Internet

हिंदी टाइपिंग कैसे करे (हिंदी में) – Hindi Typing Easy Guide

अगर आप वात्सप्प या फेसबुक पर हिंदी टाइप करना चाहते पर आपको नहीं पता इन्टरनेट पर ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं, तो जानिये हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर और गूगल हिंदी टाइपिंग के बारे में |

Google Hindi Typing

गूगल में हिंदी टाइप कैसे करें

  1. सबसे पहले अगर आप फ़ोन पर हैं तो ये तरीका फॉलो करें
  2. अपने फ़ोन के सेटिंग में जाएँ
  3. वहाँ कीबोर्ड एंड इनपुट मेथड का आप्शन होगा
  4. उसमे Google Indic Keyboard सेलेक्ट करें
  5. उसके बाद उसमे हिंदी भाषा चुने
  6. अब टाइप करते समय गूगल हिंदी टाइपिंग के लिए Toggle Language आप्शन का उसे करें
  7. एक वेब का सिंबल जो ग्लोब की तरह होता है, स्पेसबार के बगल में, उसे दबाये आयर गूगल हिंदी टाइपिंग करें |

फेसबुक हिंदी टाइपिंग कैसे करें

  1. इसके लिए आपके पास एक बहुत ही आसान आप्शन है
  2. सबसे पहले अपने लैपटॉप पर Google Input Tools डाउनलोड करें
  3. यह आप्शन आपके कंप्यूटर में Toggle Language का आप्शन ला देगा
  4. इसके बाद आपको सेटिंग में शॉर्टकट की बनाने पड़ेंगे
  5. फेसबुक हिंदी टाइपिंग के लिए आप फेसबुक पे पोस्ट बॉक्स में जाकर Google Input Tools से हिंदी भाषा चुन लें और टाइप करें
  6. इसके लिए आपको ऐसे लिखना पड़ेगा – Main Jaaungaa लिखेंगे तो वो  “मैं जाउंगा” लिखा जायेगा !
  7. इस तरह आप फेसबुक हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं

हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर कैसे डाउनलोड करें

  1. आप हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हैं
  2. इसके लिए आपको सबसे पहले सॉफ्टवेर की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
  3. उसके बाद आप आसानी से हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हैं
  4. कुछ हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर के नाम है –
    1. गूगल इनपुट टूल्स
    2. Transliteration Tools
    3. Google Indic Keyboard
    4. Phonetic Hindi Typing Tool
    5. Hindi Typing Test Tool
    6. Online Hindi Typing Tool
  5. आप ये सारे एप्प्स आसानी से डाउनलोड सकते हैं ! इसके लिए आपको en.softonic.com  पर जाना पड़ेगा !
  6. वहां सर्च आप्शन में जाकर आप हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर सर्च कर सकते हैं !

तो इन तरीकों से आप आसानी से ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं ! और अधिक जानकारी के लिए आपको हिंदी गाइड वेबसाइट पर लगातार आता रहना चाहिए ! धन्यवाद !

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot