Internet

Instagram Se Photo Kaise Download Kare – Photos Aur Videos Save Kaise Kare

Instagram Se Photo Aur Video Kaise Download Kare

इंस्टाग्राम आज के समय में अधिक यूज होने वाली सोशल मीडिया साइट है जिस पर की हम फोटो तथा वीडियो शेयरिंग भी कर सकते है | इंस्टाग्राम पर कई लोग अकाउंट बना कर पेड प्रमोशन की मदद से पैसे भी कमाते है यह एक बिज़नेस का जरिया बन चुका है लेकिन अभी तक इंस्टाग्राम ने उस पर शेयर की गयी फोटोज तथा वीडियो को डाउनलोड करने की परमिशन नहीं दी है आप वहां से किसी भी तरह के फोटो व वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते | लेकिन एक तरीका है जिसकी मदद से आप आराम से इंस्टाग्राम की फोटोज व वीडियो को डाउनलोड कर सकते है |

Instagram Kaise Chalaye

इंस्टाग्राम चलना बहुत ही आसान होता है बस आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना है और उसके बाद आप अपने अनुसार अपनी प्रोफाइल अपने BIO में जो लिखना चाहे वह लिख दो | उसके बाद आप जिसे भी फॉलो करना चाहते है उनकी प्रोफाइल को सर्च करके आप उन्हें वहां से फॉलो कर सकते है अगर वह भी आपको फॉलो करना चाहे तो वह आपको फॉलो बैक कर सकते है | इंस्टाग्राम पर प्राइवेसी का ऑप्शन भी होता है जिसमे की आप अपने अकाउंट को प्राइवेट अकाउंट बना सकते है |

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट अकाउंट बना देते है तो उसके बाद आपको बिना फॉलो किये आपके अकॉउंट में शेयर की गयी फोटोज व वीडियोस को कोई और नहीं देख सकता | अगर वह आपके अकाउंट की पिक्स व वीडियो को देखना चाहता है तो पहले उसे आपको फॉलो रिक्वेस्ट भेजनी होगी उसके बाद जब आप उसकी फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते है तभी वह आपके फोटोज व वीडियो को देख सकेंगे |

इंस्टाग्राम में एक स्टोरी का ऑप्शन भी होता है जिसमे की वह स्टोरी 24 घंटे तक शो होती है 24 घंटे बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाती है उसमे भी सेटिंग होती है जिसमे की आप सेलेक्ट कर सकते है की आपकी स्टोरी को कौन-2 देख सकता है और कौन नहीं देख सकता ?

Instagram Me Photo Kaise Save Kare

अगर आप instagram se photo save kaise kare, instagram ki photo save kaise kare, instagram se photo kaise download kre तथा instagram se photo or video kaise download kare के बारे में जानकारी जानना चाहते है तो इसके लिए आप जानकारी यहाँ से पा सकते है :

Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसे डाउनलोड करने के लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते है – EasyDownloader for Instagram

Save Kaise Kare

Step 2. Instagram Photo Download App : एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है |

Step 3. इनस्टॉल करने के बाद वह आटोमेटिक वर्क करती है जिसके लिए आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करना है |

Step 4. उसके बाद आप इंस्टाग्राम में जिस फोटो अथवा वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो तथा फोटो को को ओपन करे |

Step 5. उसके बाद उस फोटो या वीडियो के पास ऊपर की तरफ आपको तीन डॉट दिखाई देते है उस पर क्लिक कर दे |

Step 6. उसमे आपको कई ऑप्शन मिलते है जिसमे की आपको Copy Share URL पर क्लिक करना होगा |

Instagram Kaise Chalaye

Step 7. क्लिक करने के बाद आपकी वह फोटो अथवा वीडियो डाउनलोड हो जाती है आप उसे अपने मोबाइल की गैलरी में जाकर चेक कर सकते है |

2 Comments

2 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot