9होली का त्यौहार पुरे भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है इस दिन सभी लोग एक दूसरे के गुलाल व रंग लगा कर इस दिन की बधाई देते है | रंगो का यह त्यौहार होली हर साल मार्च के महीने में आती है जिसको हिन्दू धर्म के अलावा सभी धर्म के लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते है | इसीलिए हम आपको होली के दिन के लिए कुछ बेहतरीन विशेष बताते है जिन विश को आप अपने दोस्तों, फॅमिली मेंबर के पास भेज सकते है |
Holi Best Wishes In Hindi
अगर आप happy holi wishes 2022 sms in hindi, happy holi quotes in hindi 2022 , holi 2022 wishes in hindi font, happy holi greetings in hindi 2022 , happy holi 2022 wishes in hindi, होली शुभकामनाएँ, होली की शुभकामना, होली शुभकामना सन्देश, holi shubhkamnaye, होली के शुभकामना संदेश, होली शुभकामना संदेश, होली को शुभकामना, HD 3D Images, Wallpapers, Photos, Pics, Pictures, के बारे में जानकारी यहाँ से पाए व उसे हर तरह की भाषा Hindi, English, Urdu, Gujarati, Marathi, Tamil, Telugu, Malyalam, Kannad, Punjabi, Nepali, Bhojpuri जैसे के Language Font में जान सकते है तथा Facebook WhatsApp व Instagram पर शेयर भी कर सकते है :
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली
मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Holi E-Greetings In Hindi – Holi Greetings In Hindi HD
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन 7 रंगों के साथ
आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
Holi Wishing In Hindi
अगर आप holi shubhkamnaye sms, होली पर शुभकामना संदेश, होली पर शुभकामना, होली 2022 शुभकामना, होली की हार्दिक शुभकामनाएँ हिंदी में, होली का शुभकामना संदेश, होली शुभकामना फोटो, होली के शुभकामना सन्देश, shubhkamnaye holi ki, होली 2022 शुभकामनाएं, होली शुभकामनाएँ सन्देश, होली की शुभकामनाएँ संदेश, होली कि शुभकामनाएँ, होली शुभकामनाएँ संदेश तथा होली कि शुभकामना की विश अपने दोस्तों, फॅमिली मेम्बर्स, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के पास भेज सकते है :
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले
रंगों के होते कई नाम
कोई कहे पीला कोई कहे लाल
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली
नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
Holi Ke Quotes In Hindi – Holi Quotes In Hindi HD
दिलो के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है
होली के रंग मस्त बिखरेंगे
क्योंकि पीया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पीया मेरे संग होंगे
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली
गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली
हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानो होली है होली”
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली
फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत
रंगो का मेला वो नटखट से खेल
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली
मुबारक हो आपको ये रंगो भरी होली
सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा
हैप्पी होली
होली की शुभकामना सन्देश
रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो
स्वादिष्ट पकवानो की मिठास पास हो
फिर देरी किस बात की करते हो यारो
उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों
सोचा किसी को याद करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनाये
रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है होली रंग लगाते चलो
Holi Shubhkamnaye In Hindi Font Text
निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार
Holi Best Wishes Sms Status Messages in Hindi
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो
खा के गुजिया पीके भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग
