Independence day 2021: अपने देश से जो व्यक्ति प्यार करता है उसे देशभक्त कहा जाता हैऔर इन्ही देशभक्तो ने हमारे देश को स्वतंत्र करवाया है| इन्ही स्वतंत्र सेनानियों की वजह से आज हम खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं| हमारे भारत देश को आज़ादी दिलाने के लिए एक से बढ़कर एक महान देशभक्तो ने अपनी जान कुर्बान की जिसकी बदौलत आज वह शहीद के तौर सभी देशवासियो द्वारा याद की जाती है |
आइये इनके ही सम्मान में आज हम देखिए कुछ स्वतंत्रता दिवस शायरी, स्वतंत्रता दिवस की शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी शायरी, स्वतंत्रता दिवस की शायरी इन हिंदी, swatantrata diwas shayari in hindi, स्वतंत्र दिवस शायरी, स्वतंत्रता दिवस हिन्दी शायरी, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस शायरी आदि जिन्हे आप WhatsApp, Facebook, Instagram व Messenger इंस्टाग्राम आदि पर सेंड कर सकते हैं|
Shayari on independence day
ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए|
❤
मैं भारत देश का हरदम अमित सम्मान करता हूं यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूं |
इंडिपेंडेंस डे शायरी
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं,
अपनी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं|
अपनी छाती से मुझे तू लगा लेना भारत मां,
मुझे अपनी छाती से लगा लेना तू भारत मां,
मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं|
❤
जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता|
15 अगस्त की शायरी
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
यह वतन की मोहब्बत है जनाब यह वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती|
❤
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है|
Shayari for independence day in hindi
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Vande Mataram
❤
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा चमक रहा आसमान में देश का सितारा आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा|
Independence day best shayari
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|
❤
सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है जहां जाति भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है निश्चय पवन प्रेमपूर्ण और विशाल हृदय वाला है वह भारत देश हमारा है वह भारत देश हमारा है|
Happy independence day shayari
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
Shayari of independence day in hindi
Kuchh Nasha Tirange Ki Aaan Ka Hain,
Kuch Nasha Matrbhumi Ki Shaan Ka Hai,
Hum Lahrayenge Har Jagah Ye Tiranga,
Nasha Ye Hindustan Ki Shaan Ka Hain..!!
15 august speech in hindi shayari
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
Independence day shayari english
Azadi Ki Kabi Shaam Na Hone Dege
Shahido Ki Kurbani Badnam Na Hone Dege
Bachi H Jo 1 Boond B Lahu Ki Tb Tk
Bharat Ma Ka Anchal Nilam Na Hone Dege
Happy Independence Day
❤
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Shayari of independence day
Bharat Ki Pehchan Hoo Tum,
Jammu Ki Jaan Hoo Tum,
Sarhad Ka Armaan Ho Tum,
Delhi Ka Dil Hoo Tum,
Aur Bharat Ka Naam Ho Tum.
छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे हम मिलकर नई कहानी
हम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी जय हिंद जय भारत |
Independence day shayari in hindi 2021
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Independence day shayari in english
Celebrate the free spirit of India
May this Independence Day
Fills your life happiness and prosperity
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Independence day special shayari
Ye Baat Hawao Ko Bataye Rakhna ,
Roshni Hogi Chirago Ko Jalaye Rakhna ,
Lahu Dekar Jiski Hifazat Humne Ki,
Aise Tirange Ko Sada Dil Me Basaye Rakhna.
Watan Hamara Aise Na Chhod Paye Koi,
Rishta Hamara Aise Na Tod Paaye Koi,
Dil Hamare Ek Hai Ek Hai Hamari Jaan,
Hindustan Hamara Hai Hum Hai Iski Shaan.
15 august shayari in hindi
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Happy Independence Day 2021
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा |
15 august shayari in hindi font
सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है
जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो |
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो |
Swatantrata diwas shayari
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं करती हूं मैं
ए वतन पर मिटने वालों तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है |
लिख रही हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आयेगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर यह वादा है तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
स्वतंत्रता दिवस पर शेरो शायरी
स्वतंत्रता दिवस 2021: आइये देखें स्वतंत्रता दिवस पर जोशीली शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर विशेष शायरी, 15 अगस्त पर शायरी, 15 august shayari in urdu, 15 august shayari in english, 15 august shayari in marathi, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, 15 अगस्त शायरी हिंदी में, देशभक्ति कविता बच्चों के लिए, 15 august shayari hd wallpaper, 15 august shayari 2 line जो की hindi, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Malayalam, Nepali, Kannada, Gujarati में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का collection है जिसे आप whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|
***** Independence Day 2021 Shayari *****
Mera “Hindustan” Mahan Tha,
Mahan Hai Aur Mahan Rahega,
Hoga Hausla Sab K Dilo Me Buland,
To Ek Din Pak B Jai Hind Kahega.
