Technology

Jio Music App से कॉलर ट्यून कैसे लगाए – जिओ म्यूजिक अप्प्स कॉलर ट्यून कैसे सेट करे

Jio Music App से कॉलर ट्यून कैसे लगाए

जिओ आज के समय में सबसे अधिक पॉपुलर सिम है जिसने की भारत के लोगो को फ्री में कालिंग फ्री में 4G डाटा की सुविधा व फ्री में जिओ कॉलर ट्यून की सुविधा प्रदान की है | रिलायंस जिओ कंपनी भारत के उद्योगपति मुकेश अम्बानी की कंपनी है जिसमे की बाद में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज ऑफर भी निकाले है लेकिन कंपनी ने अपनी फ्री कॉलर ट्यून की सर्विस को लागू कर रखा है | इसीलिए हम आपको जिओ म्यूजिक एप्लीकेशन के माध्यम से कॉलर तीन एक्टिवेट करने का तरीका बताते है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी जिओ के नंबर पर एप्लीकेशन की मदद से जिओ में कॉलर ट्यून लगा सकते है |

Caller Tune Kaise Save Kare

यहाँ हम आपको जिओ की कॉलर ट्यून के बारे में बता रहे है की किस तरह से जिओ म्यूजिक ऍप की मदद से आप अपनी जिओ की कॉलर ट्यून को एक्टिवेट या सेव कर सकते है |

जिओ म्यूजिक कॉलर तूने से कॉलर ट्यून एक्टिवेट करे

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जिओ की एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है जिसे की आप जिओ की एप्लीकेशन के माध्यम से भी कर सकते है या फिर प्ले स्टोर के माध्यम से करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Jio Music App

Caller Tune Kaise Save Kare

Step 2. उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके ओपन करना है |

Step 3. फिर आप जिस लैंग्वेज में सांग सुन्ना पसंद करते है या फिर जिस लैंग्वेज के सांग की कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना चाहते है उस भाषा का चुनाव करने के लिए Setting में जाकर भाषा का चुनाव कर ले |

Step 4. उसके बाद जिस किसी भी गाने की कॉलर ट्यून अपने जिओ नंबर लगाना चाहते है उस गाने को सर्च करके प्ले करे |

Step 5. उसके बाद अगर उस गाने की कॉलर ट्यून अवेलेबल होती है तो वहां आपको Set as Jio Tune का ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक कर देना है |

जिओ म्यूजिक अप्प्स कॉलर ट्यून कैसे सेट करे

Step 6. इस तरह से आपके जिओ के नंबर कॉलर ट्यून एक्टिवेट तुरंत एक्टिवेट हो जाएगी इस तरह से आप जिस किसी भी गाने की कॉलर तूने चाहे वह कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते है |

ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने जिओ के नंबर को कॉलर ट्यून को एक्टिवेट कर सकते है | इसके अलावा अगर आप चाहे तो jio par caller tune kaise lagaye, jio caller tune kaise change kare, hello tune free me kaise lagaye, jio ka caller tune number, jio me caller tune kaise change kare, jio caller tune set toll free number, jio caller tune kaise deactivate kare, जिओ कॉलर ट्यून, जिओ म्यूजिक रिंगटोन, जिओ म्यूजिक आपके डाउनलोड, जिओ कॉलर तूने टोल फ्री नंबर, जिओ कॉलर ट्यून नंबर तथा जिओ म्यूजिक कॉलर ट्यून के बारे में भी जानकारी पा सकते है |

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot