Sports

इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर – Highest Individual Innings Score in IPL in HIndi

Highest Individual Innings Score in IPL in HIndi

इंडियन प्रीमियर लीग जिसे की हम IPL के नाम से भी जानते हैं अब तक इसके 11 संस्करण हो चुके हैं यह 2008 में लागू हुआ था जिसके बाद से लेकर अब तक इसमें कई मैच हो चुके हैं जिसमे की कई चैंपियन भी सामने आए हैं | आज हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में से एक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जिसमें कि आप जान सकेंगे कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है किस खिलाड़ी ने अपनी एक ही पारी में सबसे अधिक रन बनाए थे ?

Highest Score in IPL

क्रिस गेल – 175* रन
सबसे पहले जिस व्यक्ति का नाम आता है वह एक विस्फोटक बल्लेबाज है वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नाबाद 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी | यह अब तक के IPL के इतिहास का व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर है क्रिस गेल ने यह है रिकॉर्ड आईपीएल के सीजन 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में बनाया था उन्होंने 275 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 17 छक्के लगाए थे |

ब्रेंडन मैकलम – 158* रन
दूसरे नंबर पर ब्रैंडन मैक्कलम का नाम आता है ब्रैंडन मैक्कलम IPL की शुरुआत करते ही IPL 2008 में 158 रन की धमाकेदार पारी खेली थी | ब्रैंडन मैक्कलम ने इस मैच में मात्र 73 गेंदों का सामना किया और नाबाद 158 रन बनाए ब्रैंडन मैकुलम ने यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ खेला था जिस पारी में उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के मारे थे |

एबी डीविलियर्स – 133* रन
विश्व के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स को कि साउथ अफ्रीका के एक विस्फोटक बल्लेबाजों के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने IPL 2015 के सीजन में महज 58 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए थे | 225 के स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए 19 चौके और 4 छक्के मारे थे उन्होंने यह मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था उनकी यह पारी IPL इतिहास की सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर में तीसरे नंबर पर आती है |

IPL Highest Run Scorer in All Seasons

एबी डीविलियर्स – 129* रन
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर में एबी डिविलियर्स की पारी चौथे नंबर पर आती है एबी डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 129 रन की तूफानी पारी खेली थी जिसमें कि उन्होंने महज 52 गेंदों में 129 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 12 छक्के भी शामिल थे इस समय एबी डिविलियर्स खेल रहे थे उनका स्ट्राइक रेट 248 का रहा |

क्रिस गेल – 128* रन
धमाकेदार बल्लेबाजी के नाम से मशहूर क्रिस गेल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर दोबारा से आते हैं वह एक तूफानी बल्लेबाज है इन्होंने एक बार दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मात्र 62 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमें कि उन्होंने 7 चौके तथा 13 छक्के जड़े थे जिस समय उन्होंने अपनी पारी का अंत किया उसके बाद उनका स्ट्राइक रेट 206.45 का रहा |

मुरली विजय – 127 रन
इस लिस्ट में छठवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का नाम आता है मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए मात्र 56 गेंदों में 127 रन बनाए थे | जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड के साथ भी सम्मानित किया गया था मुरली विजय की है पारी जीत के लिए काफी थी |

इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

IPL Highest Score Batsman

डेविड वॉर्नर – 126 रन
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी खेलने में माहिर है सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर में महज 59 गेंदों में 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया डेविड वॉर्नर की यह पारी IPL इतिहास की व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर में छंटवे नंबर पर आती है |

वीरेंद्र सहवाग – 122 रन
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जो कि अपने तूफानी पारियों की बदौलत जाने जाते हैं वीरेंद्र सहवाग IPL से अब तो संन्यास ले चुके हैं लेकिन इससे पहले वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 58 गेंदों में 122 रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं जोकि सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की लिस्ट में आठवें नंबर पर आता है |

पॉल वॉलथटी – 120* रन
पॉल वॉलथटी भी किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने भी किंग्स इलेवन पंजाब को कई महत्वपूर्ण मैच जिताएं हैं पॉल वॉलथटी ने एक बार महज 63 गेंदों में 120 रन बनाए थे | जो कि व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर में शामिल लिस्ट में नंबर 9 पर आता है पॉल वॉलथटी काफी है सर्वाधिक स्कोर उनके नाम अभी तक है और इस मैच में वह नाबाद लौटे थे जिसकी बदौलत पंजाब ने यह मैच जीता था |

वीरेंद्र सहवाग – 119 रन
वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते हुए महज 56 गेंदों में 119 रन बनाए थे जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है | वीरेंद्र सहवाग पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी किया करते थे इसके लिए खेलते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए हैं और यह पहला शतक उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए ही लगाया था |

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot