Shayari

Holi Bhai Dooj Shayari in Hindi – हैप्पी होली भाई दूज शायरी

होली भाईदूज शायरी

Holi Bhai Dooj 2022 : भाई दौज भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस भाई दूज के दिन सभी बहने अपने भाईयों के लिए उपवास रखती है। इस दिन बहनें अपने भाई की दीर्घ आयु और समृद्धि के लिए भगवान् से प्रार्थना करती है। सभी बहनें अपने-अपने भाईयों के माथे पर शुभ महूर्त के अनुसार उन्हें तिलक लगाती है और अपने भाईयों को भाई दौज की शुभकामना देती है।

अगर आप भी अपनी बहन या अपने भाई को इस दिन की Wishes देना चाहते है तो आप हमारे इस Article में मौजूद शेरो शायरी के द्वारा भी दे सकते है। इसलिए आज हम आपके लिए इस लेख में कुछ चुनिंदा होली भाईदूज शायरी प्रस्तुत कर रहे है। जिनकी मदद से आप अपने भाई या अपनी बहन को भाई दूज की बहुत सारी शुभकामनाये दे सकते है और साथ ही आप इन shero shayariyo को internet के जरिये Whatsapp और Facebook पर share भी कर सकते है।

Holi Bhai Dooj Shayari for Sister

Yad hai hamara wo bachapan,
Wo ladna-zagdana aur vo mana lena,
Yahi hota hai bhai bahan ka pyar,
Aur esi pyar ko badhane ke liye
aa raha hai bhai Dooj ka tyohaar


Har ilzam ka haqdar vo hame bana jati hai,
Har khata ki saza vo hume bata jaati hai,
Hum har baar khamosh rah jate hai,
Kyonki who har baar Bhai Dooj ka
darr dikha jaati hai!


याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं


Aaj din bohot khaas hai,
Behna k liye kuch khaas mere paas hai,
O behnaa tere pyar ke khaatir..
Tera bhaiya hamesha tere aas-paas hai!!


Chawal Ki Khushbu or Kesar Ka Singar
Bhaal Tilak or Khusiyo Ki Bauchar
Behno Ka Sath or Besumar Pyar
MUBARAK Ho Apko Bhai Dooj Ka Tyohar!!!


आरती की थाली मैं सजाऊँ
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना में करूँ
कभी न तुझ पर आएं संकट
ऐसी प्रार्थना मैं सदा करूँ
भाई दूज की शुभकामनाएं


कैसी भी हो एक बहन होनी चाहये
बड़ी हो तो मां-पापा से बचाने वाली
छोटी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली
बड़ी हो तो चुपचाप पॉकेट में पैसे रखने वाली
छोटी हो तो चुपचाप से पैसे निकालने वाली
छोटी हो या बड़ी, छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली
एक बहन होनी चाहये
बड़ी हो तो गलती पर खींचे कान,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी भईया कहने वाली
खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिए.
भाईदूज की शुभकामनाएं


Bhai Dooj Holi Shayari for Brother

होली भाईदूज शायरी भाई के लिए

बहन चाहे भाई…

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में बस
कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में


खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है;
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें!


बहन चाहे भाई का प्यार;
नहीं चाहे महंगे उपहार;
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक;
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
हैप्पी भाई-दूज!


Rishta hai janmo ka hamara,
Bharose ka aur pyaar bhara,
Chalo, ise bandhe bhaiya,
bhai Dooj ke is atut bandhan mein.


वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलना वो माँ
का डांटना,वो पापा का लाड—-
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है—
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार


प्रेम से सजा हैं ये दिन कैसे
कटे भाई तेरे बिन अब ये मुस्कान
बोझ सी लगती हैं तू आजा अब ये
सजा नहीं कटती हैं


Holi Bhai Duj Shayari Gujarati

આ દિવસો પ્રેમથી સજ્જ છે
તમે તમારા ભાઈને કેવી રીતે કાપી શકો છો
હવે આ સ્મિત એક બોજ જેવું લાગે છે
તમે હમણાં આવો, આ શિક્ષા કામ નથી કરતી


પ્રેમ અને વિશ્વાસના બંધનની ઉજવણી કરો;
તમે હંમેશાં જે આશીર્વાદ માગો છો તે મેળવી શકો છો;
ભાઈ દુજ એક તહેવાર છે, ભાઈ વહેલા આવે;
તમારી મનોહર બહેન પાસેથી તિલક મેળવો.
ભાઈ ડૂજ ને શુભકામનાઓ!


ભાઈચારોના આ પ્રસંગે, બહેન, આપ સૌને શુભેચ્છાઓ,
તમારી પાસે તે બધું છે જે તમારા માટે જરૂરી છે
ખુશ ભાઈચારો


ખુશીઓનો વરંડો આંગણામાં છે
મારા ભાઇ દ્વારા હંમેશા દીવોથી શોભે છે
તેના જીવનમાં કોઈ ઉદાસી હોવી જોઈએ નહીં
ફક્ત તમારા ભગવાનને કાયમ માટે આશીર્વાદ આપો


હું સુશોભિત થાળી લઈને બેઠો છું
તમે આજા હવે રાહ જોશો નહીં
હવે આ દુનિયાથી ડરશો નહીં
તમારી બહેન સૌથી વધુ લડતી હોય છે


દરેક કહે છે ફૂલ તારાઓ
હું એક હજારમાં છું
હેપી ભાઈ ડૂજ


Holi Bhai Dooj Shayari Status

होली भाईदूज शायरी बहन के लिए

भाई बहन के प्यार…

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”भाई दूज”” का त्योहार


जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक
भाई बनाया होगा


Har ladki ko aapka inteezar hai
Har ladki aapke liye bekaraar hai
Har ladki ko aapki aarjoo hai
Yeh aapka koi kamaal nahi Kuch
din baad ‘Bhai Dooj’ ka tyohar hai!


CHANDAN ki lakri foolon ka haar.
August ka mahina savan ki phuhar
Bhaiya ki kalai bahen ka pyar
Mubarak ho ap ko Bhai Doojka tyohar


Jhula Bahon Ka Aaj Bhi Do Na Mujhe
Jhula Bahon Ka Aaj Bhi Do Na Mujhe
Bhaiyaa Goud Mein Uthao Na Aaj Mujhe
Waise Hoon Badi, Par Mann Se Choti


Aaj ka din bahut hi khaas hain,
Behna ke liye kuch mere pas hai,
Tere sukoon ki khaatir o behna..
Tera bhaiya humesha tere sath hai.


Bhai Dooj Holi Par Shayari in Hindi

होली भाईदूज शायरी इन इंग्लिश

Another fresh bhai dooj…

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
हैप्पी भाई-दूज!


भाई दूज का है त्योहार;
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार;
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर;
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
हैप्पी भाई-दूज!


प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!


भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें!


थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना तू
आजा अब इंतजार नहीं करना मत
डर अब तू इस दुनियाँ से लड़ने
खड़ी हैं तेरी बहन सबसे


याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना


Holi Bhaidooj Shayari Funny

होली भाईदूज पर शायरी

भाई दूज है आया…

बहन करती हैं भाई का दुलार
उसे चाहिये बस उसका प्यार
नहीं करती किसी तौहफे की चाह
बस भाई को मिले खुशियाँ अथाह


हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन


न सोना न चांदी
न कोई हाथी की पालकी
बस मेरे से मिलने आओ भाई
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई


भाई दूज की पूजा कर,
करती हूँ उसका इंतज़ार.
कब आएगा मुझसे मिलने ,
कब सजेगा मेरा द्वार.
सजा कर थाल बैठी हूँ भाई,
मिष्ठान और मेवे लाई हूँ भाई.
मत खेल मुझसे आँख मिचौली,
प्यार से भर दे मेरी झोली.
कब आएगा मेरे द्वार ,
कब खत्म होगा ये इन्तजार.


बहन करती हैं भाई का दुलार
उसे चाहिये बस उसका प्यार
नहीं करती किसी तौहफे की चाह
बस भाई को मिले खुशियाँ अथाह


भाई दूज का है ये त्यौहार
लाए बहन खुऊब सारा प्यार
सदा सलामत रहे भाई मेरा
सुख दुःख में दे साथ मेरा
तुम बहन को भूलो कभी ना
पर्व उत्सव में बुलाना हमेशा
मेरा आशीष सदा संग तेरे
है दुआ का हाथ सदा सर तेरे


याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहिन का प्यार
इसी प्यार का प्रतिक है
भाई दूज का त्यौहार
भाई दूज की शुभकामनाएं


 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot