SMS (Message)

Hug Day sms and messages in Hindi for Facebook and Whatsapp

हग डे मेसेजेस इन हिन्दी

हग डे 2021 : Hug Day Kab Hai? Valentine Week मे Date 12 February को मनाया जाता है हग डे । इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को गले से लगाते है और अपने Relationship को और मजबूत बनाते है ।

आप चाहे तो अपने Lover को मेसेजेस  या संदेश भेजकर Impress कर सकते है । इसलिए आपके लिए हाजिर है Top Collection of Thoughts जिनको Whatsaap , Facebook या Text Messages in english के लिए आप Share कर सकते है ।

Hug Day Msg For Girlfriend

सिर्फ एक बार गले 🤗 लगाकर,
मेरे 💘 दिल 💓 की धड़कन सुन💗💓
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे…😔😎
Hug 🤗 Day मुबारक🙂💏💏


सुना है…हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है। हाँ तो फिर Dear
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने


देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ


लग जा गले यह रात फिर न आएगी
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी
बाकी है बस चंद सांसे इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी


अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो


दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं इनमे खो जाऊं😘


एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लो


मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार ले लो बाहों में अब तो साजन
यही हर बार कहते कहते रूक जाती हूँ💖


एक ही तमन्ना, एक ही आरजू…
बाँहों की पनाह में तेरे….
सारी जिन्दगी गुजर जाए…


बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धर्कते हो,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भूलते हो..!😍


Hug SMS in Hindi for Boyfriend

Dekha Hai Jab Se Tumko, Mera Dil Nahi Hai Bu-main,
Jee Chahe Aaj Tod Doon Duniya Ki Saari Rus-mein,
Tera Haath Chahta Hoon, Tera Saath Chahta Hoon
Baahon Mein Teri Rehna Main Din Raat Chahta Hoon!


Baato baato main dil le jaate ho ,
Dekhte ho iss tarah jaan le jaate ho ,
Adaao se apni iss dil ko dharkate ho ,
Leker bahon mai, sara jahan bhulate ho .


Bahon Ke Darmiyaan Do Pyaar Mil Rahe Hai
Jaane Kya Bole Mann Dole Sunke Badan
Dhadkan Bani Jubaan!💖


Tumhari Bahon Main Humein Jannat Mil Gayi Saari.
Khuda Se Bolu Ke Apni Jannat Apne Paas Hi Rakh!


Ek baar to mujhe sine se laga le,
Apne dil ke bhi sare armaan saja le,
Kabse hai tadap tujhe apna banane ki,
Aaj to moka hai mujhe apne pas bula le,


Bahon Main Chale Aao Humse Sanam Kya Parda ..
Ho Humse Sanam Kya Parda..
Yeh Aaj Kaa Nahee Milan,
Yeh Sang Hai Umar Bhar Kaa!!


Man hi man karati hu baatein
Dilki her ek baat kah jaati hu
Ek baar le lo bahon mai ab to sajna
Yahin her baar kahte kahte, ruk jaati hu!!!


Aa gale lag ja mere yaar,
Dedoon Jadu Ki jhappi do char,
Aaise hi katjaye Zindegi without any risk,
Es ummid ke sath Wish You Happy Hug Day.


Hug Message for Husband/Wife

तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे😘🥰


मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है


तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे


जैसे Romoe ने Juliet को
जैसे Laila ने Majnu को
जैसे Heer ने Ranjha को
गाले लगाया था
बस उसी तरह तुम मुझे Hug करों💖


इश्क का समंदर भी क्या समंदर है, जो डूब गया वो आशिक जो बच गया वो दीवाना जो तैरता ही रह गया वह पति


पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है


हर सुबह की सुरुवात आपके खुबसूरत चहरे को देख कर हो, ये छोटी सी दुआ और खुबसूरत सी दुनिया हो, आप मिल जाओ हमें और ये हसरत पूरी हो


तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है💕


Hug Day Msgs for Best Friends

सारा जहाँ उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है, रौशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है, हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं, लेकिन ईश्वर तो उसी का है, जो सर झुकाना जानता है❤💕


फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा


हर मुलाकात को याद हम करतें हैं, कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते है, यूं तो रोज़ तुम से सपनो मे बात करते हैं पर फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है


ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता प्यार का तो बस अहसास ही काफी है


जहाँ से तेरा मन चाहे, वहाँ से मेरी जिन्दगी को पढ़ ले, पन्ना चाहे कोई भी खुले, हर पन्ने पर तेरा ही नाम होगा


आज से पावन वैलेंटाइन्स सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है, सभी श्रद्धालु लड़के ग़ुलाब के फ़ूलो का, सुंदर लड़कियो को चाकॅलेट के साथ दान दें, कृपा आएगी।🥰


Dekha Hai Jab Se Tumko, Mera Dil Nahi Hai Bu-main,
Jee Chahe Aaj Tod Doon Duniya Ki Saari Rus-mein,
Tera Haath Chahta Hoon, Tera Saath Chahta Hoon
Baahon Mein Teri Rehna Main Din Raat Chahta Hoon!💕💖


Aa gale lag ja mere yaar,
Dedoon Jadu Ki jhappi do char,
Aaise hi katjaye Zindegi without any risk,
Es ummid ke sath Wish You Happy Hug Day.


Reply on Hug Day

मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है💖


देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ


एक बार तो सीने से लगा लो,
अपने दिल के भी सरे अरमान सजा लो,
कब से है तमन्ना तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लो🥰


आके तेरी बाँहों में, हर शाम लगे सिंदूरी,
मेरे मन को महकाया,तेरे मन की कस्तूरी


सारा जहाँ उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है, रौशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है, हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं, लेकिन ईश्वर तो उसी का है, जो सर झुकाना जानता है💕🥰


आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो


हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये कभी कोई आपको रुला ना पाये खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये


Hug Day Images

Hug day Status hubby

Mein apni ruh teri….

A hug is two hearts wrapped in arms.💖🥰

best status_of_hug_day

i will always…

I will always continue to love the way how the fire inside you burnt everyone around it, But took me in its arms and kept me warm.


Hug Day Funny Messages

Santa Ki Ladaai Apne Baap Se Ho Gayi To
Usne Apne Baap Ki Photo Kabristaan Me
Ek Ped Pe Latka Di, Aur Neeche
Likh Diya…, Coming Soon💖


Bihari Aurat Cheque Cash karane gai
Clerk- Sign karo
Aurat- Kaise?
Clerk- Jaise Khat k end me likhti ho.
Aurat ne likha-
“TOHAR CHUMMA KE INTEJAR Me, BiiiJLi 🥰💖


1 ladka gadhe k samne gir gaya.
1 khubsurat ladki ne dekha aur kaha,
“Apne bade bhai k pair chhu rahe ho?”
Ladka bola,”JI BHABHI JI!”


अंग्रेज:- हमने चांद पर पानी और बर्फ की खोज कर ली है…
नन्दन:- तो हमें अब सिर्फ दारू और नमकीन लेकर आना है.💖


मास्टर:– एक ऐसी औरत जो आज तक कभी ना हँसी हो उसे क्या कहेंगे…???
पप्पू:-“हसीना”


टीचर:- she is kidding…
translate in Hindi..
पप्पू:- वो बच्चे दे रही है…!😍


जाड़े में एक लड़की बस स्टॉप पे खड़ी थी,
पप्पू बाइक लेकर वहाँ से निकलता है,
अचानक वापस आया, और लड़की से
बोला:- मुझे पहचाना…???
लड़की (गुस्से से):- नहीं,
पप्पू:– क्या यार , अभी तो सामने से गया था


Best Hug Day Msgs

Koi Kahe Isse Jaadu Ki Jhappi,
Koi Kahe Isse Pyaar..
Mauka Khubsurat,
Aa Gale Lagja Mere Yaar..
Happy Hug Day !
Bole Toh
Hug Day Mubarak !😘


हर फूल आपको एक नया अरमान दे सूरज की हर किरण आपको सलाम दे निकले कभी जो एक आँसू भी आपका तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे

💖


रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।


हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी। ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है💕


ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं। यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब


तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते💖


Romantic Love Sms

Just do me a favor,
Put your left hand on your right shoulder
and your right hand on your left shoulder.
Happy Hog Day💖


एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले |
Hug Day Mubarak meri Jaan..!😘


हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये, तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये


चाँद को तोड़ दूंगा, सूरज को फोड़ दूंगा तु एक बार हाँ कर दे बस, पहले वाली को छोड़ दूंगा🥰


न रूठना हमसे हम मर जायेंगे, दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे! प्यार किया है, हमने कोई मजाक नहीं, दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे।💕


गुंडे थे हम, हमारी जिस बंदूक से लोग डरते थे उसी से पगली ने सीधा दिल पे Encounter कर दिया💕🥰


 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot