Games

GTA 5 Game Android Mobile Me Download Aur Install Kaise Kare – How to Download GTA 5 For Android In Hindi

GTA 5 Game Android Mobile Me Download Aur Install Kaise Kare

GTA Vice City का नाम तो आप सबने सुना ही होगा यह एक बहुत पॉपुलर गेम है इस गेम में आपको कुछ मिशन दिए जाते है और आपको उन मिशंस को पूरा करना होता है | अपने अक्सर GTA गेम को केवल कंप्यूटर या लैपटॉप में ही खेलते देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है की इस गेम को आप अपने एंड्राइड मोबाइल में भी खेल सकते है | इसीलिए हम आपको GTA 5 गेम को आपके एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करने का तरीका, gta 5 डाउनलोड गेम बताते है जिसकी मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में जीटीए फाइव को डाउनलोड करके प्ले कर पाएंगे |

GTA V Game Download Karna Hai

GTA V गेम अभी तक मोबाइल के लिए नहीं बना है जिसकी वजह से आप अपने मोबाइल में इसका ओरिजिनल वर्जन डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन इसके अलावा आप GTA 5 गेम के मोड्स को अपने फ़ोन में जरूर चला सकते है | इसके लिए आप GTA Sanandreas गेम में GTA 5 के मोड्स डाल कर उसे अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले कर सकते है | इस गेम में सिटी केवल आपको GTA Sanandreas गेम की मिलेगी लेकिन बाकि सब कुछ ओरिजिनल GTA 5 गेम का ही मिलता है |

GTA 5 गेम को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले आपको कुछ चीज़ो की आवश्यकता होती है उसके बारे में जानकारी हम आपको बताते है :

  1. एंड्राइड फ़ोन में 1.5 GB Ram होना आवश्यक है |
  2. आपके फ़ोन में 4 GB तक स्पेस होना आवश्यक है |

GTA 5 Download for Android – How to Download GTA 5 in Hindi

Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में GTA Sanandreas की OBB या APK फाइल को डाउनलोड करना है जिसे डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते है : Grand Theft Auto: San Andreas

How to Download GTA 5 in Hindi

Step 2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ समय वेट करने है उसके बाद Skip Ads के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Go to Download का ऑप्शन आता है आपको उस पर क्लिक कर देना है और वहां से ZIP तथा APK File को डाउनलोड कर लेना है |

Step 3. अब आपको GTA 5 Modes की Patch File को यहाँ से डाउनलोड करना है इसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते है – VISA Patch File यहाँ आपको यह फाइल 707 MB की मिलती है इसे आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है |

GTA 5 Download for Android

Step 4. उसके बाद आप एक और एप्लीकेशन ZArchiever को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लीजिये इसके लिए यहाँ क्लिक कर सकते है : ZArchiever

Step 5. उसके बाद आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में GTA Sanandreas को इनस्टॉल कर लेना है |

Step 6. GTA Sanandreas को इनस्टॉल करने के बाद आप ZArchiever एप्लीकेशन को ओपन करे तथा उसमे आपको GTA Sanandreas की ZIP फाइल को ओपन करना होगा |

Step 7. जब आप ZIP फाइल को ओपन करते है तो उसमे आपको OBB नाम से एक फोल्डर मिलता है आपको उस फोल्डर को ओपन कर देना है उसके बाद वहां आपको com.rockstargames.gtasa नाम से एक फोल्डर मिलता है आपको उस फोल्डर को कॉपी कर ले |

GTA Five

Step 8. उसके बाद आप अपने मोबाइल के स्टोरेज में जाकर Android में OBB का ऑप्शन होता है उस फोल्डर के अंदर जाकर com.rockstargames.gtasa को पेस्ट कर दे |

Step 9. उसके बाद आप अपने मोबाइल में GTA Sanandreas गेम को ओपन करे व उसमे Offline पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद गेम को चला कर देखे गेम चल रहा है या नहीं ? अगर गेम चल रहा है तो अब आपको GTA Sanandreas में GTA 5 के मोड्स को डालना होगा |

Step 10. उसके बाद आप ZArchiver एप्लीकेशन को ओपन करे व उसके बाद VISA Jip File जो अपने डाउनलोड की थी उसमे VISA Patch फिलेका फोल्डर होता है उस पर क्लिक करने के बाद आपको com.rockstargames.gtasa नाम से फोल्डर मिलता है आप उस फोल्डर को कॉपी कर लीजिये |

Step 11. उसके बाद आप अपने मोबाइल के स्टोरेज में जाकर Android में DATA Folder का ऑप्शन होता है उस फोल्डर के अंदर जाकर com.rockstargames.gtasa को पेस्ट कर दे |

Step 12. इस तरह से आपकी प्रोसेस पूरी हो चुकी है अब आपको GTA Sanandreas गेम को दुबारा से ओपन करना है और गेम को OFFLINE MODE पर क्लिक करके प्ले करना है आप देखते है की आपका GTA Sanandreas गेम GTA 5 की तरह प्ले होने लगता है |

7 Comments

7 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot