जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय सेना का एक लंबा और शानदार इतिहास रहा है। हम सभी के पास अपने सैनिकों और भारतीय सेना के लिए प्यार, सम्मान और प्रशंसा है। इसलिए, इस तरह के सीमित स्थान में सब कुछ के बारे में बात करना मुश्किल है। भारतीय सेना को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। फिर भी मैंने सभी मुख्य बिंदुओं को छूने की कोशिश की है और अपने दिल की बात कहने की भी कोशिश की है।
Indian army status in hindi
जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द
Click To Tweet
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द
Click To Tweet
Indian army status download
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं.
जय हिन्द
Click To Tweet
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द
Click To Tweet
इंडियन आर्मी स्टेटस इन हिंदी
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
जय हिन्द
Click To Tweet
जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जय हिन्द
Click To Tweet
Quotes for girlfriends in hindi
हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं
क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं.
जय हिन्द
Click To Tweet
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द
Click To Tweet
Salute to indian army quotes
रिव्वायत सी बन गयी हैं
देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.
जय हिन्द
Click To Tweet
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द
Click To Tweet
Quotes for facebook
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है.
Click To Tweet
इसका हमें अफसोस है कि, अपने देश को
देने के लिए हमारे पास केवल एक ही जीवन है.
Click To Tweet
Salute to indian army quotes in hindi
उसकी छोटी खुशकिस्मत होती है,
जिसका पति फौजी होता है.
Click To Tweet
हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि, हवा चल रही होती है,
ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है,
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है.
Click To Tweet
Attitude status in english
जिक्र अगर हीरो का होगा.
तो नाम भारत के वीरों का होगा.
Click To Tweet
बाज़ी लगा देंगे आपनी जान की,
जब बात चलेगी मेरे हिन्दुस्तान की.
Click To Tweet
Indian army status image

Status in punjabi
काँप उठा वो विशाल पर्वत,
जब फौजी ने दहाड़ लगाई.
Click To Tweet
आसान नहीं होता है फौजी बनना,
जो दूसरों की खुशियां खातिर उसे मरना पड़ता है.
Click To Tweet
i love indian army status
या तो मै तिरंगा गाड़ के आऊंगा,
या फिर तिरंगा में लिपट के आऊंगा.
Click To Tweet
आप चैन से सोते हैं,
वो मौत में चैन से सोता है,
वो एक फौजी था,
जो आज फिर शहीद हो गया.
Click To Tweet
Thanks to indian army quotes
अपने छोटे से बटुए में अपना सारा परिवार छुपा के रखते हैं…
और दिल में पूरा हिंदुस्तान.
Click To Tweet
दूध मांगोगे तो खीर देंगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर चीर देंगे.
Click To Tweet
Quotes in tamil
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.
Click To Tweet
चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है.
Click To Tweet
Motivational quotes in hindi
ऊपर हमने आपको indian army love quotes for girlfriends, salute to indian army quotes in english, in english, इंडियन आर्मी कोट्स इन हिंदी, indian army quotes in telugu, tribute to indian army quotes, quotes in hindi, day 2019 quotes, quotes in hindi, quotes in marathi, quotes images, i love indian army quotes, in malayalam, इंडियन आर्मी कोट्स, स्टेटस, indian army status whatsapp, day status in hindi, status new, quotes for girlfriends आदि की जानकारी दी है जिसे आप किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं |
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं। जो मिट गये देश
पर, हम सब उनको सलाम करते हैं.
Click To Tweet
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है.
Click To Tweet
वो ज़िन्दगी क्या जिसमे देश भक्ति ना हो,
और वो मौत क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो.
Click To Tweet
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई , मगर वतन से
खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर,
सोने में सिमट कर मरे हैं कई , मगर तिरंगे से
खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…. आओ नमन
करें उन शहीदों का जो हुए हैं कुर्बान इस ज़ज्बे से
और हमें दे गए हैं यह आज़ादी तोहफे में.
Click To Tweet
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में मर रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मरे रहे हैं.
Click To Tweet
नींद उड़ गयी यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
Click To Tweet
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना.
Click To Tweet
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
Click To Tweet
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो
जाता हैं, मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
Click To Tweet
