हर इंसान के जीवन में हर साल ऐसा आता है जो की उसके लिए स्पेशल होता है उन्ही दिनों में से एक दिन उसके जन्मदिन का होता है जब उसकी सालगिरह होती है उसे खुश करने के लिए हम उन्हें कई प्रकार जैसे SMS, Message, Shayari, Kavita, Status, Quotes के माध्यम से Wish बधाई या शुभकामनाएं देते है | इसीलिए हम आपको आपके जन्मदिन के मौके पर कुछ बेहतरीन कविताओं के बारे में बताते है जिन कविताओं को जानकार आप उन्हें विश कर सकते है तथा अपने Best Friend, Dost, नानाजी के 75th जन्मदिन पर कविता, Girlfriend, Boyfriend, Lover, Husband, Wife, Brother, Sister, Cousin, Mother-Father, Mom-Dad, Mummy-Papa या अन्य लोगो के साथ शेयर भी कर सकते है |
जन्मदिन की बधाई कविता – Janamdin Ki Kavita Hindi
जन्मदिन पर आशीर्वचन : अगर आप 1st 50th 60th 70th 75th 80th birthday poems in hindi के लिए हिंदी जन्मदिन बधाई, जन्मदिन की शायरी, बेटी के जन्म पर बधाई सन्देश, जन्मदिन का कविता, साहित्यिक भाषा में जन्मदिवस बधाई संदेश, मुबारक हो आपको यह जन्मदिन, जन्मदिन शायरी दो लाइन, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, जन्मदिन इमेज, जन्मदिन मुबारक गाना, जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता, जन्मदिन गीत एमपी 3 डाउनलोड, जन्म दिन पर बधाई कविता, जन्मदिन की बधाई कविता बहन के लिए जानना चाहते है तो यहाँ से जान सकते है :
फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भवरों से
भवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
वही हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से |||||
जन्मदिन मुबारकबाद
सुनो राम सिया शबरी अहिल्या सब तुम्हारी बाट जोहती हैं
आज भी ये सब कण कण में राम खोजती हैं।
गीध व्याध वानर को अब कौन गले लगाता है
करुणा, क्षमा, दया को बाजार में नित्य बेचा जाता है।
त्रेता से कलियुग की यात्रा बहुत कठिन रही होगी
अब बैठो राम किसी वन में छद्म भरा कलियुग देखो
नाम तुम्हारे बिकते, बाजारों में जोर-शोर से
घर में मां-बाप-भाई के रिश्ते कैसे रिसते हैं देखो।
तुम्हारे नाम पर आज कितनों की रोजी-रोटी ज़िंदा है
तुम्हारे नाम पर आज पूरे शहर-गांव-कस्बे में मेला है
सब पूजते हैं राम, कहां जानते हैं राम, नहीं मानते हैं राम
पाथर में ढूढ़कर तुम्हें पूजने वाले फिर भी कहां शर्मिंदा हैं।
बस राम तुम्हारे जन्मदिन पर इतना ही कहना है
क्षमा शील बन इनके व्यापारों को मत उगने देना
कल हो जायें पाथर राम, राम को पाथर मत होने देना
राम तुम्हारे जन्मदिन पर बस इतना ही अब कहना है।
बात अधूरी है मेरी फिर कभी बोलूंगी तुमसे
अभी जन्मदिन और मनाओ हे वनवासी राम
राजा रह कर मन में वन और वन में मन
व्याख्याओं से परे तुम्हें मुझे अपने मन में रखना है
बस राम तुम्हारे जन्मदिन इतना ही कहना है।
जन्मदिन पर हास्य कविता
अगर आप अपने किसी ख़ास दोस्त के लिए बधाई सन्देश birthday poem in hindi for best friend, 1st birthday poem for son in hindi, बर्थडे पोएम इन हिंदी फॉर हस्बैंड, birthday wishes for best friend in hindi font, birthday poems in hindi for boyfriend, funny birthday poem in hindi, birthday poem in hindi for girlfriend, birthday poem in hindi for my love, birthday poem in hindi for sister के बारे में आप जान सकते है तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है :
आदित्य ज्योति लेकर आया है |
विहग ने नवगीत सुनाया है |
कुसुम-सुमन ने हँसकर बोला |
मुबारक हो ! मुबारक हो !
आपका जन्मदिन बसंत लेकर आया है |
जन्मदिन मुबारक कविता – Wish You Happy Birthday to You
जब से तू आई है बिटिया
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बिटिया नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ !!
जन्मदिन पर आधारित कविता
जब भी घड़ी की सुइयां
रात बारह पे आई
किसी मित्र ने केक कटा
मोमबत्तियां बुझाई
अपने अंदाज़ में हमने दी बधाई
हैप्पी बर्थ डे टू यू तो सभी गाते
हमने कविता गाई
जो खासो ख़ास के लिए लिखी
आज आप से साँझा कर रहे
मेरे शब्द मेरे भाव मेरी बधाइयाँ
और किसी के काम आ जाए तो क्या बुराइयाँ
आज जैसे ही सुई बारह बजाएगी
जुलाई छब्बीस ले आएगी
गम भूल जाएंगे
बत्तीसी दिखाएंगे
जन्मदिन पे थोडा मुस्कुराएंगे
जन्मदिन को धेरै धेरै शुभकामना – शुभकामना संदेश कविता
यदि आप अपने किसी फैमिली मेंबर को Many-2 Happy Returns Of The day, Happy Birthday To You बोलने के लिए जन्मदिन पर शायरी, शुभकामना कविता, जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं, छोटे भाई पर कविता, जन्मदिन की शुभकामनाएं फोटो, जन्मदिन कविता कोश, पुत्र के जन्मदिन पर कविता तथा जन्मदिन संदेश के माध्यम से बर्थडे विश कर सकते है तथा उन्हें Facebook व WhatsApp जैसी सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर कर सकते है :
तोहफे नहीं लाया हूँ
मै बस दुआ लाया हूँ
कड़कती धुप में बचा सके
ऐसी बदलियां लाया हूँ
अगर राह के कंकड न हटा सकूँ
चलेंगे नंगे पैर की मैं अपने चप्पल छुपा आया हूँ
जाम कोई भी मेरे लबो पे आता नहीं कभी
पर मैं तेेरे लिए जिंदगी का नशा लाया हूँ
मैं कवी हूँ कोई महल नहीं ला सकता हूँ
खुशी मैं सिर्फ शब्दों में जता सकता हूँ
जन्मदिन पर मैं सिर्फ दुआ लाया हूँ
दोस्त के जन्मदिन पर कविता – Birthday Wishes Poems For Friends
हो जाए दिन ये रोशन
मौसम खुशगवार हो
यारो की यारी मिले
खुशिया बेशुमार हो
आशीष रहे मात पिता का
बहना का रहे प्यार
यही कुछ दुआएं हमने की
जन्मदिन पे बस दुआएं दी
झोली में हो न हो उपहार
सदा बना रहे अपनों का प्यार
जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
अगर आप जन्मदिन की बधाई या शुभकामनाये Hindi, English, Urdu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malyalam, Tamil, Telugu, Bengali, Kannad, Hariyanvi भाषा (Language व Font) में Awesome Birthday Wishes in Hindi जान सकते है तथा यहाँ से शेयर भी कर सकते है :
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार …
अपने जन्मदिन पर कविता
बारिश लाए खुशियों की
बरसात हो जाए अब की तू
चित्र उकेरे रंग भरे
हो बात बात पे जादू
जश्न मनाए
अब की आया है तेरा जन्मदिन
खुशिया झोली तोहफा हो
अपनों संग आए जन्मदिन
गीत सब गांए जन्मदिन
मुस्कान बढ़ाए जन्मदिन
जन्मदिन पर साहित्यिक कविता
अपनी दुआओं में हमें याद किया
तहेदिल से कहते है हम शुक्रिया
जिन्दगी बदत्तर रहे बेहतर रहे
बढ़ कर रहे कमतर रहे
चाहे जैसी रहे
साथ आपका मिलता रहे
मेरी दुआओं में आप
आपकी दुआओं में हम घुलकर रहे
जन्मदिन की बधाई की कविता
जन्मदिवस है आज आपका ,करें बधाई को स्वीकार
हमें मिठाई अभी चाहिये , ये तो अपना है अधिकार
जुग-जुग जीयें हमारे अग्रज, ईश्वर से करते मनुहार
सदा लुटाते रहें सभी पर,अपना निश्छल लाड़-दुलार ||
पूछा उनसे तो बतलाया ,उमर हुई अब तिरसठ साल
किंतु अभी भी युवा हृदय से, देखो इनके रक्तिम गाल
खेतों में हैं फसल उगाते , कागज पर लिखते हैं गीत
जन – सेवा भी करते रहते , निभा रहे जनता से प्रीत ||
धीरज की तो बात न पूछो , अपना नाम करें साकार
पल भर में अपना कर लेते , ऐसा इनका सद् व्यवहार
यही कामना हम करते हैं , आप सदा रहिये खुशहाल
रहे सफलता कदम चूमती,तन मन धन से मालामाल ||
1st Birthday Poem For Baby Girl In Hindi
आपकी आदित्य ज्योति
आज मुख पर बिखरकर आई है
आपमें समुद्र जैसी ममता समाई है
आज का शुभ दिन आए हर साल
हम मनाए आपका जन्मदिन हर बार|||
Poem For Birthday Wishes In Hindi
हवाओं में परिजनों का प्यार हो
दोस्तों की दोस्ती ही उपहार हो
महके जिंदगी यूँ की
आज ही बसंत हो
आज ही बहार हो
इस जन्मदिन खुशियां बेशुमार हो
जन्मदिन पर प्यारी सी कविता बेटी के लिए
ये जनम दिन है वृहद, कोई साधारण नही,
मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार,
वही सर्वव्यापी मसीहा, पैदा हुआ था आज,
प्रीत की सीख देकर जो, रचता रहता नव-संसार।
वाणी मे जिसकी, घुलती है सरलता-मधुरता,
प्राणों मे जिसके, बसता है अनंत प्यार,
शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता,
हृदय में जिसके, बसती हैं मृदुलता अपार।
जनम लिया था उसने, देने जग को उपहार,
खुद पीड़ा मे रहकर भी, हरता औरों के दुख,
कष्टों को समेट स्वयम् में, करता रहता परोपकार,
जनम लिया है उसी परम ने, उन्हें सादर नमस्कार।
