Quotes

Guru Nanak Quotes in Hindi & Punjabi – गुरु नानक की शिक्षा – श्री गुरु नानक देव जी के सुविचार

Guru Nanak Quotes in Hindi & Punjabi

सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु श्री गुरु नानक देव जी को गुरु नानक, गुरु नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह के नाम से भी जाना जाता है इनके पैदा होने के बाद से ही सिख धर्म का प्रचार व प्रसार हुआ था क्योकि इन्ही ने सिख धर्म की स्थापना की थी | इनके अंदर दार्शनिक, समाजसुधारक, धर्मसुधारक, कवि, देशभक्त, योगी, गृहस्थ और विश्वबंधु सभी के गुणों को अपने अंदर समेटे हुए थे | इसीलिए इनके विचार केवल सिख धर्म के लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्म के लोगो के लिए प्रेरणादायक होते है अगर आप इनके कुछ बेहतरीन विचार, उपदेश या शिक्षा के बारे में जानना चाहे तो इसके लिए हमारे इस जानकारी को पढ़ सकते है |

Guru Granth Sahib Quotes in Punjabi

गुरु नानक के अनमोल विचार, श्री गुरु नानक देव उद्धरण/कथन/अनमोल वचन/अनमोल विचार, श्री गुरु नानक देव के प्रेरणादायक विचार, श्री गुरु नानक देव जी के अनमोल वचन, Shree guru nanak ji ke dohe in hindi with meaning, guru nanak dev ji in hindi language, guru nanak quotes on love, Guru nanak Jayanti Wishes SMS Quotes Messages, guru kripa quotes in hindi, guru nanak jayanti day hindi, guru nanak dev ji sakhi in hindi के बारे में जानकारी आप यहाँ से जान सकते है :

ना मैं पुरुष हु, ना ही महीला और ना ही नपुंसक. मैं तो बस एक शांतिवाहक हु जिसमे अपार आत्मविश्वास, साहस और अनंत ज्योति है।

माया को जेब में ही स्थान देना चाहिए, अपने हृदय में नहीं।

सिर्फ और सिर्फ वहि बोले जो शब्द आपको सम्मानित करते है।

ये पूरी दुनिया कठनाइयो में है। वह जिसे खुद पर भरोसा है वही विजेता कहलाता है।

अहंकार कभी भी मनुष्य को मनुष्य बनकर नही रहने देता है इसलिए कभी भी अहंकार या घमंड नही करना चाहिए

Guru Nanak Quotes Images

जिसे खुद पर विश्वास नही है वह कभी भगवान पर विश्वास कर ही नही सकता।

ये दुनिया एक नाटक है जिसे सपनो में प्रस्तुत करना होता है।

तुम्हारी दया ही मेरा सामाजिक दर्जा (ओहदा) है।

योगी को किस बात का डर होना चाहिए? पेड़, पौधे सभी उसीके अंदर और बाहर होते है।

वह सब कुछ है लेकिन भगवान केवल एक ही है। उसका नाम सत्य है, रचनात्मकता उसकी शख्सियत है और अनश्वर ही उसका स्वरुप है। जिसमे जरा भी डर नही, जो द्वेष भाव से पराया है। गुरु की दया से ही इसे प्राप्त किया जा सकता है।

श्री गुरु नानक देव जी के सुविचार

Guru Nanak Thoughts

उसकी चमक से सबकुछ प्रकाशमान है।

भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं। वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है।

प्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ, प्रभु के नाम की सेवा करो, और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ।

वे लोग जिनके पास प्यार है, वे उन लोगो में से है जिन्होंने भगवान को ढूंढ लिया।

हमेशा एक ईश्वर की उपासना करो।

Guru Nanak Quotes on Life

आप सबकी सदभावना ही मेरी सच्ची सामजिक प्रतिष्ठा है

धन-समृद्धि से युक्त बड़े बड़े राज्यों के राजा-महाराजों की तुलना भी उस चींटी से नहीं की जा सकती है जिसमे में ईश्वर का प्रेम भरा हो।

ना मैं एक बच्चा हूँ , ना एक नवयुवक, ना ही मैं पौराणिक हूँ, ना ही किसी जाति का हूँ.

तु अगर मुझे नवाजे तो तेरा करम है मेरे मालिक, वरना तेरी रहमतों के काबिल मेरी बंदगी नहीं।

ईश्वर एक है उसके रूप अनेक है

Guru Nanak Quotes in Punjabi English

कोई उसे तर्क द्वारा नहीं समझ सकता, भले वो युगों तक तर्क करता रहे।

वहम और भ्रम का हमे त्याग कर देना चाहिए

आप चाहे किसी भी प्रकार के बीज बोये, लेकिन उसे उचित मौसम में ही तैयार करे, यदि आप ध्यान से इन्हें देखोंगे तो पाएंगे की बीज के गुण ही उन्हें ऊपर लाते है।

ईमानदारी से मेहनत करके ही अपना पेट पालना चाहिए

सभी एक समान है और सब ईश्वर की सन्तान है

गुरु नानक की शिक्षा

Guru Nanak Best Quotes

कभी भी किसी भी परिस्थिति में किसी का हक नही छिनना चाहिए

शांति से अपने ही घर में खुद का विचार करे तब आपको मृत्यु का दूत छु भी नही पायेगा।

जब भी किसी को मदद की आवश्यकता पड़े, हमे कभी भी पीछे नही हटना चाहिए

दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए। बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है।

बंधुओं ! हम मौत को बुरा नहीं कहते, यदि हम जानते कि वास्तव में मरा कैसे जाता है।

Guru Nanak Quotes about Love

ईश्वर सर्वत्र विद्यमान है हम सबका पिता है इसलिए हमे सबके साथ मिलजुलकर प्रेमपूर्वक रहना चाहिए

चिंता से दूर रहकर अपने कर्म करते रहना चाहिए

सिर्फ वही शब्द बोलना चाहिए जो शब्द हमे सम्मान दिलाते हो

सांसारिक प्यार को जला दे, अपनी राख को घिसे और उसकी स्याही बनाये, अपने दिल को कलम (पेन) बनाये, अपनी बुद्धि को लेखक बनाये, और वह लिखे जिसका कोई अंत ना हो और जिसकी कोई सीमा न हो।

सच्चा धार्मिक वही है जो सभी लोगो का एक समान रूप से सबका सम्मान करते है

Guru Granth Sahib Quotes in Punjabi

Guru Nanak Dev Ji Inspirational Quotes

जो लोग अपने घर में शांति से जीवन व्यतीत करते है उनका यमदूत भी कुछ नही कर पाते है

मेरा जन्म नहीं हुआ है; भला मेरा जन्म या मृत्यु कैसे हो सकती है.

कभी भी बुरा कार्य करने की सोचे भी नही और न ही कभी किसी को सताए

यह दुनिया सपने में रचे हुए एक ड्रामे के समान है

यह दुनिया कठिनाईयों से भरा है जिसे खुद पर भरोसा होता है वही विजेता कहलाता है

Guru Nanak Quote in Criminal Minds

धन को जेब तक ही स्थान देना चाहिये अपने हृदय में नही

बंधुओ ! हम मौत को बुरा नही कहते यदि हम जानते की मरा कैसे जाता है

दूब की तरह छोटे बनकर रहो ! जब घास-पात जल जाते है तब भी दूब जस की तस रहती है।

अपने मेहनत की कमाई से जरुरतमन्द की भलाई भी करनी चाहिए

संसार को जीतने के लिए अपने कमियों और विकारो पर विजय पाना भी जरुरी है

Guru Nanak Quotes about Life

कभी भी उसे तर्क से नही समझा जा सकता है चाहे तर्क करने में अपने कई सारे जीवन लगा दे

तेरी हजारों आँखें हैं और फिर भी एक आंख भी नहीं, तेरे हज़ारों रूप हैं फिर भी एक रूप भी नहीं।

कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम सबको करना पड़ता है, रब सिर्फ लकीरे देता है रंग हमको भरना पड़ता है।

प्रभु को पाने के लिए प्रभु के गीत गाओ, प्रभु के नाम से सेवा करो और प्रभु के सेवको के सेवक बन जाओ

कोई भी राजा कितना भी धन से भरा क्यू न हो लेकिन उनकी तुलना उस चीटी से भी नही की जा सकती है जिसमे ईश्वर का प्रेम भरा हुआ हो

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot