हर इंसान की लाइफ का सबसे बेस्ट दिन व ख़ास दिन उसके बर्थडे का दिन ही आता है जिस दिन उसके सभी दोस्त, परिवार के लोग उसे ख़ास महसूस करवाते है लेकिन क्या आप जानते है की जब किसी का जन्मदिन आता है तो हम उन्हें केवल Happy Birthday to You कह कर विश कर देते है | आज के समय में इंटरनेट का इतना इस्तेमाल हो रहा है इसीलिए अगर आप चाहे तो अपने दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाये शायरियो के माध्यम से भी दे सकते है जिन्हे आप फेसबुक व्हाट्सएप्प व इंस्टाग्राम पर शेयर करके भी कर सकते है |
Birthday SMS Shayari In Hindi 140 Character
अगर आप सभी तरह की भाषा जैसे Hindi, English, Urdu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malyalam, Tamil, Telugu, Bengali, Kannad, Hariyanvi के Language Font में इन बर्थडे विश जानना चाहे तो यहाँ से जाने जिन्हे आप अपने दोस्तों, Best Friend, Dost, Girlfriend, Boyfriend, Lover, Husband, Wife, Brother, Sister, Cousin, Mother-Father, Mom-Dad, Mummy-Papa, Him-her को फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर सेंड भी कर सकते है |
ज़रूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा
एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन ,
उसने ने जब ज़मीं पर तुमको उतारा होगा .
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर, ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी दे..
खुदा आपकी तकदीर बना दे ।।
जन्मदिन कि शायरी – जन्मदिन को शुभकामना
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिडयों ने गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको, आपका जन्मदिन,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday To You.
जन्मदिन पर शायरी – जन्मदिन शुभकामना शायरी
शमा में अगर नूर न होता ,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता
हम आपको खुद जन्मदिन मुबारक देने आते
यदि आपका आशियाना इतनी दूर न होता ..
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
जन्मदिन शायरी भाई – जन्मदिन शायरी उर्दू
यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे
फूलो जैसी , प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से.
जन्मदिन की बधाई पर शायरी – जन्मदिन की शेर शायरी
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
दोस्त के जन्मदिन पर कविता – जन्मदिन शायरी इमेज
तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल,
जन्मदिन की शुभकामनाएं । हैप्पी बर्थडे ।।
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी – Happy Birthday to You
लम्हा दर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
गम के काले बादल आप से कोसो दूर रहे
जर्रा जर्रा इस कायनात का शीद्दत से आपको चाहे
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी
आपके साथ सदा वो इंसान रहे .
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू ,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू ,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर you,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू you,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर you.
जन्मदिन की बधाई शायरी – जन्मदिन की बधाई की शायरी
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो;
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी सालगिरह पर यह वादा करते है
हम तुम होंगे कभी न जुदा यह इरादा करते है
जीवन भर साथ चलेंगे यह एक वादा करते है
एक दूसरे के प्यार में जान भी देंगे यह इरादा रखते है
जन्मदिन शेरो शायरी – जन्मदिन की शेरो शायरी
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजारो से
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक….!!!
जन्मदिन मुबारक दोस्त
जन्मदिन शायरी भाई के लिए – जन्मदिन की बधाई सन्देश
तोहफा-ऐ-दिल दे दूँ , या दे दूँ चाँद सितारे
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मैंने यार सारे
ज़िन्दगी तेरे नाम लिख दूँ तो लगता कम हैं ,
दामन में भर दूँ हर पल खुशियों से तुम्हारे
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
जन्मदिन कविता शायरी – जन्मदिन मुबारक की शायरी
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
मैं लिख दूँ तुम्हारा नाम चाँद सितारों से
जन्मदिन तुम्हारा मनाएगें हम फूलो से बहारो से
हर एक ख़ूबसूरत बला में इस दुनिया से चुरा लू
तेरे जन्मदिन की महफ़िल सजाऊँ उन हसीं नज़रों से
जन्मदिन शायरी मराठी, नेपाली – जन्मदिन शायरी फोटो
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो
हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
यौमे-पैदाइश शायरी
यौम-ए-पैदाइश के अवसर पर बधाई शायरी –
मैं तकिए पर सितारे बो रहा हूँ
जनम-दिन है अकेला रो रहा हूँ-ऐतबार साजिद
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
हज़ारो की गिनती तो मुझे नहीं आती
पर ख़याल कुछ ऐसा है के
रेत का हर ज़र्रा अगर नयाब हीरा बन जाए तो
जन्मदिन के तोहफे में आपको रेगिस्तान दे दूँ
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
जन्मदिन शायरी पत्नी – जन्मदिन शायरी डाउनलोड
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप आज मांगें आसमां का एक तारा भी,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन विशेष शायरी – जन्मदिन वाली शायरी
तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे; तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे; आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे; बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे। जन्मदिन मुबारक!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
जन्मदिन शायरी दोस्त के लिए
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ, हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा, जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा, तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा…
यही दुआ करता हु खुदा से, आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां, चाहे उनमे शामिल हम न हो… Happy Birthday!
जन्मदिन धन्यवाद शायरी – जन्मदिन स्पेशल शायरी
सूरज की किरणे तेज दे आपको, खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको, हम जो देंगे वो भी कम होगा, देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको… जन्मदिन मुबारक !
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब प्यार* पायें, आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब मस्ती* करे, आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब ख़ुश* रहे,बस आप यूँही हँसते रहे. जनम दिवस की शुभ कामनाए
जन्मदिन शायरी हिंदी
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी, ख्वाहिशो से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशिया दे आपको आनेवाला कल…Happy Birthday Friend!
जन्मदिन पे शायरी – जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश
इस अदा का क्या जवाब दू, अपने दोस्त को क्या उपहार दू, कोई अच्छासा फूल होता तो माली से मंगवाता, लेकिन जो खुद गुलाब हे उसको क्या गुलाब दू…जन्मदिन मुबारक हो…
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज.. वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक! Happy Birthday
जन्मदिन शायरी 2 लाइन – जन्मदिन शायरी दो लाइन
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अंजान रहें, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी, हमेशा आपके पास वह इंसान रहे… Happy Birthday.
