Job And Recruitment

EPF Passbook Download कैसे करे – How to Download EPF Passbook in Hindi

EPF Passbook Download कैसे करे

EPF मतलब Employee Provident Fund इसमें प्राइवेट या गवर्नमेंट जॉब वाले सभी कर्मचारियों का फण्ड इकठ्ठा होता है लेकिन अधिक समय तक PF जमा होते रहने के बाद हम जानकारी नहीं होती की हमारा PF कितना हो चूका है या कितना PF हमारे पफ अकाउंट में जमा हो रहा है | इसके लिए आपको EPF आपको EPF Passbook को डाउनलोड करना होगा जो की आप EPF की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है | अगर आपको इसका तरीका नहीं पता तो हम आपको बताते है की आसान से तरीके से आप अपना प्रोविडेंट फण्ड की पासबुक डाउनलोड कर सकते है |

How to Download EPF Passbook Through UAN

अपने UAN नंबर की सहायता से भी आप e passbook download epf कर सकते है इसके लिए आपको epfo member login या epf passbook download login करना होगा | इसीलिए नीचे स्टेप्स में हमने आपको इसके बारे में जानकारी बताई है जिसे आप फॉलो कर सकते है :

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में EPF की वेबसाइट को ओपन करना है जिसके लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते है – EPF Portal

Step 2. उसके बाद आपको Home Page पर e-Passbook का ऑप्शन मिलता है आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

passbook

Step 3. उसके बाद नया टैब ओपन हो जाता है उसमे आपको Log-In to View Passbook का ऑप्शन मिलता है उसके नीचे आपको User Name तथा Password का ऑप्शन मिलता है |

How to Download EPF Passbook in hindi

Step 4. वहां आपको अपने UAN Number तथा पासवर्ड एंटर करना है और Captcha डाल कर Login के बटन पर क्लिक कर देना है |

Step 5. नेक्स्ट ऑप्शन पर आपके सामने Member Page ओपन हो जायेगा उसमे आपको Menu के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना Member ID को ढूँढना है |

How to Download EPF Passbook Through UAN

Step 6. उसके बाद आपको EPF Account Number पर क्लिक करना है इस तरह से आपके EPF अकाउंट की पासबुक आपके मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाती है |

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot