यह तो हम सभी जानते ही हैं की जिओ फ़ोन मार्किट में उपलब्ध एक बेहद ही सस्ता और किफायती फ़ोन है | यह फ़ोन रिलायंस द्वारा लॉच किया गया एक फीचर फ़ोन है जिसने मार्किट में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है | जिओ फ़ोन मात्र 1500 में मिल जाता है व इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात यह है की इसमें 4G की सेवा भी उपलब्ध है | जिओ फ़ोन में और भी कई अन्य फीचर्स है जैसे कैमरा, ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग और इसमें आप फेसबुक , व्हाट्सऐप जैसे ऍप्स का भी इस्तमाल कर सकते हैं |जिओ फ़ोन एक फीचर फ़ोन है जो लोगों के लिए कम दरों में उपलब्ध कराया गया है |आज हम आपको बताएंगे की आप जिओ फ़ोन में गेम किस तरह डाउनलोड कर सकते हैं |

Games for jio phone download
हर कोई खाली समय में मोबाइल में गेम खेल ही लेता है और अगर आपके पास जिओ फ़ोन है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको बताएंगे की आप अपने जिओ फ़ोन में गेम किस प्रकार आसानी से गेम डाउनलोड कर सकते और खेल सकते हैं | वैसे तो हम कोई भी मोबाइल खरीदते हैं तो उसमे पहले से ही इन-बिल्ट गेम आते हैं लेकिन वो इतने ज्यादा मजेदार नहीं होते की हमारा टाइम पास अच्छे से हो जाए और जिओ फ़ोन में भी पहले से कुछ इन-बिल्ट गेम हैं लेकिन वो ज्यादा मजेदार नहीं है | इसीलिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने जिओ फ़ोन में अपना पसंदीदा गेम खेल पाएंगे और उसे डाउनलोड भी कर पाएगे
Jio phone mein game download kaise kare
आइये जानते की आप अपना पसंदीदा गेम जिओ फ़ोन पर किस तरीके से खेल सकते हैं | इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों को पालन करें –
- सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन का इंटरनेट ऑन करें |
- अब मेनू में जाएं और जिओ स्टोर को ओपन करें |
- जिओ स्टोर खुलने के बाद उसमे से जिओ गेम्स को सेलेक्ट करें |
- अब आपके सामने कई प्रकार के गेम आ जाएंगे जिसमे से अपने पसंदीदा गेम को सेलेक्ट करें |
- अब ओके बटन पर क्लिक करें और इस प्रकार से आप उस गेम को खेल पाएंगे |
Jio mobile main game kaise download kare
अब हम आपको बताएंगे की आप अपने जिओ फ़ोन में अपना पसंदीदा गेम किस तरह डाउनलोड कर सकते हैं, उसके लिए निम्न निर्देशों का पालन करें –
- अपने जिओ का मोबाइल डाटा ऑन करें |
- अब “फ़ायरफ़ॉक्स एप्प स्टोर” को दिए गए link से डौन्लोड कर उसे इनस्टॉल कर लें |
- इस्टॉलेशन पूर्ण होने के बाद आपको उस एप्प को ओपन करें |
- यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर की तरह काम करती है और इस पर अलग-अलग ऍप्लिकेशन्स और गेम्स का बहुत बड़ा कलेक्शन मौजूद है |
- इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको केवल अपना गेम सर्च करना है |
- यदि गेम उपस्थित है तो एप्प उसे सीधे डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते हैं |
- अगर कोई गेम पेमेंट के जरिये डाउनलोड होता है तो उसके लिए आपको पेमेंट करना होगा|
ऊपर हमने आपको games for jio phone download, jio phone mein game download kaise kare, jio phone main game kaise download kare, jio games download for jio phone, jio mobile main game kaise download kare, jio phone games support, jio mobile games download, games for jio phone keypad आदि की जानकारी दी है |
