करवा चौथ 2019: विशेषकर, यह कुछ भारतीय क्षेत्रों में विवाहित महिलाओं का त्योहार है; यह अविवाहित महिलाओं द्वारा अपने भावी पति के लिए भी उपवास रखने की परंपरा है। करवा चौथ के दिन व्रत रखना एक महान अनुष्ठान है, जिसके दौरान एक विवाहित महिला पूरे दिन उपवास रखती है और अपने पति के कल्याण और लंबे जीवन के लिए भगवान गणेश की पूजा करती है।यह भारत के लगभग सभी राज्यों में एक ही तिथि में मनाया जा रहा है। करवा चौथ का त्यौहार कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पूरे दिन का उपवास रखकर महिलाओं द्वारा हर साल बहुत खुशी से मनाया जाता है। यह हर साल अक्टूबर या नवंबर के महीने में पूर्णिमा के चौथे दिन पड़ता है जिसका अर्थ हिंदू कैलेंडर के अनुसार पूर्णिमा है|
करवा चौथ शुभकामनाएं
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ.. तुझे लग जाये मेरी भी उमर, गम रहे हर पल तुझसे जुदा..। हैप्पी करवा चौथ! Click To Tweet लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे Click To TweetKarwa chauth wishes for husband/wife
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है.. क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने.. जीवन को नया रंग दिया है॥ । हैप्पी करवा चौथ! Click To Tweet मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है, माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है, गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।। हैप्पी करवा चौथ! Click To Tweetकरवा चौथ लव शायरी
आज मुजे आपका खास इंतजार है.. करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है.. आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है.. जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.। हैप्पी करवा चौथ! Click To Tweet आया आज ये करवे का पावन त्योंहार हर सुहागन के जीवन में लाये बहार जब तक न निकले चाँद तू रातों में ओ जानम तू बसा है साँसों में Click To TweetKarwa chauth shayari for boyfriend/girlfriend
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना तुम और मैं कभी रूठे ना हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे Click To Tweet अब तो आ ही गया चाँद सनम तुम भी आ जाओ बनकर धढकन सीने में मेरे ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ Click To TweetKarwa chauth wishes images
Karwa chauth shayari for wife in hindi
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये करवा चौथ है बहुत सुहाना गर मैं रुठुं तो तुम मानना दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे , प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे , प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी , ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे। ।… Click To Tweet मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना, मेरी gf ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना. Click To Tweetकरवा चौथ विशेस
करवा चौथ का ये त्यौहार, आये और लाये खुशियाँ हज़ार, यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाये ये त्यौहार, सलामत रहें आप और आपका परिवार। Click To Tweet आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें, युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये, कि आप दोनों की खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे! शुभ करवा चौथ! Click To Tweetकरवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत Click To Tweet आज का दिन है नाम तुम्हारे जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे है इंतज़ार आपका बेसब्री से रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में Click To TweetKarwa chauth wishes for hubby
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए.,हम तो बैठे है आपके इंतजार में. आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए। हैप्पी करवा चौथ! Click To Tweet अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये , माथे पर अपने सिन्दूर लगाए , निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में , रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे Click To TweetKarva chauth shayari in punjabi
ਖ਼ੁਸ਼ੀ ਨਾਲ ਦਿਲ ਨੂੰ ਤਿਆਰ ਕਰੋ ਗੱਮ ਤੋਂ ਮੁਕਤ ਬਸ ਇੱਕ ਮੈਨੂੰ ਪੂਰਾ ਜੀਵਨ ਪਿਆਰ ਕਰੋ ਕਾਰਾ ਚੌਥ ਦੀ ਸ਼ੁਭ ਇੱਛਾਵਾਂ Click To Tweet ਤੁਸੀਂ ਖੁਸ਼ੀ ਅਤੇ ਗਮ ਵਿੱਚ ਹੋ ਹਰ ਪਲ ਦੇ ਨਾਲ ਖੇਡੇਗਾ ਇਕ ਸੱਤ ਜਨਮਾਂ ਦਾ ਜਨਮ ਹੋਇਆ ਪਤੀ ਅਤੇ ਪਤਨੀ ਬਣ ਜਾਵੇਗਾ ਕਰਵਾ ਚੌਥ ਦੀ ਖੁਸ਼ੀ ਦਾ ਜੋੜਾ Click To TweetKarwa chauth wishing msg
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी Click To Tweet करवा चौथ आया है खुशियाँ हज़ार लाया है हर सुहागन ने चाँद से थोडा सा रूप चुराया है Click To Tweetसुहागन शायरी
ऊपर हमने आपको Karwa chauth wishes in hindi, wishes in hindi, 2019 wishes, wishes for husband in hindi, Happy karwa chauth wishes to wife, best wishes in hindi, wishes for whatsapp, Happy karwa chauth wishes in punjabi , Karwa chauth ki shayari, करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड, Karwa chauth shayari for husband, करवा चौथ शायरी पत्नी के लिए, Karva chauth shayari in hindi, करवा चौथ की शायरी, Karwa chauth shayari in hindi, shayari image, करवा चौथ स्पेशल शायरी, शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी, पर पत्नी के लिए शायरी, फनी शायरी ,सुहागन शायरी, आदि की जानकरी दी है जिसे आप अपने Husband, Wife, New girlfriend, boyfriend, पति, पत्नी , GF, BF, Hubby, Him/Her, Best Friend, Lover के लिए कुछ बेस्ट, Best, Special, Romantic, Latest, Loving, Cute शायरियां Shayari, Status, Messages, Status, Quotes, Wishes, जानना चाहते है तो यहाँ से जान सकते है व इन्हे Facebook, Whatsapp व Instagram जैसी सोशल वेबसाइट पर शेयर भी कर सकते है|
