Whatsapp एक ऐसा application है जो कि किसी भी smartphone के अंदर download हो सकता है। यदि आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो Whatsapp का उपयोग करते ही होंगे। Whatsapp आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण application के रूप में काम आ रहा है जिसकी मदद से हम घर बैठे मुफ्त में अपने contact के संग वीडियो कॉल ऑडियो कॉल एवं मैसेजेस के जरिए वार्तालाप कर सकते हैं। Whatsapp आज के आधुनिक युग में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेंजर application है जिसके द्वारा हम किसी से भी इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन बात कर सकते हैं। Whatsapp application आज के समय में करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग हर हफ्ते इसका इस्तेमाल करते हैं। परंतु Whatsapp इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपनी प्राइवेसी की जनता हो रही है क्योंकि हाल ही में Whatsapp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसीज पर कुछ बदलाव किए हैं जिसके चलते Whatsapp इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यही नहीं बल्कि Whatsapp प्रकार की बाधा या रिस्ट्रिक्शन लगा रहा है जिसके चलते हैं Whatsapp इस्तेमाल करने वाले लोग बहुत सी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए आज हम आपके लिए GBWhatsapp नाम के एक application की जानकारी लाए हैं जो कि Whatsapp का एक मोड वर्जन है।
gb whatsapp apk download – कैसे डाउनलोड करे?
App Name | GBWhatsApp APK |
Android Version | 4.3 and Above |
Version | Latest Version |
Total Downloads | 6,000,000+ |
App size | 44.3 MB |
Root Required | Not Root Required |
Main Purpose | Mod of WhatsApp with the Extra Features |
Last Updated | 1 day ago |
आप चाहे तो ओरिजिनल Whatsapp का इस्तेमाल करने की बजाय GBWhatsapp का इस्तेमाल करके अधिक सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं। इस application की मदद से आप Whatsapp में ऑनलाइन स्टेटस एवं एयरप्लेन मोड जैसी नए नए फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। GBWhatsapp का कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है तो इसके लिए आपको यह application को ऑनलाइन download करना होगा और मैनुअली अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। GBWhatsapp एक एंड्राइड application है जो कि सिर्फ आपके एंड्राइड मोबाइल डिवाइस इस पर ही चल सकता है। इस ऐप के डेवलपर्स द्वारा GBWhatsapp को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है जिसकी वजह से इस ऐप में कई सारे नए सुविधाएं जोड़ी जा रही है और इसे बेहतर बनाया जा रहा है।
gb whatsapp 2021 new version
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको GBWhatsapp अपने एंड्रॉयड डिवाइस में कैसे download करें इसकी जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए निवेदन करेंगे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े जिसकी मदद से आप GBWhatsapp से संबंधित सभी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे और इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। GBWhatsapp ऑनलाइन प्राप्त होने वाला Whatsapp का मॉड वर्जन है। इस ऐप को बीबीडब्ल्यू भी कहा जाता है जो की ओरिजिनल Whatsapp का एक वैकल्पिक application है। Whatsapp के अंदर आपको जो सुविधाएं नहीं मिलेंगी वह GBWhatsapp के अंदर आपको आसानी से प्राप्त हो जाएंगे। इस ऐप के अंदर आपको बहुत सी महत्वपूर्ण सुविधाएं प्राप्त होंगी एवं नए नए फीचर्स का इस्तेमाल करके आप इस ऐप की मदद से अपना Whatsapp चला सकते हैं। यह एक थर्ड पार्टी application है इसी वजह से इसकी कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो GBWhatsapp एक बेहतर एवं संशोधित GB Whatsapp mod apk है। GB Whatsapp के द्वारा आपको कई सारे नई सुविधाएं प्राप्त होंगी।
Features of GbWhatsapp apk New Version
- अपने फ्रेंड्स को ग्रुप में या मैसेज के जरिए आसानी से कोई भी संदेश भेज सकते हैं।
- इस ऐप की मदद से आप ऑटोमेटिक रिप्लाई कर सकते हैं जिसका करके अगर हो तो आपके contact के पास अपने आप एक रिप्लाई पहुंच जाए।
- यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन में कुछ अन्य application का इस्तेमाल कर रहे हैं एवं Whatsapp के नोटिफिकेशन से परेशान हैं तो आप डीएनडी सेवा का उपयोग करके Whatsapp नोटिफिकेशन डिसएबल कर सकते हैं।
- GBWhatsapp की मदद से आप किसी भी ग्रुप में तुरंत को एक मैसेज भेज सकते हैं।
- इस application के माध्यम से आप फिल्टर मैसेज हाइलाइटिंग जैसे बेहतरीन फीचर का आनंद ले सकते हैं।
- GBWhatsapp एपीके के माध्यम से आप मेन स्क्रीन से इस application को अपने अलर्ट से छुपा सकते हैं।
- यदि आपके contact में कोई भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलता है तो GBWhatsapp एप एक अलर्ट प्रदान कर सकता है।
- इस application के माध्यम से आप हाईलाइट मैसेज को डिसएबल कर सकते हैं।
- application की मदद से क्वालिटी में किसी भी प्रकार का इमेज को download कर सकते हैं एवं अपने contact पर्सन साझा कर सकते हैं।
- इस application की मदद से आप होम स्क्रीन पर किसी भी मैसेजिंग चैट को आसानी से चेंज कर सकते हैं।
- यदि आपके किसी भी contact के द्वारा अपना मैसेज डिलीट फॉर ऑल करा जाता है तो आपको वह मैसेज आसानी से देख सकता है।
- यदि आप Whatsapp के पुराने लेआउट से परेशान है तो GBWhatsapp के अंदर आपको बहुत सारे नए लेआउट मिलेंगे जो आप इनेबल करके अपने Whatsapp के अंदर लगा सकते हैं।
GBWhatsApp latest version whats new?
- एंटी बैन
- इमेज स्टिकर सक्षम (स्टिकर / इमोजी)
- प्रोफ़ाइल पिचर सेव
- स्टैटस डाउनलोड
- टोस्ट ऑनलाइन पोरबलेंस इनैबल
- Android 4.4 डिवाइस क्रैश
- आर्काइव ऑप्शन इनैबल
- अधिक नई इमोजी
- प्रोफ़ाइल इमेज ऐड करके साझा करे
- न्यू ट्विस्ट
- ग्रुप मे non contact को ऐड करे
- कान्टैक्ट जोड़ने के लिए बार कोड को स्कैन करें
- फोटो (इमोजीस / स्टिकर) को स्टिकर भेजें
How to download GBWhatsapp Apk Latest Version Android
एफएम Whatsapp कैसे डाउनलोड करें:
- सबसे पहले आपको gbWhatsApp को किसी भी third party website से download करना पड़ेगा।
- एफएम Whatsapp download करने के बाद इंस्टॉल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर security के विकल्प को चुनकर unknown source को enable करना होगा।
- इसके बाद आपको download फोल्डर से एफएम Whatsapp apk file को चुनना होगा एवं install करना होगा।
- इंस्टॉल करने के बाद आप Whatsapp को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर को verify कर सकते हैं।
How to install GB whatsapp new latest version
- सबसे पहले आपको एपीके फाइल के download होने के बाद install बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको settings के menu में जाकर unknown source के option पर क्लिक करना होगा एवं उसको enable करके ok बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा होने देना होगा एवं उसके बाद ओपन बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब Whatsapp को ओपन करें एवं उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- जैसी आप मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे तो एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए आएगा।
- ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करें एवं ok बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रोसेस के बाद आपका GBWhatsapp एंड्राइड फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
