Shayari

Hug Day Shayari in Hindi for Facebook & Whatsapp

हग डे शायरी इन हिन्दी

Hug day 2021: हग डे valentine week का 6वां दिन होता है|यह दिन हर साल 12 february को मनाया जाता हैं। यह दिन वैलेंटाइन वीक में partner,husband (पति) ,wife (पत्नी), के लिए काफी प्यार भरा दिन होता है क्योंकि इस दिन कपल्स यानी की जोड़ीदार एक दूसरे को प्यार भरी हग ऑर देते हैं जिसे गले मिलना वह झप्पी भी कहते हैं| Valentine Day पर कुछ partner अपने लव को express करने के लिए My Beloved tattoo भी बनवाते हैं।इस दिन आप चाहे तो अपने फ्रेंड, best friends को भी हग कर सकते हैं|आज हम आपको हग डे के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिसमे शामिल होगी हग डे पर शायरी, प्यार भरी हग शायरी, Hug Special Shayari, अपनी friends,fiance, spouse,पार्टनर, hubby, को प्यार भरी हग शायरी भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं|

इस आर्टिकल में आपको happy hug day wishes quotes, Jadu ki Jhappi वाले wishes, झप्पी शायरियां भी मिलेंगी।

Romantic Hug Shayari for GF | BF

बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।


अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।


बातो बातो में दिल ले जाते हो, देखते इस  तरह से जान ले जाते हो, आदतो से दिल अपनी दिल को धड़कते हो लेकर बाँहों में सारे जहाँ भूल जाता हों


हर सुबह की सुरुवात आपके खुबसूरत चहरे को देख कर हो, ये छोटी सी दुआ और खुबसूरत सी दुनिया हो, आप मिल जाओ हमें और ये हसरत पूरी हो


ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं। यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब


तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते


सारा जहाँ उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है, रौशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है, हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं, लेकिन ईश्वर तो उसी का है, जो सर झुकाना जानता है


रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।


मुझे बाँहों में बिखर जाने दो अपनी मुश्कबार सांशो से महक जाने दो दिल मचलता है और सांश रूकती है अब तोह सीने में आज मुज्झे उतार आने दो


Happy Hug Day Love Shayari

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है


रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।


ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं। यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब


तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है


देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ


Gale Lagane Wali Shayari 🥰

लग जा गले यह रात फिर न आएगी
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी
बाकी है बस चंद सांसे इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी


इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को
इतना ना सताओ मेरी बाहों को
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को
आग दोनो तरफ़ लगी हैं
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में💖


दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं इनमे खो जाऊं


Hug Shayari Images

हग _दी _1

A hug is just a hug

हग _दी _इमेज _2

A Hug is a handshake from the heart


Shayari in English

“I have two hands, so when I’m networking and I meet two new people, is it OK to shake both their hands at once? Or would it be more appropriate to organize a group hug?”
Happy Hug Day!💕🌹


“Let us embrace each other like we have the arms of two chairs. Let us dance like our legs are those of a table. We should do dinner sometime.”
Happy Hug Day!


“My mom smiled at me. Her smile kind of hugged me.”
Happy Hug Day!


“No matter where you are I’ll always find my way to ? Hug you tight and shower you with my kisses. I love only for you.”
Happy Hug Day!💕


“A hug is not hug till it is warm and little tight Give and take a hug, it’s your birth right. It conveys the affection which you hold inside So let’s hug before it’s banned outright!”
Happy Hug Day!


When things are not fine between us a hug is all I need from you. Happy Hug Day!


A long tight hug from you would be perfect right now. Happy Hug Day, Darling!


Just do me a favor,
Put your left hand on your right shoulder
and your right hand on your left shoulder.
Happy Hog Day💖🥰


Do you know?
There is one gift which cannot be given without taking it back ….
that is why I give you hug ???? ????
Happy Hug Day


Hi SweetHeart, I’m sending a big Hug from Heart to Heart and Soul to Soul for you to make you feel Happy all the day !
Happy Hug Day !💖


I wil not play tug o war. I would rather play hug o war.
Where everi-1 hugs instead of tugs, Where everi-1 giggles & rolls on the rug,
Where everi-1 kises, & every-1 grins, & every-1 cuddles, & every-1 wins.
Happy Hug Day🌹


A sweet hug represents
love and affection to the person we hug,
I want to hug you my dear,
As I want to let you know,
How much I love and care you.
Happy hug day..☺


When you Hug someone, it’s nothing. When someone Hug you, it’s something. When you love someone and they love you back, it’s everything.’ Happy Hug Day.


Hug someone you love and tell how much you care because When they are gone no matter how loud, shout and Cry they won’t hear you anymore. Happy Hug Day.💖


Do You Know? There Is One Gift Which Can’t Be Given Without Taking It Back… That Is Why I Give You Hug Which Can’t Be Giving Without Taking It Back. Happy Hug Day!!


A hug is the shortest distance between friends.💖


Hug and Kiss Shayari

Man Hi Man Karati Hu Baatein
Dilki Her Ek Baat Kah Jaati Hu
Ek Baar Le Lo Bahon Mai Ab To Sajna
Yahin Her Baar Kahte Kahte, Ruk Jaati Hu


Dekha Hai Jab Se Tumko, Mera Dil Nahi Hai Bu-main
Jee Chahe Aaj Tod Doon Duniya Ki Saari Rus-mein
Tera Haath Chahta Hoon, Tera Saath Chahta Hoon
Baahon Mein Teri Rehna Main Din Raat Chahta Hoon!!
Happy Hug Day!💖


Man Hi Man Karti Hu Baatein Dil ki Har Ek Baat Keh Jaati Hu Ek Baar Le Lo Baahon Mai Ab To Sajna Yehi Har Baar Kehte Kehte, Ruk Jaati Hu!!


Ek baar to Mujhe seene se laga le, Apne Dil ke bhi Sare Armaan saja le, Kabse hai Tadap tujhe apna banane ki, Aj toh Mauka hai Mujhe Apne pass Bula le. Happy Hug Day.🌹💖


Dekha Hai Jab Se Tumko,Mera Dil Nahi Hai Kabu-main
Jee Chahe Aaj Tod Doon Duniya Ki Saari Rus-mein
Tera Haath Chahta Hoon, Tera Saath Chahta Hoon Baahon Mein
Teri Rehna Main Din Raat Chahta Hoon!!


Koi Kahe Isse Jaadu Ki Jhappi,
Koi Kahe Isse Pyaar..
Mauka Khubsurat,
Aa Gale Lagja Mere Yaar..
Happy Hug Day!
Bole Toh
Hug Day Mubarak!💋


काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए


हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं💖


मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है


अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है
तेरी यादो में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है तुम ने ऐसी इश्क़ की आग
की चुम चुम के खो जाने को जी चाहता है🥰😍


ना जाने कब वो हसीं रात होगी
जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में
जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी


आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं


उसके होठों को चूमा तो ये एहसास हुआ
कि सिर्फ़ पानी ही ज़रुरी नहीं प्यास बुझाने के लिए🥰💖


 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot