Valentine Week (वैलेंटाइन वीक) की शुरुआत Rose Day के साथ होती है । Gulab को Symbol of Love भी माना जाता है । इस दिन Greetings ,rose day status hindi 2022और Best Wishes, rose day ki shayari के साथ हम अपने Loved Ones, gf, bf को रोज डे की शुभकामनाएँ देते है । अपने पार्टनर को रोस डे की Blessings देने के लिए आप HD Photos और Romantic Pic Download करके crush, hubby, partner, spouse को sms Send कर कर सकते है और अपने प्यार को Express कर सकते है।रोज डे से सम्बन्धित सभी जानकारी Internet or Social Media जैसे fb, insta पर Other Languages jese in urdu में भी उपलब्ध हैI
Rose Day कब है? rose day date (7th Feb), यानि 7 February की Date को मनाया जाता है ।
Rose Day Wishes For Friends / Best Friend
gulab status in hindi
चला जा रे एसएमएस बन के गुलाब
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर ना आए तो मत होना उदास
बस समझ लेना कि मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास।❤
Happy Roj day🌹
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी।
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो.क्योंकि
ये फूल उस के हाथ मैं भी खुश्बू छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फेंक देता है।💕
एक रोस उनके लिए
जो मिलते नही रोज़-रोज़,
मगर याद आते है हर रोज़ |
कुछ देर का इंतजार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद।
मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको।।
हैप्पी रोज डे❤🌹
आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहारा कमल तो कभी रोज़ हो,
सौ पल खुशी हजार पल मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो।।
हमेशा हाथों में होते हैं फूल उन के लिए
किसी को भेज के मंगवाने थोड़ी होते हैं।।
आज भी शायद कोई फूलों का तोहफ़ा भेज दे
तितलियाँ मंडला रही हैं काँच के गुल-दान पर।।
मोहब्बत भरी नज़रों में ख़्वाब मिलेंगे,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को पढ़ के तो देखो,
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलोगे।।
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लायें लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरूआत बन जाये।।
Dosti ka rishta anokha hai naa Gulaab sa hai na kanto sa,
Dosti ka rishata to us Daali ki tarah hai jo Gulaab aur kante Dono ko ek sath jode rakhta he aakhri dum tak.
Rose Day Wishing for Lover
rose quotes in hindi 2 line
इक महकते गुलाब जैसा है,
ख़ूब-सूरत से ख़्वाब जैसा है,
मैं उसे पढ़ती हूँ मोहब्बत से,
उस का चेहरा किताब जैसा है।।
गुलाब से पूछो कि
दर्द क्या होता है
देता है पैगाम मोहब्बत का
और खुद कांटो में रहता है।।
दिल में छप कर भी ख़ुशबुएँ देगी,
हर तमन्ना गुलाब है प्यारे।।
तस्वीर मैंने मांगी थी शोख़ी तो देखिये,
इक फूल उसने भेज दिया है गुलाब का।।
आज सोचा के आपको जवाब में क्या दूं,
आप जैसे लोगो को खिताब क्या दूं ,
कोई और फूल हो तो मुझ को नहीं मालूम ,
जो खुद गुलाब हो उसे क्या गुलाब क्या दूं।।
सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूं लेकिन,
कैसे कहूं की तेरी अहमियत मेरी जिंदगी,
तू जैसे मेरा एक जीता सा ख्वाब है,
तेरी आवाज, तेरी हर बात और तेरा पहलू क्या कहूं
इतना खूबसूरत की जैसे एक गुलाब है.
अब गुलाब को कैसे मैं एक गुलाब भेजूं?
अगर मैं तुम्हे गुलाब दूं , तो कांटे भी मिलेंगे,
अगर में तुम्हे चाँद दूँ ,तो दाग भी मिलेंगे,
अगर तुम्हे शाम दूँ ,तो अँधेरा भी मिलेगा,
अगर तुम्हे शमा दूँ ,तो परवाना भी मिलेगा,
अगर तुम्हे खुशी दूँ ,तो आँसू मिलेंगे,
अगर खुद को दूँ ,तो दर्द भरा दिल भी मिलेगा।।
वाह क्या इस गुल-बदन का शोख़ है रंग-ए-बदन,
जामा-ए-आबी अगर पहना गुलाबी हो गया।।
सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,
तो माली सारे शहर का महबूब बन जाता।।
Red Rose Wishes In English
red rose status in english
Can You Imagine The World Without Roses?
It Won’t Be The Same Because
An Important Part Of Its Beauty Will Be Lacking
That Is What My Life Would Be Without You!!
Roses Are Beautiful Language Of Love,
What We Can Not Speak Roses Are Said.
This Rose For You With My Deep Love,
Happy Rose Day My Life.
I asked God for roses And God gave me a garden of Rose I asked him a drop of water And God gave me an ocean, I asked Him for an angel And God gave me you my love! Happy Rose Day Sweet Heart
They say, say it with roses! To us and our friendship, I dedicate these beautiful yellow roses to you!
May our friendship grow deeper, fonder and stronger this year! Happy Rose Day.
Don’t send yellow rose if you want a long everlasting relation;
Don’t give white rose if you want a romantic relation
Send a red rose which defines our beautiful relation.
Happy Rose Day Dear!
Rose Day Wishes In Marathi
आज पाठवत आहे तुला मी Rose,
तुझी आठवण येते मला दररोज…
Happy Rose Day!
सर्व जोडप्यांना Rose Day च्या शुभेच्छा,
आणि बाकीच्यांना रोजच्या सारख्या शुभेच्छा…!
गुलाब फक्त एक फूल नाही,
हे प्रेमाचे प्रतीक आहे,
हे दर्शवते की खरा प्रेम कधीच संपत नाही,
परंतु नेहमीच ख true्या प्रेमींच्या अंत: करणात राहा.
Rose Day Images

Badi najukta se pali ho tum…

Chaman se bichhda hua ek gulab hoon…

Talash kar meri kami ko apne Dil mein…
Special Wishes For Girlfriend/Boyfriend
गुलाब था कि महकने लगा मुझे छू कर,
कलाई थी कि बहुत मरमरीं हुई मुझ से।।
अपने दिमाग़ में तो अब ये बसी हुई है,
बेहतर तिरे पसीने से हो गुलाब शायद।।
छू लेंगे तेरा जिस्म तो खिलते रहेंगे फूल,
शहर-ए-वफ़ा में इश्क़ के हम दस्तकार हैं।।
गुलाब की कली ‘सीमा’ निखरी है जब,
तुम्हारे इश्क़ की शबनम की बूँद पी मैंने।।
किसी ने मुझ से कह दिया था ज़िंदगी पे ग़ौर कर,
मैं शाख़ पर खिला हुआ गुलाब देखता रहा।।
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं।
Iqrar e Mohabbat koi jurm to nahi,
Bas itna pata karo k Larki ke Bhai kitne hain.
Happy Rose Day!
Best Wishes For Husband/ Wife
गुलाब टहनी से टूटा ज़मीन पर न गिरा,
करिश्मे तेज़ हवा के समझ से बाहर हैं,
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं,
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता,
न जा ग्रीटिंग चमकते हुए,
मेरी हसीन सजनी की बाहों में,
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम,
न कोई गम आए उनकी राहों में,
Happy Rose Day best Wishes 2022
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |
पत्ती , पत्ती गुलाब बन जाती ,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती ,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर ,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती।।
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगाउसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा |
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
Meri deevangi ki koyi hadh nahi,
Teri surat k siwa muje kuch yaad nahi Main GULAB hoon tere gulshan ka,
Tere siwaye mujh pe kisi ka haq nahi.
Phool Mazaar Tak Nahi Pahuncha,
Daaman-E-Yaar Tak Nahi Pahuncha,
Ho Gaya Vo Kafan Se To Aazaad Phir Bhi Gulzaar Tak Nahi Pahuncha.
Bade hi chupke se bheja tha,Mere mehbub ne muje ek gulab,
Kambhakht uski khusbu ne , Sare shehar me hungama kar diya.
Sad Status
Teri Fursaton Ko Khabar Kahan
Meri Dhadkane Sad Hain
Mainne Logon Se Mutaasir Hona Chhod Diya
Kyonki Log Wo Naheen Hote Jo Najar Aatey Hain
Aajkal Log Vafadar Kam
Aur Adaakaar Zeyaadah Ho Gaye Hain
