार्च महीने में भेजी जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot