रक्षा बंधन 2019: रक्षा बंधन एक हिंदू त्योहार है जो भाई-बहनों के बीच प्रेम के उत्सव पर केंद्रित है। संस्कृत में, रक्षा का अर्थ है “सुरक्षा” और बंधन का अर्थ है “टाई करना।” यह त्योहार दुनिया के कई हिस्सों में कई हिंदू और गैर-हिंदू परंपराओं द्वारा मनाया जाता है। रक्षा बंधन की प्रथा में एक बहन अपने भाई को राखी, या एक धागा बाँधने की पेशकश करती है और उसे अपनी कलाई पर बांधकर प्यार और प्रतिबद्धता का प्रतीक मानती है; भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में एक उपहार भी देता है।
Raksha Bandhan Messages for Brother in Hindi
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|
Click To Tweet
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा…
Click To Tweet
Raksha Bandhan Shayari for WhatsApp Status
दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर…
हैप्पी रक्षा बंधन
Click To Tweet
खुश किसमत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है||
Click To Tweet
Raksha Bandhan 2019 Shayari
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
Click To Tweet
उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
|| हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई ||
Click To Tweet
Raksha Bandhan Sms in Hindi
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो|
Click To Tweet
चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार…
Click To Tweet
Raksha Bandhan Messages for Sister in Hindi
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
Click To Tweet
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|
Click To Tweet
Raksha Bandhan Messages in Hindi
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार|…
Click To Tweet
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है|
Click To Tweet
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|
Click To Tweet
हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है|
Click To Tweet
Raksha Bandhan Wishes to Brother
ख़बरदार => तुम बहार मत निकलना घर
पर ही रहना, क्यूंकि कुछ शरारती लडकिया
राखी लेकर घूम रही है और वोह आपको भईया
बना सकती है…लड़को के कन्हित में जारी 😛
Click To Tweet
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना हैं.
आपको राखी की बधाई!
Click To Tweet
Raksha Bandhan Wishes in Hindi
हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|
Click To Tweet
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो
Click To Tweet
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
राखी के शुभ मोके पर हम आपके
लिए येही दुआ करते है की,,,
.
.
कामयाबी आपके कदम चूमे और
आप हमेशा ज़िन्दगी में कामयाब हो.
Click To Tweet
चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…
Raksha Bandhan Mubarak ho Didi!
Click To Tweet
Raksha Bandhan Sms in Hindi for Brothers
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार से दो तार से,
संसार बाँधा है..
Click To Tweet
आई विश यह रक्षाबंधन पे,
आप को बिल गेट्स की सफलता,
मित्तल का खज़ाना,
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले,
शुभ रक्षाबंधन
Click To Tweet
Raksha Bandhan Sms in Hindi 140
भईया मेरे राखी के बन्धन को निभाना
भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भईया मेरे…
Click To Tweet
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है 🙂
शुभ रक्षा बन्धन
Click To Tweet
Raksha Bandhan Wishes to Sisters
रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई.-
Click To Tweet
रिश्ता हम भाई का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी रोना और कभी हसना,
यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा..
Click To Tweet
रक्षा बंधन विशेष
राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा,
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही अहीश
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार!
Raksha Bandhan ke tyohaar ki dher saari badhayi!
Click To Tweet
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस भाई की आज!
Bhai ki taraf se ek bahan ko Rakhi
ki hardik shubhkamnaayen!
Click To Tweet
Raksha Bandhan Wishes to Friends
ऊपर हमने आपको Raksha Bandhan Shayari in English, रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी, Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindiin Hindi for Brother, in Punjabi, Hindi for Sister, रक्षा बंधन शायरी इमेज, Shayari in Advance, Reply to Raksha bandhan wishes. Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi, Wishes for Younger Brother, Brother in Marathi, Bhabhi, रक्षा बंधन विशेस फॉर सिस्टर, Raksha Bandhan Wishes for Whatsapp, Sms in Hindi, for Soldiers, Happy Raksha Bandhan Wishes for Facebook, Raksha Bandhan Messages in Marathi, for Brother in Marathi, हैप्पी रक्षा बंधन मेस्सगेस बरोथेर, Happy Raksha Bandhan Messages in Hindi, for Soldiers, in Hindi 140, for Bhabhi, आदि की जानकारी दी है|
Neend apni bhula kar sulaye humko,
Aansu apne gira ker hasaye sabko,
Dard kabhi na dena us devi ke avtar ko,
Jamana jise kehta hai bhain jisko,
Happy Raksha Bandhan sweet Sis…
Click To Tweet
Ye Lamha Kuch Khaas Hain,
Behan Ke Hathon Mein Bhai Ka Haath H,
O Behna Tere Liye Mere Pass Kuch Khas H,
Tere Sukoon Ki Khatir Meri Behna,
Tera Bhai Humesha Tere Sath Hain…
Click To Tweet
रक्षा बंधन पर शायरी
भैया…
तुम जियो हज़ारों साल…
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार…
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
येही दुआ हम करते हैं बार बार!
हैप्पी रक्षा बंधन
Click To Tweet
आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों.
|| शुभ राखी ||
Click To Tweet
