Internet

Jio phone ke WhatsApp में password कैसे लगाएँ?

jio phone me app lock kaise lagaye

आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने Jio फोन में WhatsApp में पासवर्ड कैसे डालें । कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई दोस्त या फिर कोई घर का सदस्य हमारा फोन ले लेता है और उसमें हमारी पर्सनल चीज होती है, पर्सनल chat होती हैं जिसके लिए आपको अपने फोन में WhatsApp पर पासवर्ड लगाना जरूरी है, जिससे कोई आपकी पर्सनल मैसेज या फिर कोई डॉक्यूमेंट WhatsApp पर नहीं देख सकता ।चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपने WhatsApp पर पासवर्ड कैसे लगा सकते हैं |

आप अपने Jio फोन में WhatsApp में पासवर्ड कैसे लगा सकते हैं । अगर आप WhatsApp यूज करते हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है जानना कि आप अपने Jio फोन में पासवर्ड कैसे लगाएं । इसमें आपके पर्सनल मैसेज, फोटो, सब वीडियो, अन्य डाक्यूमेंट्स हो सकते हैं | तो आपके लिए पासवर्ड लगाना बहुत ज्यादा जरूरी है कि कोई आपके पर्सनल मैसेज या फोटोस ना देखें ।

पासवर्ड लगाने से हमारा फोन secure हो सकता है क्योंकि इसमें जरूर हमारी पर्सनल चीजें होती है और उसको सुरक्षित रखने के लिए यदि आप Jio फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप WhatsApp भी यूज़ करते होंगे तो चलिए जानते हैं कि आप अपने Jio फोन में WhatsApp पर पासवर्ड कैसे लगाएं ?

Whatsapp में password कैसे लगता है?

हम सब जानते हैं कि smartphones में बड़ी आसानी से WhatsApp पर लॉक लग सकता है लेकिन Jio फोन में लॉक लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है पर नामुमकिन नहीं । हम आपको बताएंगे कि आप अपने Jio फोन में WhatsApp में पासवर्ड कैसे लगा सकते हैं।

इसके लिए हमने आपको कुछ जरूरी जानकारियां दी हैं, उनको फॉलो करें । कभी-कभी हम ऑनलाइन कामों को WhatsApp की सहायता से पूरा करते हैं, यहां तक कि हम ज़रूरी डॉक्यूमेंट भी WhatsApp पर ही शेयर करते हैं और अन्य चीजें भी, जैसे videos, photos आदि।

इसलिए आपके लिए यह काफी ज्यादा जरूरी है कि आप अपने WhatsApp पर पासवर्ड जरूर लगाएं ताकि कोई हमारे पर्सनल messages या videos, images वगैरा और अन्य डॉक्युमेंट्स महत्वपूर्ण चीजें ना देखें तो अपने फोन को सिक्योर रखने के लिए अपने WhatsApp पर जरूर पासवर्ड लगा कर रखें ताकि हमारे सभी तरीके का डाटा सुरक्षित रहे |

Whatsapp में password लगाने का तरीका?

आप अपने Jio फोन में पासवर्ड कैसे लगाएं ? लगाने के लिए कोई भी स्पेशल फीचर ऐड नहीं किया गया है | और ना ही कोई विशेष तरीके का app । इसमें कोई WhatsApp पर लगाने के लिए कोई भी लॉक नहीं दिया गया है । आप अपने स्क्रीन लॉक की मदद से ही WhatsApp को सुरक्षित रख सकते हैं ।

आप अपने Jio फोन में स्क्रीन पासवर्ड के जरिए WhatsApp को सुरक्षित रख सकते हैं | जब तक आपके Jio फोन की स्क्रीन को अनलॉक नहीं करा जाएगा तब तक कोई भी आपका WhatsApp डाटा या फिर WhatsApp chats नहीं देख सकता । आप किस प्रकार से Jio फोन में अपने chats छुपा सकते हैं| इसके जरिए आपका WhatsApp भी सुरक्षित रहेगा |

WhatsApp में पासवर्ड कैसे डालें ?

Jio फोन में WhatsApp पर पासवर्ड लगाने के लिए दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और आसानी से अपने Jio मोबाइल फोन पर पासवर्ड लगाएं ताकि आपका फोन सिक्योर रहे और कोई आपका फोन चेक ना कर सके । आपको इसके लिए कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि Jio मोबाइल में पासवर्ड लगाने का सिस्टम पहले से ही मौजूद है जो कि स्क्रीन लॉक है । नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

Whatsapp में password डालने के steps

  • सबसे पहले आपको अपने Jio मोबाइल फोन के keypad लॉक को खोलना होगा । खोलने के बाद होम बटन दबाएं यानी बीच का बटन फिर उसके बाद सेटिंग पर जाएं ।
  • जिओ मोबाइल फोन में सेटिंग में जाने के बाद navigation बटन पर दो बार क्लिक करें और privacy and security पर जाएं । अगर आपका फोन हिंदी language में है तो इसमें आपको गोपनीयता और सुरक्षा ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा और नीचे आपका पासवर्ड लॉक के बारे में जानकारी दी हुई होगी ।
  • आपको स्क्रीन लॉक पर क्लिक करने के बाद owner off और owner on  के दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पासवर्ड सेट करने के लिए ऑन वाले ऑप्शन को चूस करें |
  • अब ऑन ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने 4 अंक का पासवर्ड लगाने के लिए लिखा होगा । अब आपको यहां अपने पसंद का कोई भी 4 अंक का पासवर्ड डालना होगा जो कि आपको आसानी से याद रहे और इसके नीचे आपको उन्हीं 4 अंक को लिखना होगा । अब ओपन ऊपर लिखे इसके बाद राइट साइड में दिए Jio वाले बटन को दबाकर पासवर्ड क्रिएट कर देना है |
  • इसके बाद आपके Jio मोबाइल फोन में पासवर्ड लग जाएगा । चेक करने के लिए आप अपने फोन में दोबारा से लॉक लगा दें और फिर दोबारा से थोड़ी देर के बाद चेक करें कि आपका पासवर्ड काम कर रहा है । आपसे पासवर्ड मांगेगा आप अपने 4 अंक का पासवर्ड सेट कर दे और आपका फोन खुल जाएगा |
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot