करवा चौथ 2019: करवा चौथ के दिन व्रत रखना एक महान अनुष्ठान है, जिसके दौरान एक विवाहित महिला पूरे दिन उपवास रखती है और अपने पति के कल्याण और लंबे जीवन के लिए भगवान गणेश की पूजा करती है। विशेषकर, यह कुछ भारतीय क्षेत्रों में विवाहित महिलाओं का त्योहार है; यह अविवाहित महिलाओं द्वारा अपने भावी पति के लिए भी उपवास रखने की परंपरा है।करवा चौथ का त्यौहार कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पूरे दिन का उपवास रखकर महिलाओं द्वारा हर साल बहुत खुशी से मनाया जाता है। यह भारत के लगभग सभी राज्यों में एक ही तिथि में मनाया जा रहा है। यह हर साल अक्टूबर या नवंबर के महीने में पूर्णिमा के चौथे दिन पड़ता है जिसका अर्थ हिंदू कैलेंडर के अनुसार पूर्णिमा है|
Karva chauth status in Hindi
karva chauth 2019 date in india calendar: इस वर्ष करवा चौथ 17 अक्टूबर को है|
करवाचौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है
पति के इंतज़ार में
सदा आँखें बिछाए रहती है
Click To Tweet
करवा चौथ का दिन हैं
तुम्हारी यादों से भरे है हम
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी
ये सोच के कई बार डरे है हम
Click To Tweet
karva chauth status download
जब तक न देखे चहेरा आप का
न सफल हो यह त्यौहार हमारा
आपके बिना अधुरा है जीवन हमारा
जल्दी आओ, दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
Click To Tweet
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं
Click To Tweet
karwa chauth status free download
सूरज ने पूछा हे फूलो से
आज तुम इतने खुश क्यों हो
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ
आज प्यारा सा करवा चौथ हे
Click To Tweet
दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना
Click To Tweet
karwa chauth quotes in hindi
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी
Click To Tweet
आज का दिन बड़ा ख़ास है
आप के आने की आस है
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है
आप नहीं बस आपका एहसास है
Click To Tweet
Karwa chauth status in punjabi
ਖ਼ੁਸ਼ੀ ਨਾਲ ਦਿਲ ਨੂੰ ਤਿਆਰ ਕਰੋ
ਗੱਮ ਤੋਂ ਮੁਕਤ
ਬਸ ਇੱਕ
ਮੈਨੂੰ ਪੂਰਾ ਜੀਵਨ ਪਿਆਰ ਕਰੋ
ਕਾਰਾ ਚੌਥ ਦੀ ਸ਼ੁਭ ਇੱਛਾਵਾਂ
Click To Tweet
ਤੁਸੀਂ ਖੁਸ਼ੀ ਅਤੇ ਗਮ ਵਿੱਚ ਹੋ
ਹਰ ਪਲ ਦੇ ਨਾਲ ਖੇਡੇਗਾ
ਇਕ ਸੱਤ ਜਨਮਾਂ ਦਾ ਜਨਮ ਹੋਇਆ
ਪਤੀ ਅਤੇ ਪਤਨੀ ਬਣ ਜਾਵੇਗਾ
ਕਰਵਾ ਚੌਥ ਦੀ ਖੁਸ਼ੀ ਦਾ ਜੋੜਾ
Click To Tweet
Karwa chauth status for whatsapp
आज मुजे आपका खास इंतजार है..
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.। हैप्पी करवा चौथ!
Click To Tweet
आया आज ये करवे का पावन त्योंहार
हर सुहागन के जीवन में लाये बहार
जब तक न निकले चाँद तू रातों में
ओ जानम तू बसा है साँसों में
Click To Tweet
First karwa chauth status
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
हैप्पी करवा चौथ!
Click To Tweet
लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे
Click To Tweet
Karwa chauth funny status in hindi
ऊपर हमने आपको Karva chauth status for whatsapp, करवा चौथ स्टेटस इन हिंदी, Karva chauth whatsapp status in hindi, status for wife, for husband, for husband in hindi, करवा चौथ स्पेशल स्टेटस, हैप्पी करवा चौथ स्टेटस, status 2 line, Karva chauth status, karwa chauth whatsapp status download, special whatsapp status download, आदि की जानकारी दी है जिसे आप अपने Husband, Wife, New girlfriend, boyfriend, पति, पत्नी , GF, BF, Hubby, Him/Her, Best Friend, Lover के लिए कुछ बेस्ट, Best, Special, Romantic, Latest, Loving, Cute शायरियां Shayari, Status, Messages, Status, Quotes, Wishes, जानना चाहते है तो यहाँ से जान सकते है व इन्हे Facebook, Whatsapp व Instagram जैसी सोशल वेबसाइट पर शेयर भी कर सकते है|
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी ।
हैप्पी करवा चौथ!
Click To Tweet
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
हैप्पी करवा चौथ!
Click To Tweet
Happy karwa chauth status in hindi
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है॥ ।
हैप्पी करवा चौथ!
Click To Tweet
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
Click To Tweet
Karwa chauth status in english
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Click To Tweet
आपका साथ मुझे
जीवनभर मिले
हर सुख-दुःख में
आप सदा मेरे संग रहे
करवा चौथ की शुभकामनाएं
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Click To Tweet
Karwa chauth status for facebook
चाँद की पूजा करके करती हूँ में तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा
करवा चौथ की बधाई
Click To Tweet
ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं
Click To Tweet
