Shayari

हिंदी में दर्द भरी शायरी – Best Dard Bhari Shayari SMS In Hindi with Images – 2 लाइन पेनफुल शेरो शायरी

हिंदी में दर्द भरी शायरी

जब किसी का प्यार में दिल टूट जाता है तब उसे बहुत दर्द होता है जिसके लिए हमारे देश के कई महान शायरों ने प्यार के ऊपर कई बेहतरीन दर्द भरी शायरी लिखी हुई है , जिन शायरियो को पढ़ कर आप उसके अपने दोस्तों, प्यार को सेंड कर सकते है | इसीलिए हम आपको कुछ बेस्ट लेटेस्ट प्यार मोहब्बत के ऊपर दर्द भरी शायरियां बताते है जिनकी मदद से आप बहुत कुछ जान सकते है |

दर्द भरी शायरी इमेज – फोटो डाउनलोड

अगर आप शायरी दर्द भरी ज़िन्दगी हिंदी, पेनफुल शायरी दर्द भरी शायरी दो लाइन, दोस्ती की दर्द भरी शायरी, dard bhari shayri 2 lines in hindi, dard bhari shayari in hindi two lines, प्यार और दर्द भरी शायरी, best dard shayari, dard love shayari, dard bhari hindi shayari hd wallpaper, dard bhari shayri 4 line, दर्द भरी हुई शायरी, dard bhari shayri hd pics, Photos गालिब की दर्द भरी शायरी, सागर की दर्द भरी शायरी, दर्द भरी जुदाई शायरी, दर्द भरी गमगीन शायरी, दर्द भरी याद शायरी, दर्द भरी शराबी शायरी, दर्द भरी शायरी वालपेपर, दर्द भरी रात शायरी तथा दर्द भरी बेवफाई शायरी के बारे में जानने के लिए आप यहाँ से जान सकते है :

कहाँ वो नई गहिरायाँ हसने -हँसाने में,
मिलेंगी जो किसी के साथ दो आंसू बहने में ,
तुम आये तो खुशी आई लेकिन हंसु अभी केसे ,
कुछ देर तो लगती है रो कर मुस्कराने में

उसके इंतजार के मारे है हम,
बस उसकी यादों के सहारे है हम,
दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब,
जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम..

ज़िंदगी है बड़ी नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कहो तो कह दूं ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तुम्हारा नाम इसलिए चुप हूँ..

वो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगा,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता..

Dard Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend 120 Words

कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते,
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते..

ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था,
हमारी आदत छूट गयी मनाने की..

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ
अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ

दुनिया में तेरे इश्क़ का चर्चा ना करेंगे,
मर जायेंगे लेकिन तुझे रुस्वा ना करेंगे,
गुस्ताख़ निगाहों से अगर तुमको गिला है,
हम दूर से भी अब तुम्हें देखा ना करेंगे।

दर्द भरी शायरी इमेज डाउनलोड

Hindi Dard Bhari Shayari Wallpaper Download

उड़ता हुआ गुबार सर-ए-राह देख कर,
अंजाम हमने इश्क़ का सोचा तो रो दिए,
बादल फिजा में आप की तस्वीर बन गए,
साया कोई ख्याल से गुजरा तो रो दिए।

प्यार कोई दीया नहीं,जब चाहा जला दिया बुझा दिया,
ये बालू का महल नहीं,जब चाहा बना लिया मिटा दिया,
ये रस है जो दिल की गहराइयों से लिकलता है,
ये बच्चों का खेल नहीं,जिसे चाहा हरा दिया जिता दिया ..

जो पल पल चलती रहे, उसे जिंदगी कहते है
जो हरपल जलती रहे, उसे रोशनी कहते है
जो पलपल खिलती रहे, उसे मोहब्बत कहते है
जो साथ न छोड़े कभी, उसे दोस्ती कहते है

मेरे अस्कों से भीगी हैं,
जाने कितनी तस्वीर तुम्हारी,
तुम झलक दिखाकर चली गयी,
और बदल गयी तकदीर हमारी..

दर्द भरी शायरी हिन्दी शेरो शायरी – प्यार की दर्द भरी शायरी

अगर आप दर्द से भरी हुई शायरियां दुःख दर्द भरी शायरी हिन्दी मे इमेज, in urdu with images, urdu, in hindi language, in hindi fonts, दर्द भरे, प्यार में, in punjabi, वीडियो, बेवफा, zindagi ki, मराठी, दर्द से भरी, pic, sms in hindi 140 character, फेसबुक, latest, in hindi for facebook & WhatsApp hindi 160, स्टेटस, 130 word, 100 words, 120 words, 100 character, only, 1 line, sms hindi 140, दोस्ती के लिए, in hindi 100 words, hindi m, full, new के बारे में जानने के लिए यहाँ से जान सकते है :

हम रूठे तो किसके भरोसे,
कौन आएगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको,
पर दिल कहाँ से लाये..आप से रूठ जाने के लिए..

तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई ..

बोलती है दोस्ती, चुप रहता है प्यार,
हंसाती है दोस्ती, रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती, जुदा करता है प्यार,
फिर क्यों दोस्ती छोड़कर लोग करते है प्यार

कोरे कागज पर हमने अपनी कहानी लिख दी,
मिला जाे दुनिया से हमें, उससे हमने शायरी लिख दी,
फिर क्यों अाखों के आसुओं में तेरी कमी है दिखती,
अाैर मेरे जिंदगी की किताब पर तेरे एहसास की निशानी दिखती..

with Images

Hindi Dard Bhari Shayari 140 Words – Dard Bhari Urdu Shayari in 4 Line

मुझे समझने का दौर कभी क्यूँ नही होता
मुझसा मजबूर कभी तू क्यूँ नहीं होता
क्या फ़र्क़ है तेरी वफ़ा और मेरी वफ़ा में
मुझे बेहिसाब हो तुझे दर्द क्यूँ नहीं होता

उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो..

आज फिर वही यादों का चित्रहार चला
कुछ पल तो रुका वो फिर उस पार चला
मैं रह गया इस पार बेक़रार कुछ उम्मीद लियें
वो कुछ और की उम्मीद में बेक़रार चला

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी भने से
तू लाख खफा सही , मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से

Dard Bhari Shayari SMS in Hindi 140 Character

आंसू बहे तो एहसास होता है
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है

पता है तकलीफ क्या है
किसी को चाहना
फिर उसे खो देना
और खामूश हो जाना

दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,
महसूस होता है जब वो जुदा होता है,
बिना दोस्त के जीना सजा होता है,
और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है

कफ़न न डालो मेरे चेहरे पर
मुझे आदत है गम में मुस्कुराने की
रूक जाओ आज की रात न दफनाओ
मेरी मौत से बनी है मुहूर्त उसके आने की

Best Dard Bhari Shayari SMS In Hindi

दर्द भरी शायरी इन हिंदी विथ इमेजेज डाउनलोड

सिर्फ मोहब्बत को पाना ही मोहब्बत नहीं होती,
कभी तुम भी कर लेते ऐतबार तो ये दुरी न होती,
माफ़ कर देना गलतियों को मेरे,
तुम्हे चोट पोहचे ऐसी कभी मेरी तमन्ना नहीं होती..

वफा करने से मुकर गया है दिल
अब प्यार करने से डर गया है दिल
अब किसी शहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से भर गया है दिल

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे
मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं

दर्द भरे शायरी हिंदी में – दर्द भरी दोस्ती शायरी

आरजू नहीं के ग़म का तूफान टल जाये,
फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये,
भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना,
दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाये।

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।

मुद्दतो तक उसकी तलाश रख्खी
उसके दीदार की दिल में आस रख्खी
उम्मीद का दिया बुझने ना दिया
खुदा ने क्यों मेरी जिंदगी उदास रख्खी

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।

2 लाइन पेनफुल शेरो शायरी

दर्द भरी बेवफा शायरी – Hindi Dard Bhari Shayari 2 Lines

मिलने का वादा कर गयी थी,
वापस लौट आउंगी ये कहकर गयी थी,
आई है अब वो जनाज़े पे मेरे,
वादा वो अपना निभाने चली थी!!

मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे!!

हसरत थी सच्चा प्यार पाने की,
मगर चल पडी आँधियां जमाने की,
मेरा गम कोई ना समझ पाया,
क्युँकी मेरी आदत थी सबको हसाने की.

कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,
कोई सुनता नही खुदा के सिवा,
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त,
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा..

दर्द भरी शायरी इन हिंदी – दर्द भरी रोमांटिक शायरी

अगर आप दर्द भरी शायरियो में रोमांटिक शायरी साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018 के अनुसार भाषा Hindi, Gujarati, Urdu, Kannada, Malayalam, Telugu, Punjabi, Nepali, Tamil ranjish.com, wallpaper.com, दर्द भरी होली शायरी, dil ke, images.com, गालिब की, सागर, shero.com, जुदाई, गमगीन, miss u shayri, भोजपुरी, shayri hindi m, shayri.com, संग्रह, याद, रोमांटिक, शराबी, रात, लव, बेवफाई, फोटोज, वालपेपर, sad and bewafa and ईमेज, उर्दू, dard e bhari, फ़ोटो, प्यार, दो लाईन, the best के बारे में जानने के लिए यहाँ से जान सकते है :

कभी तुम पूछ लिया करना
कभी हम भी ज़िक्र कर लिया करेंगे..
छुपाकर दिल के दर्द को..
एक दूसरे की फ़िक्र कर लिया करेंगे..

वो रूठे इस कदर की मनाया ना गया,
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया,
दिल तो दिल था समुद्र का साहिल नहीं,
लिख दिया नाम तो फिर मिटाया ना गया..

जख्म जब मेरे सीने से बहार आयेंगे,
आंसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,
ये न पूछों कि किसने कितना दर्द दिया है,
वर्ना कई अपनो के चेहरे उतर जायेंगे..

उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं..

4 Comments

4 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot