जैसे की हम जानते ही हैं की रिलायंस जिओ ने पिछले ही साल अपना किफायती 4G फीचर फ़ोन लांच किआ था | जिसे हम जिओ फ़ोन के नाम से जानते हैं ,और इसी साल रिलायंस जिओ ने अपना अगला फ़ोन लांच किआ ह जो की जिओ फ़ोन 2 के नाम से जानते हैं | लेकिन जैसे की हम सभी जानते हैं की जिओ फ़ोन में हम व्हाट्सएप्प नहीं चला पाते लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप्प इस्तमाल कर सकें और डाउनलोड कर सकें | आइये अब हम आपको jio ke phone me whatsapp kaise chalaye, Jio Phone Me WhatsApp Download, jio phone me whatsapp kaise chalaye ja sakta hai, 1500 wala jio phone me whatsapp kaise chalaye, jio ke phone me whatsapp kaise chalate hai, जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये वीडियो, आदि की जानकारी देंगे|
Jio phone me whatsapp kaise chalega
वैसे तो जिओ फ़ोन में इंटरनेट की सुविधा के आलावा और भी कई अनेक फीचर हैं जैसे कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग पर जैसा की हम जानते की आजकल लोगों में व्हाट्सएप्प उसे करने का बहुत क्रेज हैं पर जिओ ने फीचर फ़ोन में ऑफिशियली कोई व्हासप्प वर्शन इनस्टॉल नहीं करा हुआ है | आज हम आपको इस परेशानी से उभरने का भी तरीका बताएंगे की किस तरह आप जिओ के फ़ोन आसानी से व्हाट्सएप्प का इस्तमाल कर सकते हैं | साथ ही आप Whatsapp Business App Kya Hai की जानकारी भी जान सकते हैं|
Jio phone me whatsapp kaise chalaye in hindi
चलिए अब हम जानते हैं की किस तरह जिओ के फ़ोन में हम व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इस्तमाल कर सकते हैं | इसके लिए हमे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा , आइये जानते हैं कैसे :
- सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन को चालू करें और इंटरनेट को चालू करें |
- इसके बाद डिफ़ॉल्ट इंटरनेट ब्राउज़र को खोलें और इस लिंक पर जाएँ |
- उस पेज पर web.whatsapp.com यूआरएल डालें
- अब विंडोज के किसी भी वर्शन को सेलेक्ट करें और क्रोम ब्राउज़र को चुने |
- अब टेस्ट नाउ बटन पर क्लिक करें |
- अब आपको स्क्रीन पर एक QR कोड मिलेगा |
- अब एक स्मार्टफोन लीजिये जिस पर व्हाट्सएप्प इनस्टॉल हो ,और इस बात का ध्यान रखा जाए की अकाउंट आपका ही हो | उसे खोले और और whatsapp web ऑप्शन पर क्लिक करें |
- जैसे ही आप उस ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे कैमरा खुल जाएगा | अब QR कोड को स्कैन करें जो की जिओ फ़ोन स्क्रीन पर आये |
- अब आपका वही व्हाट्सएप्प अकाउंट जिओ फ़ोन पर खुलेगा |
- जब आप स्मार्टफोन के इंटरनेट को बंद करोगे आप तुरंत ही जिओ फ़ोन व्हाट्सएप्प से भी लोग्ड आउट हो जाएंगे |
जिओ फ़ोन पर व्हाट्सएप्प कैसे चलाये
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करना होगा |
- उसके पश्चात अपने फोन नंबर को डायल करें |
- जिसके बाद आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा |
- इस ओटीपी को दर्ज करें जिसके बाद अपना नाम सेट करें अब आप अपने फोन पर WhatsApp आसानी से चला सकते हैं|
आशा करते हैं ऊपर प्रदान की गई जानकारी आपके काम आई होगी इस प्रकार आप अपने जियो फोन में WhatsApp चला सकते हैं|
