हिंदी दिवस या हिंदी सप्त दिवस मुख्यतः हिंदी दिवस के आसपास मनाया जाता है। यह ज्यादातर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और कई निजी संगठनों में मनाया जाता है। यह 14 सितंबर को हिंदी दिवस के साथ शुरू होता है और 20 सितंबर तक एक सप्ताह के लिए मनाया जाता है। दक्षिण भारत में कॉर्पोरेट क्षेत्रों सहित कई राष्ट्रीयकृत और निजी बैंक एक सफेद बोर्ड पर एक विशिष्ट हिंदी शब्द लिखकर और शब्द के अर्थ और उपयोग का वर्णन करके हिंदी दिवस सप्ताह मनाते हैं।
Hindi Diwas par Kavita
हिन्दी-हिन्दु-हिन्दुस्तान,
कहते है, सब सीना तान,
पल भर के लिये जरा सोचे इन्सान
रख पाते है हम इसका कितना ध्यान,
सिर्फ 14 सितम्बर को ही करते है
अपनी राष्टृ भाषा का सम्मान
हर पल हर दिन करते है हम
हिन्दी बोलने वालो का अपमान
14 सितम्बर को ही क्यों
याद आता है बस हिन्दी बचाओं अभियान
क्यों भूल जाते है हम
हिन्दी को अपमानित करते है खुद हिन्दुस्तानी इंसान
क्यों बस 14 सितम्बर को ही हिन्दी में
भाषण देते है हमारे नेता महान
क्यों बाद में समझते है अपना
हिन्दी बोलने में अपमान
क्यों समझते है सब अंग्रेजी बोलने में खुद को महान
भूल गये हम क्यों इसी अंग्रेजी ने
बनाया था हमें वर्षों पहले गुलाम
आज उन्हीं की भाषा को क्यों करते है
हम शत् शत् प्रणाम
अरे ओ खोये हुये भारतीय इंसान
अब तो जगाओ अपना सोया हुआ स्वाभिमान
उठे खडे हो करें मिलकर प्रयास हम
दिलाये अपनी मातृभाषा को हम
अन्तरार्ष्टृीय पहचान
ताकि कहे फिर से हम
हिन्दी-हिन्दु-हिन्दुस्तान,
कहते है, सब सीना तान,
Hindi diwas par hasya kavita
हिंदी दिवस पर हास्य कविता, कविता, kavita, hindi diwas poem, par kavitayen, kavitayen, kavita, essay in hindi poem, par poem, par kavita in hindi, ki kavita, ke liye kavita, ke upar kavita, ke liye poem, hindi diwas in kavita, हिंदी दिवस पर छोटी कविता, in hindi pdf, poetry, hindi diwas poem for class 2, short poems, हिंदी दिवस पोयम्स आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|
हमारी हिंदी एक दुहाजू की नई बीवी है
बहुत बोलनेवाली बहुत खानेवाली बहुत सोनेवाली
गहने गढ़ाते जाओ
सर पर चढ़ाते जाओ
वह मुटाती जाए
पसीने से गंधाती जाए घर का माल मैके पहुँचाती जाए
पड़ोसिनों से जले
कचरा फेंकने को ले कर लड़े
घर से तो खैर निकलने का सवाल ही नहीं उठता
औरतों को जो चाहिए घर ही में है
एक महाभारत है एक रामायण है तुलसीदास की भी राधेश्याम की भी
एक नागिन की स्टोरी बमय गाने
और एक खारी बावली में छपा कोकशास्त्र
एक खूसट महरिन है परपंच के लिए
एक अधेड़ खसम है जिसके प्राण अकच्छ किए जा सकें
एक गुचकुलिया-सा आँगन कई कमरे कुठरिया एक के अंदर एक
बिस्तरों पर चीकट तकिए कुरसियों पर गौंजे हुए उतारे कपड़े
फर्श पर ढंनगते गिलास
खूँटियों पर कुचैली चादरें जो कुएँ पर ले जाकर फींची जाएँगी
घर में सबकुछ है जो औरतों को चाहिए
सीलन भी और अंदर की कोठरी में पाँच सेर सोना भी
और संतान भी जिसका जिगर बढ गया है
जिसे वह मासिक पत्रिकाओं पर हगाया करती है
और जमीन भी जिस पर हिंदी भवन बनेगा
कहनेवाले चाहे कुछ कहें
हमारी हिंदी सुहागिन है सती है खुश है
उसकी साध यही है कि खसम से पहले मरे
और तो सब ठीक है पर पहले खसम उससे बचे
तब तो वह अपनी साध पूरी करे।
Hindi diwas poem in hindi
राष्ट्रभाषा की व्यथा।
दु:खभरी इसकी गाथा।।क्षेत्रीयता से ग्रस्त है।
राजनीति से त्रस्त है।।हिन्दी का होता अपमान।
घटता है भारत का मान।।हिन्दी दिवस पर्व है।
इस पर हमें गर्व है।।सम्मानित हो राष्ट्रभाषा।
सबकी यही अभिलाषा।।सदा मने हिन्दी दिवस।
शपथ लें मने पूरे बरस।।स्वार्थ को छोड़ना होगा।
हिन्दी से नाता जोड़ना होगा।।हिन्दी का करे कोई अपमान।
कड़ी सजा का हो प्रावधान।।हम सबकी यह पुकार।
सजग हो हिन्दी के लिए सरकार।।
Hindi diwas short poem
हिन्दी मेरे रोम-रोम में,
हिन्दी में मैं समाई हूँ,
हिन्दी की मैं पूजा करती,
हिन्दोस्तान की जाई हूँ………
सबसे सुन्दर भाषा हिन्दी,
ज्यों दुल्हन के माथे बिन्दी,
सूर, जायसी, तुलसी कवियों की,
सरित-लेखनी से बही हिन्दी……………………
हिन्दी से पहचान हमारी,
बढ़ती इससे शान हमारी,
माँ की कोख से जाना जिसको,
माँ,बहना, सखि-सहेली हिन्दी……………
निज भाषा पर गर्व जो करते,
छू लेते आसमाँ न डरते,
शत-शत प्रणाम सब उनको करते,
स्वाभिमान…..अभिमान है हिन्दी…………..
हिन्दी मेरे रोम-रोम में,
हिन्दी में मैं समाई हूँ,
हिन्दी की मैं पूजा करती,
हिन्दोस्तान की जाई हूँ…………हिंदी हैं हम, वतन है हिन्दुस्तान हमारा,
कितना अच्छा व कितना प्यारा है ये नारा।
हिंदी में बात करें तो मूर्ख समझे जाते हैं।
अंग्रेजी में बात करें तो जैंटलमेल हो जाते।
अंग्रेजी का हम पर असर हो गया।
हिंदी का मुश्किल सफ़र हो गया।
देसी घी आजकल बटर हो गया,
चाकू भी आजकल कटर हो गया।
अब मैं आपसे इज़ाज़त चाहती हूँ,
हिंदी की सबसे हिफाज़त चाहती हूँ।।
हिंदी दिवस के लिए कविता
हम सबकी प्यारी,
लगती सबसे न्यारी।कश्मीर से कन्याकुमारी,
राष्ट्रभाषा हमारी।साहित्य की फुलवारी,
सरल-सुबोध पर है भारी।
अंग्रेजी से जंग जारी,
सम्मान की है अधिकारी।जन-जन की हो दुलारी,
हिन्दी ही पहचान हमारी।अपने को आता है
बस इसमें ही रस
वर्ष में मना लेते
एक दिन हिंदी दिवसमानसिकता पूर्णतया:
इंगलिश की है
‘लवली एटीकेट’ से ‘लव’
‘प्यार फारेन डिश’ से हैअपना पप्पू ‘टाप’ है
इस साल ‘कोचिंग क्लास’ में
अब तो नाता उसके ‘फ्यूचर’
और उसके ‘विश’ से हैहिन्दी का ‘स्कोप’ क्या है?
रह गया है कहाँ लस
यही क्या कम है मना
लेते हैं हम हिन्दी दिवस
