इंदिरा गाँधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी जिन्होंने 1966 से 1977 तक लगातार 3 बार तक प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था | इंदिरा गाँधी जी का जन्म 19 नवंबर 1917 में व इनकी मृत्यु 31 अक्टूबर 1984 में हुई थी | यह भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री होने के साथ-2 अब तक के भारत की एकमात्र महिला महिला प्रधानमंत्री भी थी | इसीलिए हम आपको इनके द्वारा बताये गए कुछ बेहतरीन विचारो के बारे में बताते है जो विचार आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है |
Indira Gandhi Famous Quotes in Hindi
एक देश की ताकत अंततः इस बात में निहित है, कि वो खुद क्या कर सकता है, इसमें नहीं कि वो औरों से क्या उधार ले सकता है।
यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं, मुझे इसका गर्व होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे खून का एक-एक कतरा राष्ट्र के विकास में योगदान और इसे सुदृढ़ और उर्जावान बनाएगा
भारत में कोई राजनेता इतना साहसी नहीं है कि वो लोगों को यह समझाने का प्रयास कर सके कि गायों को खाया जा सकता है
इन्दिरा गाँधी के प्रेरणादायक विचार
अगर मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊ तो मुझे मेरे मरने पर गर्व होगा। मेरे खून की हर एक बूँद इस राष्ट्र के विकास में और इस देश को गतिशील और मजबूत बनाने में योगदान करेगी।
देशों के बीच के शांति, व्यक्तियों के बीच प्यार की ठोस बुनियाद पर टिकी होती है।
इच्छा के बिना प्यार संभव नहीं है।
कुछ करने में ही पूर्वाग्रह है- चलिए अभी कुछ होते हुए देखते हैं आप उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों में बाँट सकते हैं और पहला कदम तुरंत ही उठा सकते हैं।
Indira Gandhi Quotes on Education in Hindi
मेरे पिताजी एक राजनेता थे और मैं एक राजनैतिक महिला हूँ, मेरे पिताजी एक संत थे पर मैं संत नहीं हूँ।
प्रश्न पूछने का अधिकार मनुष्य प्रगति का मुख्य अधिकार है।
हमेंशा काम को करने के पक्ष में रहिये – चलिए अभी कुछ होते हुए देखते हैं । आप उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों में बाँट सकते हैं और पहला कदम तुरंत ही उठा सकते हैं
क्रोध कभी बिना तर्क के नहीं होता लेकिन कभी-कभार ही एक अच्छे तर्क के साथ होता है।
इंदिरा गांधी के अनमोल वचन
कभी भी किसी दीवार को तब तक ना गिराओ, जब तक आपको ये पता ना हो कि यह किस काम के लिए खड़ी की गई थी
आपको आराम के समय किर्याशील रहना चाहिए और आपको गतिविधि के समय स्थिर रहना सीख लेना चाहिए।
आप बंद मुट्ठी से कभी हाथ नहीं मिला सकते।
यह कभी मत भूलों कि जब हम चुप हैं, तो हम एक हैं और जब हम बात करते हैं तो हम दो हैं।
Best Quotes By Indira Gandhi In Hindi
कभी भी किसी दीवार को तब तक ना गिराओ, जब तक आपको ये पता ना हो कि यह किस काम के लिए खड़ी की गई थी।
मेरे सभी खेल राजनैतिक होते थे ; मैं जोन ऑफ आर्क की तरह थी, मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था
मेरे सभी खेल राजनीतिक खेल होते थे, मैं जोन ऑफ आर्क की तरह थी, मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था।
इंदिरा गांधी के शक्तिशाली विचार
क्षमा वीरों का विशेष गुण है।
जब मैं सुर्यास्त पर आश्चर्य या चाँद की खुबसूरती की प्रशंसा कर रही होती हूँ, उस समय मेरी आत्मा इन्हें बनाने वाले की पूजा कर रही होती है।
लोग अपने कर्तव्यो को तो भूल जाते है परन्तु अधिकारों को हमेशा याद रखते है।
मेरे दादा जी ने एक बार मुझसे कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। वो जो काम करते हैं और वो जो श्रेय लेते हैं।उन्होंने मुझसे कहा था कि पहले समूह में रहने की कोशिश करो, वहां बहुत कम प्रतिस्पर्धा है
Quotes of Indira Gandhi In Hindi Language
अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ, जैसा कि कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ षड़यंत्र कर रहे हैं, तो मुझे पता है कि हिंसा हत्यारों के विचार और कर्म में होगी, मेरे मरने में नहीं
अपने आप को खोजने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने आप को दूसरों की सेवा और समर्पण में खो दें।
संतोष प्राप्ति में नहीं, बल्कि प्रयास में होता है। पूरा प्रयास पूर्ण विजय है।
इंदिरा गांधी के राजनीतिक विचार
शहादत कभी कुछ ख़त्म नहीं करती, ये तो बस एक शुरुआत है।
उन मंत्रियों से सावधान रहना चाहिए, जो बिना पैसों के कुछ नहीं कर सकते और उनसे भी, जो पैसे लेकर कुछ भी करने की इच्छा रखते हैं।
मेरे दादा जी अक्सर मुझे यह कहा करते थे के इस संसार में दो प्रकार के लोग होते है। पहले वो जो काम करते हैं दुसरे वो यो बैठे-बैठे सब कुछ प्राप्त करना चाहते है और उन्होंने मुझे कहा था कि उन्हें पहले प्रकार के लोगों की तरह रहने की कोशिश करनी चाहिए क्योकि वहां बहुत कम प्रतिस्पर्धा है।
