Facebook Se Paise Kaise Kamaye – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए हिंदी में : फेसबुक आज के समय में सबसे अधिक यूज़ होने वाली सोशल वेबसाइट है पूरी दुनिया में सबसे अधिक यूजर फेसबुक के ही है | क्या आप जानते है की जो चीज़ सबसे अधिक पॉपुलर होती है लोग उसी चीज़ से अलग-2 तरीके से पैसे कमाने का तरीका निकाल लेते है उसी तरह से फेसबुक से भी हुआ है लोग फेसबुक से भी अलग-2 तरीको की मदद से पैसे कमाते है इसीलिए हम आपको इस पोस्ट द्वारा फेसबुक द्वारा पैसे कमाने के कुछ बेस्ट तरीके बताते है जिन तरीको को आजमा कर आप लखपति तो बन ही जायेंगे |
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके
अगर आप फेसबुक से पैसा कमाने का आसान तरीका, फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं, facebook pe paise kaise kamaye in urdu, facebook paise kaise kamaye, फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका तथा facebook से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने के लिए यहाँ से जान सकते है :
Affiliate Merketing की मदद से
एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से भी आप Facebook से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपना एक पेज या ग्रुप बनाना होगा उसके माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं | जिस पर कि हमें इ कॉमर्स वेबसाइट पर अपना एफिलिएटअकाउंट बनाना होगा और वहां से हमें लिंक प्राप्त होती है उन लिंक को हम अपने Facebook पेज या ग्रुप में शेयर करेंगे जिससे कि हमारी अच्छी कमाई होती है |
फेसबुक पेज की मदद से
फेसबुक पेज की मदद से भी आप आराम से बहुत पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर अधिक से अधिक लाइक बढ़ाने होंगे जब आप अपने फेसबुक पेज पर अधिक लाइक बढ़ा लेते हैं तो उसके बाद आप किसी भी कंपनी को वह उसके बिजनेस प्रमोशन के लिए Facebook पर सेल कर सकते हैं या फिर उनका कोई प्रोडक्ट का प्रमोशन करके भी उससे लाभ पा सकते हैं Facebook पर से आज बहुत से लोग घर बैठे बैठे पैसा कमाते हैं |
फेसबुक चलाये और पैसे कमाए
फेसबुक ग्रुप्स की मदद से
ग्रुप दो प्रकार के होते हैं क्लोज ग्रुप और ओपन ग्रुप जिन पर कि आप अधिक से अधिक मेंबर बढ़ा कर किसी भी बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हैं तथा उनकी प्रोडक्ट को सेल करने में उनकी मदद कर सकते हैं या फिर Facebook ग्रुप में अधिक से अधिक मेंबर ऐड करने के बाद आप उसे किसी को भी सेल कर सकते हैं जिससे कि आपकी एक अच्छी इनकम होगी |
फेसबुक से पैसा कमाना – फ्री में फेसबुक से पैसा कमाई कैसे करें
शार्ट लिंक शेयर करके
शोर्ट लिंक की मदद से भी एक अच्छी अपने आप Facebook की मदद से कर सकते हैं क्योंकि Facebook पर अधिक ट्रैफिक होता है जिसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉगर से उसकी वेबसाइट का शोर्ट लिंक लेकर अपनी फेस टाइम लाइन है या ग्रुप में पोस्ट करके उनसे अपने द्वारा निर्धारित की गई रकम मांग सकते हैं तथा यह आपके आपको अधिक लाभदायक होती है |
Online Teaching की मदद से
ऑनलाइन टीचिंग भी एक अच्छा जरिया है Facebook की मदद से पैसे कमाने का Facebook पर आप अपना ग्रुप बना सकते हैं जिसमें के लोगों को ऐड करने के उनसे पैसे लीजिए तथा उन्हें स्टडी मटेरियल भी प्रोवाइड करिए | लेकिन यह केवल उन्हीं लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें टीचिंग की अच्छी नॉलेज है या लोग टीचर हैं क्योंकि Facebook पर ट्रस्ट करना आसान नहीं होता इसीलिए जब तक आपकी अलग एक पहचान नहीं होगी तब तक कोई भी आपके ग्रुप में ऐड होना नहीं चाहेगा |
