आज के समय में लगभग हर व्यक्ति की फेसबुक पर आईडी होती है जिस पर की वो अपना अकाउंट बना कर नए-2 दोस्त बनाता है | इसके अलावा हम अपने मोबाइल में कई ऐसे गेम्स भी डाउनलोड कर लेते है जो की फेसबुक की मदद से चलते है और जिसकी वजह से हमारे फेसबुक के अकाउंट पर उस गेम की रिक्वेस्ट आती रहती है या फिर हमारा कोई अन्य फ्रेंड उस गेम को खेल रहा होता है तो वह हमें उस गेम को खेलने के लिए रिक्वेस्ट करता है | इसीलिए हम आपको बताते है की आप किस तरह से अपने फेसबुक पर गेम रिक्वेस्ट को ब्लॉक करेंगे ? जिससे की कोई भी आपको किसी भी तरह के गेम की रिक्वेस्ट न भेज सके |
Facebook Game or App Notification Kaise Band Kare in Hindi
Step 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करना है |
Step 2. उसके बाद वहां आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करके Blocking पर क्लिक कर देना है |
Step 3. उसके बाद वहां आपको Block Apps का ऑप्शन मिलता है आपको उसमे उस गेम का नाम डालना है जिस गेम को आप ब्लॉक करना चाहते है |
Step 4. नेक्स्ट ऑप्शन में आपको Block Invites From का ऑप्शन मिलता है उसमे आपको अपने उस फ्रेंड का नाम डालना है जो आपको गेम रिक्वेस्ट भेजता है |
Step 5. उसके बाद अगर आप पहले से आयी हुई गेम रिक्वेस्ट को Ignore करना चाहे तो उसके लिए आप Games Activity में जाए और वहां से Ignore All पर क्लिक कर दे |
Step 6. इस तरह से आपके पास गेम रिक्वेस्ट आना बंद हो जाएगी |
ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट पर किसी भी गेम की रिक्वेस्ट ब्लॉक और जो गेम की रिक्वेस्ट भेजता है उस इन्वाइटर को गेम रिक्वेस्ट के लिए ब्लॉक कर सकते है | अगर आप इस जानकारी से की तरह किसी और प्रकार की जानकारी लेना चाहते है तो इसके लिए आप यहाँ से जानकारी पढ़ सकते है |
